herzindagi
wildlife jungle safari in rajasthan

राजस्थान की इन जगहों पर उठाएं जंगल सफारी का मजा

अगर आप राजस्थान में जंगल सफारी का मजा उठाना चाहती हैं तो आपको इन जगहों को जरूर एक्सप्लोर करना चाहिए।
Editorial
Updated:- 2022-08-16, 15:26 IST

जब राजस्थान घूमने की बात आती है तो लोग महलों व एतिहासिक समृद्धता का जिक्र करते हैं। हालांकि, यहां की प्राकृतिक खूबसूरती और वन्य जीवन भी प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है। हर जगह इतनी विविधता है और राज्य के हर कोने में बहुत ही अनोखे अनुभव छिपे हैं। राजस्थान में सफ़ारी लेना यहां करने लायक सबसे बेहतरीन चीजों में से एक है।

राजस्थान में वाइल्डलाइफ सफारी सुनते ही आपके दिमाग में रणथंभौर के दहाड़ते बाघों की तस्वीरें आ जाएंगी। राजस्थान में कई तरह की रॉयल सफारी हैं। सामान्य कार सफारी और जीप सफारी हैं। साथ ही, अधिक विदेशी ऊंट सफारी, घोड़ा सफारी और हाथी सफारी भी हैं, जिसका आनंद उठाया जा सकता है।

इन सफारी का आनंद लेते हुए आप राजस्थान के रेगिस्तान का पता लगा सकते हैं या वन्यजीव अभयारण्यों के घने जंगलों की सुंदरता में खुद को पूरी तरह से खो सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बता रहे हैं, जहां पर आप जंगल सफारी का आनंद ले सकती हैं-

रणथंभौर नेशनल पार्क में करें जंगल सफारी

ranthambore national park

रणथंभौर भारत में प्रमुख वन्यजीव सफारी डेस्टिनेशन में से एक है और यह राजस्थान के सबसे बड़े नेशनल पार्क में से एक है, जहां जंगली जानवरों को उनके प्राकृतिक आवास में देखा जा सकता है। यह नेशनल पार्क राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में स्थित है और उन लोगों के लिए एक बेहतरीन जगह है, जो राजसी रॉयल बंगाल टाइगर्स को करीब से देखना चाहते हैं।

घने जंगल में एक बाघ सफारी प्रकृति प्रेमियों को अत्यधिक आनंद प्रदान करेगी क्योंकि आप बाघ के अलावा अन्य जानवरों और पौधों की प्रजातियों को भी देख सकते हैं। यह नेशनल पार्क अन्य जानवरों की प्रजातियों जैसे भालू, चीतल, लकड़बग्घा, जंगली सूअर, सांभर, नीलगाय और तेंदुओं का घर भी है।

इसे जरूर पढ़ें-राजस्थान की 10 सबसे फेमस ऐतिहासिक जगहों की झलक आप भी देखें इन तस्वीरों में

मुकुंदरा टाइगर रिजर्व में करें जंगल सफारी

यदि आप भारत में बाघों को देखना चाहते हैं, तो मुकुंदरा टाइगर रिजर्व राजस्थान की सबसे अच्छी जगहों में से एक है। कोटा के पास स्थित यह घने जंगल 759 वर्ग किमी के क्षेत्र में फैला हुआ है, और इसमें लगभग 50 बाघ हैं। यह रिजर्व अन्य जानवरों की प्रजातियों जैसे चिंकारा, तेंदुआ और भेड़िये का भी घर है। यह राजस्थान राज्य का तीसरा सबसे बड़ा रिजर्व है और यहां पर घूमने का अपना अलग ही आनंद आता है।

सरिस्का टाइगर रिजर्व में करें जंगल सफारी

sariska national park

सरिस्का टाइगर रिजर्व राजस्थान में सबसे महत्वपूर्ण जंगल सफारी नेशनल पार्क(कंचनजंगा नेशनल पार्क) में से एक है। यहां पर विभिन्न जानवरों की प्रजातियों के साथ-साथ रॉयल बंगाल टाइगर्स को देखने का मौका भी आपको मिलेगा। सरिस्का टाइगर रिजर्व में जंगली सूअर, तेंदुए, चार सींग वाले मृग, रीसस बंदर, खरगोश, चिंकारा, चौसिंघा, नीलगाय, सांभर, धारीदार लकड़बग्घा जैसी अन्य प्रजातियों को देखने का अवसर मिलेगा।

वहीं, अगर बर्डवॉचिंग में आपकी रुचि है, तो आपको सरिस्का टाइगर रिजर्व में आप पक्षियों की दुर्लभ प्रजातियां भी देख सकते हैं जैसे क्रेस्टेड सर्पेंट ईगल, ट्री पाई, सैंडग्राउज़, गोल्डन बैक्ड कठफोड़वा और बुश बटेर आदि।

डेजर्ट नेशनल सैन्चुरी

20 प्रतिशत रेत के टीलों से युक्त यह मरुस्थलीय नेशनल सैन्चुरी राजस्थान में देखने लायक जगहों में से एक है। वास्तव में, इसे 3162 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैले देश के सबसे बड़े राष्ट्रीय उद्यानों में से एक भी कहा जाता है। डेजर्ट नेशनल सैन्चुरी में एक वन्यजीव सफारी आपको लुप्तप्राय ग्रेट इंडियन बस्टर्ड, केस्ट्रेल, सैंडग्राउज़, लैगर फाल्कन्स, गिद्ध, हैरियर और चील जैसे टैनी, स्पॉटेड, शॉर्ट टोड जैसी विभिन्न प्रजातियों को देखने का अवसर देगी। इसमें चिंकारा, हाथी, काले हिरण, भेड़िये, बंगाल लोमड़ी, रेगिस्तानी बिल्लियाँ और रेगिस्तानी लोमड़ियों जैसी अन्य प्रजातियों का भी प्रभावशाली संग्रह है। आप यहां पर जीप सफारी का आनंद लें।

इसे जरूर पढ़ें-इन जगहों पर घूमे बिना जयपुर का ट्रिप नहीं होगा पूरा

तो अब आप जब भी राजस्थान जाएं तो इन जगहों पर जंगल सफारी का आनंद लेना ना भूलें। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- visittnt, exoticsariska, ranthambhorenationalpark

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।