herzindagi
places to visit near pushkar mela 2024 rajasthan

पुष्कर मेला देखने के लिए जा रहे हैं राजस्थान, तो इन जगहों पर घूम कर आना न भूलें

पुष्कर मेला शुरू होने से पहले या मेला घूमने के बाद आप राजस्थान में आप किसी यूनिक जगह घूमने जाना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आने वाला है।
Editorial
Updated:- 2024-11-07, 09:44 IST

पुष्कर मेला 2024 की शुरुआत 9 से 15 नवंबर तक के लिए होने जा रही है। कई लोग होंगे, जो इस समय राजस्थान घूम रहे होंगे और कई लोग ऐसे भी होंगे, जो राजस्थान घूमने का प्लान बना रहे होंगे। अगर आपको राजस्थान घूमने जाना ही है, तो आपको पुष्कर मेला के दौरान जाना चाहिए। क्योंकि राजस्थान में इस समय आपको एक अलग ही नजारा देखने को मिलेगा। कई लोग होंगे, जो राजस्थान पुष्कर मेला देखने के उद्देश्य से ही जा रहे होंगे।

ऐसे लोगों के लिए हम कुछ ऐसी जगहें लेकर आएं हैं, जो आपको पुष्कर मेला की तरह ही मजेदार लगेगा। आज के इस आर्टिकल में हम राजस्थान की कुछ फेमस जगहों के बारे में विस्तार से बताएंगे।

जयपुर का हाथी गांव

HATHI GAON

राजस्थान जाने वाले लोगों को जयपुर का हाथी गांव भी पसंद आने वाला है। क्योंकि यह भी आपको पुष्कर मेला की तरह ही लगेगा। जिस तरह आपको पुष्कर मेला में ऊंटों का झुंड देखने को मिलेगा, उसी तरह आपको हाथी गांव में एक साथ ढेर सारे हाथी देखने को मिलेंगे। जयपुर में घूमने के लिए यह सबसे अच्छी जगहों में से एक है। इस गांव में एंट्री के लिए पहले आपको टिकट लेनी होगी। इसके बाद जैसे ही आप गांव में एंट्री करेंगे, आपको हर जगह पर हाथी ही नजर आएंगे। कहीं हाथी तालाब में नहा रहा होगा, तो कहीं हाथी लोगों को सैर करवा रहा होगा। यह जयपुर में घूमने के लिए अच्छी जगह में से एक है। 

इसे भी पढ़ें- जयपुर से मात्र 15 हजार में बनाएं परिवार के साथ घूमने का प्लान, ये 3 जगह हैं बेस्ट

माउंट आबू

माउंट आबू

अक्सर राजस्थान में जाने वाले लोग किले और महल देखकर बोर हो जाते हैं। ऐसे लोग पहाड़ों का भी मजा राजस्थान में उठा सकते हैं। राजस्थान और गुजरात की सीमा के पास अरावली रेंज में स्थित यह हिल स्टेशन, सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है। राजस्थान राज्य का एकमात्र हिल स्टेशन है। इसलिए इसे और भी ज्यादा पर्यटकों द्वारा पसंद किया जाता है। जो लोग राजस्थान में 5 दिनों का ट्रिप प्लान करके आए हैं। उनको यह पसंद आने वाली है। माउंट आबू की अरावली पर्वतमाला में स्थित, नक्की झील प्रकृति प्रेमियों को पसंद आएगी। यह पार्टनर के साथ जयपुर में घूमने के लिए अच्छी जगह में से एक है।

इसे भी पढ़ें- जयपुर गए और हाथी गांव नहीं देखा तो अधुरी होगी ट्रिप, जानें कहां है ये जगह

कुंभलगढ़

kumbhalgarh-fort

कुंभलगढ़ एक किला है, जिसका नाम यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थलों में शामिल है। मानसून के दौरान, किले का एंट्री पॉइंट हरा-भरा और जीवंत हो जाता है। नवंबर में भी आपको यहां का मौसम कुछ ऐसा ही दिखेगा। यह अरावली पहाड़ियों का शानदार दृश्य पेश करता है। यहां आपको हर दिन पर्यटकों की भीड़ देखने को मिलेगी, क्योंकि यह अपनी विशाल दीवारों और ऐतिहासिक आकर्षणों से इतिहास प्रेमियों को आकर्षित करता है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं।

साथ ही आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।