रोजमर्रा की जिंदगी से ब्रेक लेने के लिए अक्सर लोग छोटा ट्रिप प्लान करते है। कम बजट वाले लोगों के लिए 3 दिन का ट्रिप भी बहुत होता है, क्योंकि वह ऑफिस से ज्यादा दिन की छुट्टी नहीं ले सकते और न ही उनके पास ज्यादा दिन होटल पर खर्च करने के लिए पैसे होते हैं। इसलिए ऐसे लोग छोटा ट्रिप बनाते हैं, लेकिन यह ट्रिप भी उन्हें रोज के काम से सुकून का अहसास करवाती है।
छोटा ट्रिप इसलिए प्लान किया जाता है, ताकि आप कम समय में सुकून से जहां भी जा रहे हैं, वहां की जगहों को एक्सप्लोर कर लें। अगर आप दूर लोकेशन का चयन करेंगे, तो आपका आधा समय ट्रैवल में ही निकल जाता है। इसलिए आप उदयपुर घूमने जा सकते हैं। इसे झीलों का शहर कहा जाता है। उदयपुर घूमने के लिए अच्छी जगह है, क्योंकि यहां की हर जगह आपको टूरिस्ट प्लेस की तरह लगेगी।
इस शहर को लोग ‘’ब्लू सिटी’ और ‘सूर्यनगरी’ के नाम से भी बुलाते हैं। महलों, किलों और राजसी जीवनशैली की वजह से भी इसे इस नाम से पुकारा जाता है। अगर छोटा और सुकून भरा ट्रिप प्लान करना है, तो यहां जाने का प्लान आप बना सकते हैं। यहां आप पुरानी हवेलियों और स्थानीय बाजारों के साथ-साथ अनोखे बनावटी रेस्टोरेंट में खाने का लुत्फ उठा सकते हैं। यहां आप मेहरानगढ़ किला, जसवंत थड़ा, घंटाघर और सरदार मार्केट जरूर घूमकर आएं। आप भारतीय रेलवे के सस्ते टूर पैकेज से भी घूमने का प्लान बना सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- जयपुर में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये 10 जगह, पार्टनर के साथ बनाएं ट्रैवल प्लान
अगर जयपुर वालों को एक छोटे ट्रिप में पहाड़ों का मजा उठाना है, तो उनके लिए माउंट आबू से अच्छा ऑप्शन नहीं हो सकता। अन्य पहाड़ी वाली जगहों पर जाने के लिए आपका अधिक समय बर्बाद हो जाएगा, लेकिन यहां पहुंचने में आपको ज्यादा समय नहीं लगने वाला है। यह राजस्थान का इकलौता हिल स्टेशन है, इसलिए यह राजस्थान वालों के लिए सबसे खास है।
इसे भी पढ़ें- जयपुर गए और हाथी गांव नहीं देखा तो अधूरी होगी ट्रिप, जानें कहां है ये जगह
ध्यान रखें कि आप अपनी यात्रा की शुरुआत रात में करें। अगर आप रात में ट्रेन या बस लेते हैं, तो आपका लंबा सफर सोते हुए गुजर जाएगा, इसके बाद आप सुबह अपने लोकेशन पर पहुंचकर फ्रेश फील करेंगे और घूमने का मजा उठाएंगे।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।