जानिए रेलवे में E-Ticket और I-Ticket में क्या अंतर है?

रेलवे में सफर करने के लिए हम सभी ऑनलाइन या विंडो की मदद से टिकट प्राप्त करते हैं ताकि आसानी से यात्रा कर सकें। लेकिन क्या आपको  e-Ticket and i-Ticket के बीच का अंतर पता है।

 
what is eTicket

दुनिया के अधिकतर लोग ट्रेन में सफर करना पसंद करते हैं। ट्रेन की टिकट बुक करने के लिए आईआरसीटीसी ऐप व रेलवे के ऑफिशियल साइट से टिकट बुक करते हैं। लेकिन क्या आपको रेलवे से जुड़ी e-Ticket और i-Ticket में अंतर होता है। आज ऑनलाइन जो भी टिकट बुक करते हैं उनमें से सबसे पहले कौन सी टिकट कंफर्म होती है।

अगर आप रेलवे में सफर करना पसंद करते हैं, तो आपको सबसे पहले यह जानना बेहद जरूर है कि ई-टिकट हो या आई-टिकट दोनों को ही ऑनलाइन बुक किया जाता है। आप इन दोनों ही टिकट को आईआरसीटीसी के ऐप की मदद से बुक कर सकते हैं। इन टिकट की मदद से आप किसी भी जगह का सफर कर सकते हैं।

क्या होता है e-Ticket

ticket booking on irctc app

आईआरसीटीसी ऐप व अन्य ऑफिशियल साइट की मदद से आप e-Ticket बुक कर सकते हैं। e-Ticket का मतलब इलेक्ट्रॉनिक टिकट होता है। इसे आप अपनी मर्जी के हिसाब से प्रिंट भी करा सकती हैं।e-Ticket की खास बात यह है कि इसे आप केवल ऑनलाइन ही बुक कर सकती हैं। e-Ticket को डिजिटल टिकट भी कहते हैं। इलेक्ट्रॉनिक टिकट अगर वेटिंग रह जाता है तो आप सफर नहीं कर सकती हैं। यह टिकट ऑटोमेटिक कैंसिल हो जाता है और इसका पेमेंट वापस आ जाता है।

इसे भी पढ़ें-साहित्यिक पुस्तकों के नाम से हैं इन प्रसिद्ध भारतीय ट्रेनों के नाम, क्या आपको पता है?

क्या होता है i-Ticket

i-Ticket मतलब इंटरनेट होता है। इस टिकट को आप कम से कम 3 दिन पहले बुक करना जरूरी होता है। i-Ticket ऑनलाइन मौजूद नहीं होता है इसके लिए आपको ऑफ लाइन बुक करना होता है। रेलवे इस टिकट को पैसेंजर के होम एड्रेस पर डिलीवर करता है।

जानिए कौन सी टिकट पहले होती है कंफर्म

ticket booking on irctc app railway

त्योहार के समय पर 6 महीने पहले टिकट करवानी होती है तब जाकर वह कंफर्म होती है। कई बार 2 महीने पहले की गई टिकट वेटिंग में रहती हैं। आपको बता दें कि i-Ticket और e-Ticket में टिकट कंफर्म को लेकर किसी भी प्रकार का ताम-झाम नहीं होता है। आपको बता दें कि i-Ticket के बिना कंफर्म हुए भी आप ट्रेन में सफर कर सकते हैं। इस टिकट को आप विंडो से भी प्राप्त कर सकते हैं। अगर आप वेटिंग टिकट पर सफर नहीं करना चाहते हैं तो आप इस कैंसिल भी कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-General Ticket Booking App: इन टिप्स की मदद से घर बैठे बुक करें जनरल टिकट, आसान हो जाएगा सफर

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit- Freepik, Shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP