शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने जैकलीन फर्नांडीस के घर को दे दिया बेहतरीन लुक

इन दिनों जैकलीन फर्नांडिस अपने घर के नया लुक से काफी खुश हैं। गौरी खान ने उनके घर को इस अंदाज में रीडेकोरेट किया कि अब वह पहले से कहीं ज्यादा खूबसूरत और कोजी नजर आ रहा है।

GAURI KHAN main

जैकलीन फर्नांडिस अपनी फिटनेस और गुड लुक्स की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहती हैं और अब उनके अपार्टमेंट की भी चर्चा हो रही है। और इसकी वजह है उनके घर का इंटीरियर डेकोरेशन। उनके घर को नई तरीके से सजाया है शाहरुख खान की पत्नी और सेलेब्रिटी इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान ने।

GAURI KHAN inside

रणबीर कपूर, करण जौहर, वरुण धवन और कई दूसरे सेलेब्स का घर सजाने के बाद अब गौरी खान ने 'रेस थ्री' की एक्ट्रेस जैकलीन का घर सजाया। इसकी तस्वीरें गौरी खान ने अपने इंस्टाग्राम से शेयर की हैं।

GAURI KHAN inside

इन तस्वीरों के साथ गौरी खान ने लिखा, '@jacquelinef143 आपके साथ काम करके बहुत मजा आया। आप बहुत वाइब्रेंट और पॉजिटिव एनर्जी की मलिका हैं।'

GAURI KHAN inside

एक तस्वीर में गौरी खान जैकलीन के साथ पोज करते हुए भी नजर आ रही थीं। जैकलीन अपने घर के रीडेकोरेशन से इतनी खुश थीं कि उसकी खुशी उनके चेहरे पर भी नजर आ रही थी। वहीं गौरी को अपना काम अच्छे से हो जाने का संतोष था।

गौरी खान ने यह भी लिखा, 'अलग-अलग आउटफिट्स के साथ जूते, बैग, स्कार्फ, बेल्ट आदि इस्तेमाल करने से हमारा लुक बहुत बदल जाता है। इसी तरह हम कुशन्स, वॉलपेपर, फंकी आर्ट वर्क से भी अपने घर का मेकओवर कर सकते हैं। ये बदलाव काफी अहम होते हैं और इनके बाद घर पूरी तरह से बदला हुआ और खूबसूरत नजर आता है।'

GAURI KHAN inside

एक तस्वीर में जैकलीन हाथ में किताब लेकर पोज करती हुई नजर आ रही थीं। यानी जैकलीन पढ़ने का शौक रखती हैं और इसीलिए गौरी ने उन्हें सुकून से पढ़ने के लिए यह रीडिंग स्पॉट दिया।

GAURI KHAN inside

जैकलीन फर्नांडिस का यह अपार्टमेंट रीडेकोरेशन के बाद कंफर्टेबल और खूबसूरत लुक दे रहा है। इससे पहले कंगना भी अपने मुंबई वाले घर को रीडेकोरेट कराने को लेकर चर्चा में आई थीं। उनके घर को रिचा बहल ने नया लुक दिया था।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP