herzindagi
Ranbir And Alia Favorite Destination

रणबीर-आलिया के लिए क्यों खास है मसाई मारा और कहां है यह जगह, जानें

अगर आप भी जानना चाहते हैं कि रणबीर और अलिया के लिए क्यों खास है मसाई मारा तो इस आर्टिकल को ज़रूर पढ़ें।
Editorial
Updated:- 2022-07-18, 17:03 IST

बॉलीवुड सेलिब्रिटीज जिस तरह अपने काम को लेकर सक्रिय रहते हैं ठीक उसी तरह समय-समय पर घूमने का भी शौक रखते हैं। कोई थाईलैंड घूमने के लिए जाता है तो कोई मालदीव, लंदन और दुबई आदि देशों में भी घूमने के लिए जाते रहते हैं। सिर्फ अशियान देश या यूरोपियन देश में ही नहीं बल्कि अफ़्रीकी देश में भी बॉलीवुड सेलिब्रिटीज घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं।

हाल में ही रणबीर कपूर ने एक शो में जिक्र किया था कि 'मसाई मारा घूमना मेरे लिए बेहद अच्छा रहा था। आपको बता दें कि वो अलिया के साथ घूमने गए थे'। शो के दौरान उन्होंने कहा कि 'मसाई मारा की ट्रिप बेहद ही मज़ेदार थी और ऐसा लग रहा था कि आप एक एलियन की तरह घूम रहे हैं, क्योंकि वहां पर न ही इंटरनेट की सुविधा है और न ही टीवी देखने की कोई सुविधा है'। ऐसे में अगर आप जाना चाहते हैं कि क्या है मसाई मारा और किस देश में है तो आपको भी इस लेख को ज़रूर पढ़ना चाहिए। आइए जानते हैं।

कहां है मसाई मारा?

maasai mara location

Image credit:Maasai_Mara

आपको बता दें कि मसाई मारा एक वाइल्ड लाइफ फॉरेस्ट है। यह सैंक्चुअरी केन्या और तंजानिया की रिजर्व रिफ्ट घाटी के सेरेनेगी के मैदानों में मौजूद है। कहा जाता है कि मसाई मारा को साल 1961 के आसपास वन्यजीव की रक्षा के लिए स्थापित किया गया था।आपको बता दें कि मासाई मारा नेशनल रिजर्व अफ्रीका में सबसे अधिक देखी जाने वाली और प्रसिद्ध वन्यजीव संरक्षण क्षेत्रों में से एक है। यहां सिर्फ भारत से ही नहीं बल्कि अन्य देश के सैलानी भी घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं।

इसे भी पढ़ें:मशोबरा हिल स्टेशन : 1 दिन की छुट्टी लेकर 5 दिन घूमने का लुत्फ़ उठाएं, ऐसे करें प्लान

क्या खास है मसाई मारा में?

maasai mara details in hindi

Image credit:Maasai_Mara

लगभग 580 वर्ग मिल में मौजूद है जंगल एक नहीं बल्कि कई कारणों की वजह से विश्व के अलग-अलग देशों में फेमस है। इस जंगल में आपको वो दुर्लभ जानवर दिखाई देंगे जो शायद आपने आज तक नहीं देखा होगा। यहां ज़ेबरा, तेंदुआ, हाथी, केप भैंस, काले और सफेद गैंडे आम लोगों की तरह घूमते रहते हैं। दरियाई घोड़ा और मगरमच्छ तो आपको हर एक किलोमीटर पर पानी में तैरते हुए दिखाई देंगे।(मालदीव्स घूमने के लिए ऐसे बनाएं बजट)

झुंड में करते हैं शिकार

why is famous maasai mara

Image credit:Maasai_Mara

आपको बता दें कि इस जंगल में एक साथ 10-15 शेर झुंड में घूमने या शिकार करने के लिए निकलते हैं। इसके अलावा मसाई मारा में एक साथ 10-15 जंगली कुत्ते शिकार के लिए निकलते हैं। इसके अलावा दर्जन से अधिक हिरण, दर्जन से अधिक जिराफ और दर्जन से अधिक अन्य जानवर साथ में निकलते हैं। यहां सिर्फ विलुप्त जानवर ही नहीं बल्कि पक्षियां भी दिखाई देंगी।(फेमस बटरफ्लाई फॉरेस्ट)

इसे भी पढ़ें:थके हुए यात्रियों के लिए रेलवे और एयरपोर्ट का शानदार तोहफा, पढ़ें पूरी खबर

पर्यटकों के लिए क्यों है खास?

know about maasai mara

कीनिया में मौजूद यह जंगल पर्यटकों के लिए बेहद ही खास है। जी हां, यहां जो भी सैलानी घूमने के लिए पहुंचता है तो जंगल सफारी के लिए ज़रूर निकलता है। कहा जाता है कि यात्रा में कार द्वारा कम से कम 6 घंटे लगते हैं, क्योंकि सड़के काफी खराब होती है। इसके अलावा यह भी कहा जाता है कि मसाई मारा रिजर्व के अंदर और बाहर रहने के लिए कई स्थान भी है। यहां आप स्थानीय परंपरा से भी रूबरू हो सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@insta,Maasai_Mara)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।