Gauri Khan Spain Vacation: गौरी खान की स्पेन की ट्रैवल डायरी है बेहद दिलचस्प, देखिए उनकी खूबसूरत तस्वीरें

शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान का स्पेन घूमने का एक्सपीरियंस रहा बेहद दिलचस्प। देखिए उनकी यात्रा की शानदार तस्वीरें।

 
gauri khan on spain vacation main

शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान एक जानी-मानी इंटीरियर डिजाइनर हैं। बॉलीवुड के चर्चित सेलेब्स जैकलीन फर्नांडिस, रणबीर कपूर, करण जौहर, वरुण धवन से लेकर नीता अंबानी के घर एंटीलिया में भी गौरी खान अपनी क्रिएटिविटी दिखा चुकी हैं। गौरा खान के लिए इंटीरियर डिजाइनिंग सिर्फ उनकी काम भर नहीं है, बल्कि वे इसी पूरी तरह से एंजॉय करती हैं और इसके लिए पैशनेट भी हैं। जब काम के सिलसिले में उनका स्पेन जाना हुआ तो उन्होंने यहां की गलियों से लेकर कई एक्जॉटिक लोकेशन्स पर गौरी खान ने अपनी तस्वीरें क्लिक कराईं। गौरी खान ने अपने स्पेन यात्रा की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कीं और इसके साथ उन्होंने लिखा, 'स्पेन के डिजाइन और यहां का आर्कीटेक्चर इंस्पायर करता है। इसमें नए और पुराने का अद्भुत संगम है, जो अलग तरह का आकर्षण पैदा करता है।'

shahrukh khan wife gauri khan inside

इसे जरूर पढ़ें: शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने जैकलीन फर्नांडीस के घर को दे दिया बेहतरीन लुक

स्पेन में गौरी खान ने की एक्जॉटिक लोकेशन्स की सैर

गौरी खान ने यहां अपने प्रोजेक्ट पर काम करने के साथ-साथ खूबसूरत लोकेशन्स की सैर की और अपनी विजिट का पूरा मजा लिया। स्पेन में घूमने और एक्सपीरियंस करने के लिए इतना कुछ है कि महिलाओं को उसका एक्सपीरियंस करने के लिए वक्त कम पड़ जाता है। अगर आप भी गौरी खान की तरह स्पेन घूमने की प्लानिंग कर रही हैं तो आइए जान लेते हैं कि स्पेन में किन चीजों को आपको कतई मिस नहीं करना चाहिए।

gauri khan interior designer inside

इसे जरूर पढ़ें:शाहरुख खान को सालों तक गौरी ने सेल्फी पोस्ट करने की आखिर क्यों नहीं दी इजाजत?

फ्लेमेंको शो का मजा लें

फ्लेमेंको यहां की ट्रडीशनल आर्ट फॉर्म है, जिसके शोज यहां आज भी आयोजित किए जाते हैं। इसके साथ ऑर्केस्ट्रा की धुनें चलती रहती हैं। यहां की शादियों में या फिर यहां की बार में सबसे बढ़िया फ्लमेंको एंजॉय किया जा सकता है।

gauri khan in spain inside

देखने लायक है Antoní Gaudí का आर्कीटेक्चर

Antoní Gaudí का आर्कीटेक्चर फेमस है और अपने आप में काफी अनूठा है। इसके अलावा यहां La Sagrada Família, Parc Güell का आर्कीटेक्चर भी आपको काफी खूबसूरत लगेगा। यहां के अलग तरह के एंबियंस में आप काफी एंजॉय करेंगी

बुलफाइट का मजा लीजिए

हालांकि आज के समय में एनिमल राइट्स को लेकर लोग काफी ज्यादा सजग हो चुके हैं, इसीलिए यहां बुल फाइटिंग पहले के समय की तरह पॉपुलर नहीं है, लेकिन फिर भी यह स्पेन के इतिहास का एक अभिन्न अंग रहा है। यहां रोंडा और Seville में बुलफाइटिंग पुराने जमाने से फेमस रही है, लेकिन आज के समय में मैड्रिड में इसके सबसे ज्यादा समर्थक पाए जाते हैं।

Seville शहर की सैर

Seville शहर की इमारतें और यहां के कैथेड्रल की खूबसूरती देखते ही बनती है। यहां के गिराल्डा टावर, आलसजार कैसल और Plaza de España जैसी जगहों की सैर करके आप स्पेन के समृद्ध इतिहास के बारे में रोचक जानकारी हासिल कर सकती हैं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP