शादी एक ऐसा मौका होता है। जब एक इंसान को ऐसा लगता है कि वो अपनी सभी ख्वाहिशों को पूरा कर ले। आजकल शादियों से पहले प्री-वेडिंग शूट कराने का काफी ट्रेंड चल रहा है। आज हर कपल इसको कराने के लिए बेहद एक्साइटेड नजर आता है। प्री-वेडिंग शूट के दौरान कपल्स बेहतरीन फोटोज और वीडियोज के साथ इन लम्हों को हमेशा के लिए कैप्चर कर लेते हैं। ऐसे में हम प्री-वेडिंग शूट के लिए ऐसी लोकेशन को खोजते हैं, जो शानदार और रॉयल हो। यदि आप भी बहुत जल्द शादी करने जा रही हैं और प्री-वेडिंग शूट के लिए किसी बेहतरीन डेस्टिनेशन को ढूंढ रही हैं, तो आज हम आपको इस आर्टिकल में राजस्थान के कुछ शहरों की ऐसी ड्रीम लोकेशन के बारे में बताने जा रहे हैं। जहां आप प्री-वेडिंग शूट करा सकती हैं।
राजस्थान का नाम आते ही शाही महल, ऐतिहासिक किले, और रजवाड़ी विरासत की तस्वीरे सामने आने लगती हैं। ऐसे में इन जगहों पर आप रॉयल प्री-वेडिंग शूट करा सकती हैं। यहां आपको एक से बढ़कर एक लोकेशन मिल जाएंगी। जिनको देखकर आपका मन प्रसन्न हो जाएगा। यहां आपकी फोटोज शानदार आने के साथ आपको रॉयल अनुभव का भी एहसास होगा। आइए देखें आप राजस्थान की किन जगहों पर फोटोशूट करा सकती हैं।
पिंक सिटी के नाम से फेमस जयपुर राजस्थान का बेहद खूबसूरत शहर है। यहां आपको वैसे तो प्री-वेडिंग शूट के लिए बहुत सी लोकेशन मिल जाएंगी। ऐसे में आप अपने बजट के अनुसार इन्हें सलेक्ट कर सकती हैं। यदि आप प्री-वेडिंग शूट के लिए किसी नदी या झील जैसी जगह की तलाश में हैं, तो आप जल महल को ऑप्शन में रख सकती हैं। इस लोकेशन पर आपकी एक से बढ़कर के बेहतरीन फोटोज आएंगी। यहां झील के बीचों-बीच फोटोग्राफी का अलग ही नजारा होता है। शाम के समय रोशनी से नहाए महल के साथ गजब फोटो आती हैं।
ये भी पढ़ें: जयपुर से 3 दिनों का ट्रिप प्लान कर रहे लोग जा सकते हैं यहां, मात्र 500 किमी के अंदर स्थित हैं ये 3 जगहें
राजस्थान के झुंझुनू जिले में स्थित मंडावा भी प्री-वेडिंग के लिए बेस्ट प्लेस है। यहां आपको पुरानी राजस्थानी हवेली और उनपर की गई नक्काशी प्री-वेडिंग शूट में काफी बेहतरीन आती है। यह हवेलियों के सामने फोटोग्राफी गजब की आती है। मंडावा अपने रिच कल्चरल हेरिटेज डेस्टिनेशन के लिए भी जाना जाता है। ऐसे में यह जगह कपल्स फोटोशूट के लिए परफेक्ट है।
राजस्थान का मिनी स्विट्जरलैंड कहलाने वाला डंपिंग यार्ड प्री-वेडिंग शूट के लिए बेस्ट जगह है। यह राजस्थान के किशनगढ़ में स्थित शानदार जगह है।यहां का नजारा देख आपको स्नोफॉल जैसा एहसास होगा, लेकिन असलियत में यह सफेद चादर बर्फ की नहीं बल्कि सगमरमर के पत्थर काटने के बचा चूरा होता है। जब इसपर सूरज की रोशनी पड़ती है, तो यह और भी ज्यादा चमकने लगता है। यह जगह प्री-वेडिंग शूट के साथ बेस्ट टूरिस्ट प्लेस भी है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली से राजस्थान अब टूर पैकेज से घूम सकते हैं लोग, फ्लाइट से होगी यात्रा की शुरुआत
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik/herzindagi/shutterstock
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।