herzindagi
rules to follow while jungle safari

जंगल सफारी पर जा रहे हैं तो इन गलतियों को करने से आप भी बचें

अगर आप भी जंगल सफारी पर जाने वाले हैं तो कुछ नियम और कानून के बारे में आपको ज़रूर पढ़ लेना चाहिए।
Editorial
Updated:- 2022-12-04, 11:00 IST

अगर भारत को जंगल सफारी का वाला एक बेहतरीन देश बोला जाए तो कई गलत बात नहीं होगा। पूर्व-भारत से लेकर पश्चिम-भारत और उत्तर-भारत से लेकर दक्षिण भारत तक ऐसे कई राष्ट्रीय उद्यान या वाइल्ड लाइफ सेंचुरी हैं जहां हर रोज हजारों देशी और विदेशी सैलानी घूमने के लिए पहुंचते हैं।

हम और आप भी भारत में मौजूद वाइल्ड लाइफ सेंचुरी जैसे-रणथंभौर नेशनल पार्क, गिर नेशनल पार्क, पीलीभीत टाइगर रिज़र्व या फिर कान्हा टाइगर रिज़र्व जैसे जगहों पर ज़रूर घूमने जाना चाहेंगे।

लेकिन अगर आपसे यह सवाल किया जाए कि जंगल सफारी के दौरान आपको किन बातों पर ध्यान देने की ज़रूरत है तो फिर आपका जवाब क्या हो सकता है?

इस लेख में हम आपको जंगल सफारी के कुछ नियम और कानून के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप भी कुछ गलतियां करने से बच सकते हैं। आइए जानते हैं।

जंगल के अनुसार होने चाहिए कपड़े

jungle safari rules in hindi

शायद आपको यह थोड़ा अजीब लग सकता है, लेकिन अगर आप जंगल सफारी पर जाते हैं तो सबसे पहले आपके कपड़े पर ध्यान दिया जाता है। अगर जंगल सफारी यात्रा में आपने अधिक कलरफुल ड्रेस पहन रखा है तो आपको यात्रा के लिए रोका जा सकता है।

जी हां, जंगल सफारी को लेकर यह नियम है कि किसी भी यात्री को वातावरण के अनुसार यानी ग्रीन, ब्राउन जैसे रंग के कपड़े पहनकर जाना सही माना जाता है। ऐसे में आप जंगल के वातावरण के अनुसार ही कपड़े पहनकर जंगल सफारी के लिए निकलें।

इसे भी पढ़ें:ये है भारत की सबसे धीमी ट्रेन, इससे जल्दी साइकिल से पहुंच जाएंगे आप

सफारी गाड़ी को लेकर नियम

Jungle safari and camping Guidelines

यह हम सभी जानते हैं कि जंगल सफारी के लिए गाड़ी की ज़रूरत पड़ती ही पड़ती है। हालांकि, पर्सनल गाड़ी से जंगल के अंदर नहीं जा सकते हैं। इसके लिए पार्क द्वारा गाड़ी दी जाती है।

सफारी के दौरान गाड़ी से बाहर निकलना किसी भी यात्री के लिए अनुमति नहीं होती है। कई लोग जानवर की तस्वीर लेने के लिए गाड़ी से नीचे उतर जाते हैं। ऐसे में आप बिना अनुमति के गाड़ी से न उतरे। सफारी के लिए अधिकतर खुली गाड़ी का इस्तेमाल होता है ऐसे में बिना परमिशन गाड़ी से बाहर न निकलें।(राजस्थान में जंगल सफारी)

इक्विपमेंट को लेकर नियम

jungle safari guidelines in india

किसी भी यात्रा या जंगल सफारी के लिए जाते हैं तो हम और आप साथ में कैमरा लेका ज़रूर जाते हैं। वैसे जंगल सफारी के लिए कैमरा लेकर जा सकते हैं और तस्वीर भी ले सकते हैं, लेकिन फ्लैश फोटोग्राफी करने की अनुमति नहीं होती है।

आप मोबाइल का कैमरा के साथ-साथ मोबाइल का फ्लैश ऑन करके भी फोटो नहीं खींच सकते हैं। जंगल सफारी के दौरान अगर आप किसी भी तरह का हथियार लेकर जाते हैं तो जुर्माना भी लग सकता है।

इसे भी पढ़ें:सर्दियों में उठाना चाहते हैं जंगल सफारी का मजा, तो घूमने जाएं भारत की इन प्रसिद्ध जगहों पर


आइडेंटिटी कार्ड साथ में रखना होता है ज़रूरी

Wildlife Safari Guide

जी हां, जंगल सफारी पर निकलने से पहले सबसे ज़रूरी किसी बात पर ध्यान देने की ज़रूरत है तो वो है अपने साथ आइडेंटिटी कार्ड लेकर ज़रूर चलें। अगर आपके पास किसी भी तरह का आइडेंटिटी कार्ड नहीं है तो जंगल सफारी के लिए आपको रोका जा सकता है। इसके लिए आप आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि आइडेंटिटी कार्ड कैरी कर सकते हैं।

इन बातों का भी ध्यान रखें

  • अगर साथ में छोटे बच्चे से जा रहे हैं तो हर समय उनके साथ रहने की ज़रूरत है।
  • जंगल सफारी के दौरान जोर-जोर से चिल्लाने की अनुमति नहीं होती है। ऐसे में किसी जानवर को देखकर चिल्लाने की गलती न करें।
  • किसी भी जानवर को देखने पर उसे उंगली यानी नक़ल करने या भड़काने की गलती न करें।
  • जंगल सफारी के दौरान किसी भी व्यक्ति से सर्तक रहने की ज़रूरत है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। लेख के अंत में कमेंट सेक्शन में आप भी ज़रूर कमेंट करें।

Image Credit:(@sutterstocks,indiathrills)

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।