Unknown Places in Rajasthan: राजस्थान देश का एक प्रमुख शहर होने के साथ-साथ एक लोकप्रिय और विश्व प्रसिद्ध पर्यटक केंद्र भी है। यह खूबसूरत राज्य हर साल लाखों देशी और विदेशी पर्यटकों की मेहमान नवाजी करता है।
राजस्थान के उदयपुर, जोधपुर, जैसलमेर और जयपुर में हर दिन हजारों देशी और विदेशी पर्यटक घूमने और शाही मेहमान नवाजी का लुत्फ उठाने के लिए परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ पहुंचते रहते हैं।
राजस्थान के अन्य शहरों की तरह चित्तौड़गढ़ की खूबसूरती भी बेहद कमाल की है। यह ऐतिहासिक शहर प्राचीन स्मारक, महल, फोर्ट और युद्ध विरासत के लिए पूरे भारत में लोकप्रिय पर्यटन स्थल माना जाता है।
इस आर्टिकल में हम आपको चित्तौड़गढ़ की कुछ शानदार जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप मानसून में परिवार, दोस्त और पार्टनर के साथ घूमने के लिए पहुंच सकते हैं।
चित्तौड़गढ़ में किसी शानदार और ऐतिहासिक जगह घूमने की बात होती है, तो कई सबसे पहले चित्तौड़गढ़ फोर्ट का ही नाम लेते हैं। यह पूरे राजस्थान का एक महत्वपूर्ण फोर्ट माना जाता है। कहा जाता है कि यह फोर्ट किसी जमाने में सत्ता का केंद्र हुआ करता था।
चित्तौड़गढ़ के बारे में कई लोगों का मानना है कि इसे मौर्यवंशीय शासकों द्वारा बनवाया गया था। इसके अलावा कई लोगों का यह भी मानना है कि इसे महाभारत काल में पांडवों ने बनाया था। हालांकि, कई लोग यह भी बोलते हैं कि इसका निर्माण किसने करवाया था इसका कोई सटीक जानकारी नहीं है।
इसे भी पढ़ें: Rajasthan Travel: क्या आप राजस्थान के ताजमहल के बारे में जानते हैं? दिलचस्प है इतिहास
चित्तौड़गढ़ में सबसे पहले चित्तौड़गढ़ फोर्ट एक्सप्लोर करने के बाद आप भैंसरगढ़ वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी घूमने के लिए पहुंच सकते हैं। राजस्थान में अरावली की पहाड़ियों में स्थित भैंसरगढ़ सैंक्चुअरी राजस्थान के टॉप सैंक्चुअरी में से एक है। (उदयपुर में घूमने की बेस्ट जगहें)
भैंसरगढ़ वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी प्रकृति प्रेमियों के लिए जन्नत माना जाता है। मानसून में इस सैंक्चुअरी की खूबसूरती चरम पर होती है, क्योंकि हर तरफ हरियाली ही हरियाली दिखाई देती है। इस सैंक्चुअरी में कई तरह के पक्षी और जीव जंतु को देख सकते हैं। यहां आप जंगल सफारी का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
चित्तौड़गढ़ में स्थित गौमुख कुंड एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल होने के साथ-साथ एक चर्चित स्थान भी है। गौमुख कुंड को एक धार्मिक स्थान भी माना जाता है, क्योंकि यहां शिवलिंग भी स्थापित है। इसलिए यहां हर दिन दर्जन से भी अधिक हिन्दू भक्त पहुंचते रहते हैं।
गौमुख कुंड के बारे कहा जाता है कि इस कुंड में सालों-साल पानी भरता-रहता है। इस कुंड के आसपास में मौजूद हरियाली भी सैलानियों को खूब आकर्षित कटी है। आपको बता दें कि मानसून में इस कुंड की खूबसूरती चरम पर होती है। (जैसलमेर में घूमने की बेस्ट जगहें)
चित्तौड़गढ़ में स्थित विजय स्तंभ विजय टॉवर के नाम से भी जाना जाता है। इस स्तंभ के बारे में कहा जाता है कि इसका निर्माण मेवाड़ के राजा राजा राणा कुंभा ने 1458 में करवाया था। इस विजय स्तंभ को महमूद खिलजी की सेना पर विजय प्राप्त करने के बाद बनवाया गया था।
विजय स्तंभ चित्तौड़गढ़ की आकर्षक संरचनाओं में एक है, इसलिए यहां समय-समय पर पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं। कहा जाता है कि इस स्तंभ की ऊंचाई से पूरे शहर का खूबसूरत नजारा दिखाई देता है।
इसे भी पढ़ें: राजस्थान का कर रहे हैं 3 दिन का ट्रिप प्लान, तो करें इन जगहों को एक्सप्लोर
चित्तौड़गढ़ में स्थित अन्य कई शानदार और अद्भुत जगहों को आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। जैसे-कुंभा का महल, कालिका माता मंदिर, प्रकाश पैलेस और रतन सिंह पैलेस जैसी ऐतिहासिक जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image@shutterstocks
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।