herzindagi
image

भारतीय रेलवे ने लॉन्च किया RailOne सुपर ऐप, टिकट बुकिंग से लेकर रिफंड तक..यात्री को मिलेंगी ये तमाम सुविधाएं

Railone App : अगर आपको भी नॉर्मल टिकट से लेकर तत्काल टिकट बुक करने में परेशानी होती है, तो भारतीय रेलवे RailOne सुपर ऐप लेकर आ गया है। अब देखते ही देखते टिकट होगा बुक। आइए RailOne सुपर ऐप की सुविधाओं के बारे में जानते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-07-02, 17:42 IST

Railone App Indian Railways: भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधाओं के लिए समय-समय पर कुछ न कुछ नया करते रहता है। इसी क्रम में भारतीय रेलवे ने मंगलवार को RailOne सुपर ऐप लॉन्च कर दिया है। इस सुपर ऐप की शुरुआत खुद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने की। RailOne सुपर ऐप के माध्यम सिर्फ 1 काम नहीं, बल्कि टिकट संबंधी करीब 9 काम एक साथ कर करते हैं। इस ऐप के माध्यम से नॉर्मल टिकट से लेकर तत्काल टिकट और रिफंड से लेकर PNR चेक करने तक की सेवाओं का लाभ यात्री उठा सकते हैं। ऐसे में अगर आप भी ट्रेन से नियमित यात्रा करते रहते हैं, तो RailOne सुपर ऐप की ये सुविधाएं आपके काम आ सकती हैं।

RailOne सुपर ऐप की सुविधाएं

RailOne सुपर ऐप के बारे में कहा जा रहा है कि अब यात्रियों की सभी परेशानियों का हल एक ही मोबाइल ऐप हो जाएगा। इस ऐप की मदद से यात्री इन बेहतरीन सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। जैसे-

  • RailOne सुपर ऐप से आरक्षित (रिजर्व) और अनारक्षित (अनरिजर्व) टिकट बुक कर सकते हैं।
  • इस ऐप से प्लेटफार्म टिकट बुक कर सकते हैं।
  • RailOne ऐप की मदद से ट्रेन का रूट, समय, कितना बिलम है भी मालूम कर सकते हैं।
  • इस ऐप की मदद से PNR स्टेटस भी चंद सेकंड में चेक कर सकते हैं।
  • RailOne ऐप की मदद से फूड भी ऑर्डर करना अब आसान हो जाएगा।
  • ऐप की मदद से मंथली पास बनवा सकते हैं।
  • कोच पोजीशन चेक कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: 1 जुलाई से तत्काल ट्रेन टिकट को लेकर बदल गए नियम, अब ये लोग नहीं कर पाएंगे बुक

रिफंड की बेहतरीन सुविधा

 

शायद आपको मालूम होगा कि टिकट कैंसिल करने से लेकर अपने रद्द हो जाती है, तो रिफंड के लिए IRCTC अकाउंट पर जाना होता था, लेकिन अब रिफंड के लिए आपको IRCTC पर जाने की जरूरत नहीं है।
अगर किसी वजह से टिकट कैंसिल हो जाता है, यात्रा रद्द हो जाती है, तो यात्री RailOne ऐप की मदद से सीधे रिफंड के लिए अनुरोध कर सकते हैं। आपको बता दें कि RailOne ऐप में R-Wallet की सुविधा भी दी गई है। इस वॉलेट की मदद से टिकट पेमेंट करना यात्रियों के लिए और भी अधिक आसान हो जाएगा।  

RailOne ऐप से रीयल टाइम ट्रेन ट्रैकिंग करें

railone app features

पहले ट्रेन का लाइव स्टेटस, ट्रेन कितनी देरी से चल रही है आदि जानकारी पाने के लिए किसी दूसरे ऐप की मदद लेनी पड़ती थी, लेकिन RailOne ऐप के माध्यम से यात्री रीयल टाइम ट्रेन ट्रैकिंग से लेकर अन्य कई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस ऐप के माध्यम से यात्री शिकायत भी दर्ज कर सकते हैं। इसके अलावा, इस ऐप में फीडबैक का भी विकल्प है।

इसे भी पढ़ें: तत्काल से लेकर रिजर्वेशन चार्ट तक..1 जुलाई से रेलवे नियमों में हुए ये महत्वपूर्ण बदलाव

सिंगल साइन-ऑन की सुविधा

what is railone app

RailOne ऐप को प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। इस ऐप को एंड्रॉयड और एप्पल प्ले स्टोर, दोनों से डाउनलोड किया जा सकता है। कहा जा रहा है कि RailOne ऐप डाउनलोड करने के बाद, RailConnect या UTSonMobile ऐप की मौजूदा यात्री लॉगिन कर सकता है।
   
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@ajagran

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।