General and Platform Tickets: घर बैठे ऐसे ऑनलाइन बुक कर सकते हैं प्लेटफार्म टिकट के साथ-साथ जनरल कोच का भी टिकट

सबसे पहले, मोबाइल में UTS ऐप डाउनलोड करें। ऐप में रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी जानकारी दें और अपना R-वॉलेट रिचार्ज करें। इसके लिए, नेट बैंकिंग, यूपीआई, क्रेडिट या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है।

 
general coach ticket be booked online, How can book general ticket online in IRCTC

भारतीय रेलवे ने जनरल कोच के लिए टिकट के साथ-साथ प्लेटफ़ॉर्म टिकट भी ऑनलाइन बुक करने के लिए UTS नाम का ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप से आप घर बैठे किसी भी स्टेशन से कहीं भी का अनारक्षित और प्लेटफ़ॉर्म टिकट बुक कर सकते हैं। UTS ऐप में पेपर या पेपरलेस टिकट का विकल्प मिलता है। पेपरलेस टिकट से यात्रा टिकट, सीजन टिकट, और प्लेटफ़ॉर्म टिकट बुक किया जा सकता है।

इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए, आपको ये कदम उठाने होंगे

आर-वॉलेट को किसी भी यूटीएस काउंटर या https://www.utsonmobile.indianrail.gov.in वेबसाइट पर उपलब्ध रिचार्ज विकल्प के जरिए रिचार्ज करें। अलग-अलग भुगतान विकल्पों के जरिए आर-वॉलेट को रजिस्टर करें और रिचार्ज करें। इनमें नेट-बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई, वॉलेट, पेटीएम, मोबिक्विक, और फ्रीचार्ज पेमेंट एग्रीगेटर शामिल हैं।

How to make a platform ticket online, How to book train tickets via UTS app according to new rules

UTS ऐप से प्लेटफ़ॉर्म टिकट बुक करने का तरीका

  • सबसे पहले, मोबाइल में UTS ऐप डाउनलोड करें।
  • ऐप में रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी जानकारी दें और अपना R-वॉलेट रिचार्ज करें। इसके लिए, नेट बैंकिंग, यूपीआई, क्रेडिट या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • ऐप पर जाकर, नजदीकी रेलवे स्टेशन चुनें।
  • इसके बाद, एक विंडो खुलेगी, जिसमें प्लेटफ़ॉर्म टिकट बुक करने का विकल्प दिखेगा।
  • इस विंडो में, स्टेशन का नाम, टिकट की संख्या, और पेमेंट विकल्प चुनें।
  • इसके बाद, 'Book Ticket' विकल्प चुनें।
  • पेमेंट करने के बाद, प्लेटफ़ॉर्म टिकट दिखने लगेगा। इसे ऐप के 'Show Ticket' ऑप्शन में देखा जा सकता है।

UTS ऐप से ऑनलाइन बुक कर सकते हैं जनरल टिकट?

रेलवे की यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप के जरिए जनरल टिकट ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। इस ऐप से टिकट बुक करने की दूरी की सीमा भी खत्म हो गई है। यानी, अब जनरल टिकट किसी भी जगह से बुक किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: General Ticket Booking App: इन टिप्स की मदद से घर बैठे बुक करें जनरल टिकट, आसान हो जाएगा सफर

इस ऐप के जरिए टिकट बुक करने के लिए, ये कदम उठाए जा सकते हैं

  • सबसे पहले, अपने मोबाइल में रेलवे की यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप डाउनलोड करें
  • ऐप की मदद से कुछ ही मिनटों में टिकट बुक कर लें।
make a platform ticket online, How to book train tickets via UTS app according to new rules

यूटीएस ऐप के जरिए टिकट बुक करते समय, इन बातों का ध्यान रखना जरूरी है

  • टिकट बुक करने के लिए जिस मोबाइल का इस्तेमाल किया गया है, उसी मोबाइल पर टिकट मान्य होगा। दूसरे फोन पर व्हाट्सएप से मंगाए गए या स्क्रीन शॉट वाले टिकट मान्य नहीं होंगे।
  • दूसरे के मोबाइल पर बुक जनरल टिकट पर यात्री को बेटिकट माना जाएगा। हालांकि, आरक्षित श्रेणियों के ई-टिकट बुक कराने पर उन्हें व्हाट्सएप पर मंगाकर दिखाया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: बिना झंझट ट्रेन की टिकट बुक करने के लिए करें ये काम

ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म से टिकट और जनरल टिकट बुक करने के कई फायदे हैं

  • ऑनलाइन टिकट बुक करने से टिकट खिड़की पर लंबी लाइन में लगने से बचा जा सकता है
  • ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा से यात्री घर बैठे ही टिकट बुक कर सकते हैं
  • ऑनलाइन टिकट बुक करने की प्रक्रिया में खुले पैसे का झंझट नहीं रहता
  • ऑनलाइन बुकिंग से कागज़ की बचत होती है और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलता है
  • ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा के ज़रिए यात्री किसी भी स्टेशन से किसी भी स्टेशन के लिए अनारक्षित टिकट या प्लेटफ़ॉर्म टिकट बुक कर सकते हैं।

यूटीएस ऐप से अनारक्षित टिकट की बुकिंग नॉन-सबअर्बन सेक्शन के लिए 20 किलोमीटर तक की दूरी में की जा सकती है। सबअर्बन एरिया में यह दूरी 2 किलोमीटर से बढ़ाकर 5 किलोमीटर कर दी गई है। यूटीएस ऐप से प्लेटफ़ॉर्म टिकट भी बुक किया जा सकता है। इस ऐप में पेपर या पेपरलेस टिकट के विकल्प दिए गए हैं। इसके अलावा, यूटीएस ऐप से निकटतम स्टेशन भी चुना जा सकता है।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP