Tatkal Ticket Booking Rules: भारतीय रेलवे यात्रियों के बीच अपने सिस्टम में पारदर्शिता लाने के लिए समय-समय पर बदलाव करते रहता है। इसी कड़ी में भारतीय रेलवे द्वारा तत्काल टिकट बुकिंग को लेकर बड़ा कदम उठाया गया है।
रेलवे के नए नियम के मुताबिक, अगर कोई ऑनलाइन तत्काल टिकट बुक करता है, तो 1 जुलाई, 2025 से बुकिंग के लिए आधार-बेस्ड OTP ऑथेंटिकेशन अनिवार्य कर दिया गया है। अगर कोई आधार-बेस्ड OTP के बिना बुक करना चाहेगा, तो वह बुक नहीं कर पाएगा। नए नियम के तहत ऑथराइज्ड एजेंट के लिए बुकिंग नियम तय किए गए हैं।
इसे भी पढ़ें: वंदे भारत ट्रेन की टिकट बुक करते समय इन बातों का रखें ध्यान, वरना नहीं मिलेंगी ये सुविधाएं
रेल मंत्रालय के अनुसार रेलवे के अधिकृत एजेंट्स के लिए भी नए नियम लागू हुए हैं। नए नियम के तहत रेलवे के अधिकृत एजेंट्स सुबह 10 बजे से लेकर 10:30 बजे तक एसी क्लास और 11 बजे से लेकर 11:30 बजे तक नॉन एसी क्लास के लिए टिकट बुक नहीं कर पाएंगे।
भारतीय रेलवे के नए नियम के यात्रियों के लिए कई फायदे हैं। नए नियम के तहत सिक्योरिटी लेयर सुनिश्चित होगा। नए नियम के तहत टिकट सिर्फ रियल पैसेंजर ही बुक सकता है और कोई गलत इस्तेमाल नहीं कर सकता है। इसके अलावा, रेलवे का कहना है नए बुकिंग प्रोसेस के तहत टिकटों की कालाबाजारी में कमी आएगी।
इसे भी पढ़ें: रेलवे के UTS App से टिकट बुक कैसे करें, जानें
आईआरसीटीसी अकाउंट से आधार लिंक करना बहुत ही आसान है। इसके लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।