दिल्ली से राजस्थान अब टूर पैकेज से घूम सकते हैं लोग, फ्लाइट से होगी यात्रा की शुरुआत

महलों, किलों, रेत के टीलों, खूबसूरत झीलों और समृद्ध संस्कृति वाले राजस्थान में देश के कोने-कोने के साथ-साथ विदेशों से भी लोग आते हैं।
delhi to rajasthan irctc january tour package cost

आईआरसीटीसी दिल्ली वालों के लिए राजस्थान टूर पैकेज लेकर आया है। जो लोग जनवरी में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, वह राजस्थान टूर पैकेज से अपना ट्रिप प्लान कर सकते हैं। इस समय राजस्थान का मौसम अच्छा है। इस समय राजस्थान घूमने के लिए लोगों की भारी भीड़ जा रही है, इसलिए आपको ट्रेन में टिकट मिलना मुश्किल हो सकता है। इसलिए आप टूर पैकेज से घूमने का प्लान बना सकते हैं। इस पैकेज में आपको राजस्थान की सभी खबसूरत जगहों पर घुमाया जाएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस टूर पैकेज के बारे में विस्तार से बताएंगे।

बीकानेर, जैसलमेर और जोधपुर

tour

  • इस पैकेज से यात्रा करने के लिए आपको इंक्वायरी डालनी होगी, जिसके बाद आप टूर पैकेज बुक कर पाएंगे।
  • पैकेज 5 रात और 6 दिनों का है।
  • फ्लाइट से यात्रा करने का मौका मिलेगा। इसके बाद शहर में घूमने के लिए बस की सुविधा मिलेगी।
  • कई टूर पैकेज मे कैब की सुविधा भी मिलती है।
  • आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएं पढ़ने के बाद टिकट बुक करें।

पैकेज फीस

  • अकेले यात्रा करने पर पैकेज फीस 40,160 रुपये है।
  • 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 31,370 रुपये है।
  • 3 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 30,930 रुपये है।
  • बच्चों के लिए पैकेज फीस 29,430 रुपये है।
  • भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइटसे टिकट बुकिंग का तरीकाआसान है।

पैकेज में मिलने वाली सुविधाएं

delhi to rajasthan irctc january tour package cost1

  • स्पाइस जेट एयरलाइन में यात्रा करने का मौका
  • पर्यटन स्थलों का भ्रमण के लिए बस
  • 2 रातें जोधपुर, 01 रातें बीकानेर और 02 रातें जैसलमेर में होटल की सुविधा
  • 5 दिन नाश्ता और 5 रात्रि भोजन मिलेगा।
  • स्मारकों पर घूमने के लिए गाइड मिलेगा।
  • एक साथ में आईआरसीटीसी स्टाफ भी रहेगा।

पैकेज फीस में शामिल नहीं होंगी ये सुविधाएं

delhi to rajasthan irctc january tour package cost2

  • स्मारक प्रवेश शुल्क के लिए अलग से पैसे देने होंगे।
  • बोटिंग करते हैं, तो इसके लिए भी पैसे अलग देने होंगे।
  • दोपहर के भोजन के लिए हर दिन अलग से खर्च करना होगा।
  • होटल में कोई पोर्टेज, टिप्स, मिनरल वाटर, टेलीफोन शुल्क, कपड़े धोने और व्यक्तिगत प्रकृति की चीजें लेने पर पैसे अलग से देने होंगे।
  • कोई भी सेवा जो समावेशन में निर्दिष्ट नहीं है।
  • आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएंपढ़ने के बाद टिकट बुक करें।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik, irctc

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP