डांस शो ‘दिल दोस्ती डांस’ की सिम्मी मल्होत्रा यानि एक्ट्रेस समेंथा फर्नांडिस का मानना है कि मुंबई बहुत ही ओवररेटेड सिटी है। यहाँ का ट्रैफिक और यहाँ की बारिश आपका अच्छा ख़ासा मूड ख़राब कर सकती है। ट्रेवलिंग की शौक़ीन समेंथा को बीचेज़ बहुत पसंद है और बीच हॉलिडेज़ के लिए वो हमेशा तैयार रहती हैं। इसके अलावा समेंथा ने हमें यह भी बताया कि उनका सपना है कि वो कभी सोलो ट्रिप प्लान कर पाएं। फेवरेट डेस्टिनेशन से लेकर समेंथा ने हमें अपनी एक इंट्रेस्टिंग ट्रेवल स्टोरी भी बताई, आइये जानते हैं।
समेंथा कहती हैं कि वो मुंबई तो रहती हैं मगर इसकी वजह सिर्फ उनका काम है। वो समय मिलते ही यहाँ से दूर चले जाना चाहती हैं। अपने रूटीन से बहुत जल्दी बोर हो जाने वाली समेंथा मालदीव्स और फिगी आयलैंड जाना चाहती हैं। उन्हें नए लोगों से मिलना बहुत पसंद हैं, समुन्द्र किनारे बैठ कर वो घंटो बातें कर सकती हैं। क्यूंकि मुंबई से सबसे पास और अच्छा बीच गोवा में ही हैं इसलिए वो गोवा बहुत बार गईं हैं।
समेंथा कहती हैं कि वो कई बार गोवा के बीचेज़ पर रात भर बैठी हैं। और वो फ्लाइट्स या रोड ट्रिप पसंद नहीं करती, उन्हें ट्रेन से जाना पसंद है। गोवा भी वो ट्रेन से ही जाती हैं। क्यूंकि वो बीच का मज़ा ले सके इसलिए उन्हें विंटर्स से ज्यादा summers पसंद है।
समेंथा ने कहा कि जब मैं पहली बार गोवा गई थीं तो वो एक Unplanned ट्रिप था। अपने कुछ दोस्तों के साथ मैं बस दो दिनों के कपड़े लेकर निकल गई थी। हमें नहीं पता था कि हम गोवा में कहाँ जाने वाले हैं, कहाँ रुकने वाले हैं। तो जब हम गोवा पहुँचने वाले थे तो हमने इन्टरनेट पर ढूँढा कि साउथ गोवा में कौनसे अच्छे बीचेज़ हैं। तो बहुत सारी सर्च लिस्ट के बाद हमें एक अलग सा बीच दिखा ‘Grandmother’s Hole’ यह बीच बहुत ही खूबसूरत था और Un-explored जगह को explore करने में बहुत मज़ा आया।
Read more : अगर आपको पहाड़ों में जाना पसंद हैं तो जाने से पहले अपने दिल की भी सुन लें
समेंथा ने बताया कि वो जब भी ऐसे क्विक बैग पैक करती हैं तो दो दिनों के कपड़ों के अलावा अपनी हैट, सनग्लासेज़ और toiletry किट सबसे पहले बैग में डालती हैं। उन्हें घूमने का इतना शौक है कि वो कई बार अपने शो के मेकर्स से लड़कर हॉलिडे पर गई हैं।
Image Courtesy : Instagram (@samenthaf)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।