जैकलीन फर्नांडिस अपनी फिटनेस और गुड लुक्स की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहती हैं और अब उनके अपार्टमेंट की भी चर्चा हो रही है। और इसकी वजह है उनके घर का इंटीरियर डेकोरेशन। उनके घर को नई तरीके से सजाया है शाहरुख खान की पत्नी और सेलेब्रिटी इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान ने।
रणबीर कपूर, करण जौहर, वरुण धवन और कई दूसरे सेलेब्स का घर सजाने के बाद अब गौरी खान ने 'रेस थ्री' की एक्ट्रेस जैकलीन का घर सजाया। इसकी तस्वीरें गौरी खान ने अपने इंस्टाग्राम से शेयर की हैं।
इन तस्वीरों के साथ गौरी खान ने लिखा, '@jacquelinef143 आपके साथ काम करके बहुत मजा आया। आप बहुत वाइब्रेंट और पॉजिटिव एनर्जी की मलिका हैं।'
एक तस्वीर में गौरी खान जैकलीन के साथ पोज करते हुए भी नजर आ रही थीं। जैकलीन अपने घर के रीडेकोरेशन से इतनी खुश थीं कि उसकी खुशी उनके चेहरे पर भी नजर आ रही थी। वहीं गौरी को अपना काम अच्छे से हो जाने का संतोष था।
गौरी खान ने यह भी लिखा, 'अलग-अलग आउटफिट्स के साथ जूते, बैग, स्कार्फ, बेल्ट आदि इस्तेमाल करने से हमारा लुक बहुत बदल जाता है। इसी तरह हम कुशन्स, वॉलपेपर, फंकी आर्ट वर्क से भी अपने घर का मेकओवर कर सकते हैं। ये बदलाव काफी अहम होते हैं और इनके बाद घर पूरी तरह से बदला हुआ और खूबसूरत नजर आता है।'
एक तस्वीर में जैकलीन हाथ में किताब लेकर पोज करती हुई नजर आ रही थीं। यानी जैकलीन पढ़ने का शौक रखती हैं और इसीलिए गौरी ने उन्हें सुकून से पढ़ने के लिए यह रीडिंग स्पॉट दिया।
जैकलीन फर्नांडिस का यह अपार्टमेंट रीडेकोरेशन के बाद कंफर्टेबल और खूबसूरत लुक दे रहा है। इससे पहले कंगना भी अपने मुंबई वाले घर को रीडेकोरेट कराने को लेकर चर्चा में आई थीं। उनके घर को रिचा बहल ने नया लुक दिया था।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।