9 नवंबर से लेकर 15 नवंबर तक चलने वाले पुष्कर मेला की खूबसूरती देखने के लिए हजारों संख्या में लोग राजस्थान घूमने जा रहे हैं। लगातार पुष्कर मेले में पर्यटकों की भीड़ बढ़ती जा रही है। विदेशी सैलानियों का कबड्डी से लेकर घोड़ों और ऊंटों के नृत्य ने मेले की खूबसूरती में चार चांद लगा दिए हैं। वैसे तो यह मेला घोड़ों और ऊंटों की बिक्री का है, लेकिन इसके अलावा भी यहां तरह-तरह की प्रतियोगिताएं देखने को मिल रही है। लेकिन मेला देखने के बाद लोग पुष्कर में और भी जगहों पर घूमने का प्लान बना रहे हैं, लेकिन वह किसी ऐसी जगह पर जाना चाहते हैं, जो पुष्कर से ज्यादा दूर न हो।
अगर आप भी ऐसी किसी जगह की तलाश कर रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको पुष्कर से मात्र 100 किमी की दूरी पर स्थित कुछ जगहों के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।
अगर आपको पुष्कर में आस-पास ही कहीं घूमना है, तो आप दौलत बाग गार्डन जा सकते हैं। यह मेले से ज्यादा दूर नहीं है, यहां आप सुकून के पल बिताने जा सकते हैं। भले ही यहां आपको पर्यटकों की भीड़ देखने को मिलेगी, लेकिन हरा-भरा वातावरण और पक्षियों की चहचहाहट आपको सुकून प्रदान करेगी। यह राजस्थान के अजमेर शहर में स्थित एक हरा-भरा सार्वजनिक उद्यान है। यह अजमेर में घूमने के लिए अच्छी जगहों में से एक है।
पुष्कर घूमने आए लोग अगर झील देखने के लिए जयपुर या उदयपुर नहीं जाना चाहते हैं, क्योंकि यह आपको दूर पड़ रहा है, तो आप आना सागर झील घूमने जा सकते हैं। पुष्कर मेला से दूर सुकून के तलाश में लोग यहां घंटो झील के किनारे वक्त बिताते हैं। आना सागर झील अजमेर शहर में स्थित एक कृत्रिम झील है
इसे भी पढ़ें- पुष्कर मेला देखने के लिए जा रहे हैं राजस्थान, तो इन जगहों पर घूम कर आना न भूलें
राजस्थान के अजमेर में स्थित अढ़ाई दिन का झोंपड़ा मस्जिद प्राचीन काल का एक सुंदर उदाहरण पेश करता है। यहां आपको इस्लामी और भारतीय वास्तुकला और संस्कृति का अच्छा मिश्रण दिखाई देगा। कुल मिलाकर यह परिवार या दोस्तों के साथ घूमने के लिए एक अच्छी जगह है। आप यहां घंटों परिवार के साथ समय बिता सकते हैं। माना जाता है कि यह 12वीं शताब्दी में एक संस्कृत महाविद्यालय के रूप में निर्मित हुआ था, लेकिन बाद में ये एक मस्जिद में बदल गया। पुष्कर राजस्थान में घूमने के लिए अच्छी जगह में से एक है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।