जयपुर के ऐतिहासिक किले और उदयपुर की झीलें जैसी जगहें राजस्थान में देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। राजस्थान एक अद्भुत शहर है, जो केवल देश ही नहीं बल्कि विदेशी पर्यटकों को भी आकर्षित करता है। क्योंकि, य़ह शहर घूमने के लिए अच्छा है, इसलिए भारतीय रेलवे भी टूर पैकेज की सुविधा समय-समय पर लेकर आता है। हाल ही, में रेलवे द्वारा कोलकाता से टूर पैकेज लाइव किया गया है। इस पैकेज में पर्यटकों को क्या सुविधा मिलने वाली है। इसके बारे में हम आपको विस्तार से जानकारी देंगे।
कोलकाता से राजस्थान टूर पैकेज
- इस पैकेज में आपको जयपुर, उदयपुर, माउंट आबू, जोधपुर और जैसलमेर घुमाया जाएगा।
- इस पैकेज की शुरुआत कोलकाता से 21 जनवरी को हो जाएगी।
- ध्यान रखें पैकेज आप 21 जनवरी के बाद बुकिंग नहीं कर पाएंगे।
- पैकेज 9 रात और 10 दिनों का है।
- फ्लाइट से यात्रा करने का मौका मिलेगा।
- आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएंपढ़ने के बाद टिकट बुक करें।
पैकेज फीस
- अकेले यात्रा करने पर पैकेज फीस 68300 रुपये है।
- 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 51550 रुपये है।
- 3 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 49200 रुपये है।
- बच्चों के लिए पैकेज फीस 44700 रुपये है।
- पैकेज में रहने, खाने और घूमने के लिए गाड़ी की सुविधा मिल रही है और यह 10 दिनों का टूर है, तो पैकेज फीस इतनी ज्यादा होगा ही।
पैकेज में शामिल होंगी सुविधाएं
- इकोनॉमी क्लास आने-जाने के लिए फ्लाइट के किराए का खर्च पैकेज फीस में शामिल होगा।
- 2 रात का आवास जयपुर और उदयपुर में होटल
- 1 रात माउंट आबू, , जोधपुर, जैसलमेर में रेगिस्तान और अगले दिन होटल और पुष्कर में 1 रात होटल का खर्च शामिल है।
- 9 दिन ब्रेकफास्ट और 9 दिन डिनर मिलेगा।
- भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइटसे टिकट बुकिंग का तरीका आसान है।
पैकेज में शामिल नहीं होंगी ये सुविधाएं
- पैकेज में लंच की सुविधा नहीं है।
- फ्लाइट में भोजन भी नहीं मिलेगा।
- टूर गाइड की सुविधा भी नहीं मिलेगी।
- किसी भी दर्शनीय स्थलों पर ऊंट/हाथी/जीप सफारी, प्रवेश शुल्क और गाइड शुल्क की सुविधा आप लेते हैं, तो पैसे अलग से देने होंगे।
- होटल में कोई पोर्टेज, टिप्स, बीमा, मिनरल वाटर, टेलीफोन शुल्क, लॉन्ड्री, रूम हीटर और व्यक्तिगत प्रकृति की चीजें लेते हैं, तो इसके लिए भी पैसे देने होंगे।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik, irctc
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों