herzindagi
pulkit samrat and kriti kharbanda wedding hotel

मानेसर के इस ग्रैंड होटल में शादी करेंगे कृति खरबंदा-पुलकित सम्राट, जानें क्या है इसकी खासियत

एक रात का होटल का खर्चा आपकी एक महीने की सैलरी के बराबर हो सकता है। साथ ही, होटल में आपको कई तरह की सुविधाएं भी मिल रही है। 
Editorial
Updated:- 2024-03-14, 15:04 IST

बॉलीवुड के प्यारे कपल पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। कपल के शादी के फंक्शन शुरू हो चुके हैं। ऐसे में हर कोई कपल की शादी की लोकेशन के बारे में जानना चाहता है। दरअसल, कपल ने राजस्थान-गोवा जैसी बड़ी जगहों पर शादी करने की बजाय हरियाणा के मानेसर के एक होटल में शादी करने का फैसला किया है।

आखिर इस होटल में ऐसी क्या खास बात है कि कपल ने शादी के लिए ये जगह चुनी है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस होटल के बार में सभी जानकारी विस्तार से देंगे।

क्या है मानेसर के इस होटल की खासियत 

Pulkit Kriti Wedding Venue

हरियाणा के मानेसर का ये होटल अरावली पहाड़ियों के बीच स्थित है। होटल का नाम आईटीसी ग्रैंड भारत पैलेस है। इसी होटल में कपल का प्री-वेडिंग फंक्शन भी चल रहा है। होटल कुल 300 एकड़ में फैला हुआ है। इस होटल से पहाड़ों का खूबसूरत नजारा देखा जा सकता है। ( आप भी बनाएं भारत के इन 5 जगहों पर घूमने का प्लान)

ये जगह शहर से अलग एक शांत जगह पर स्थित है। यहां होटल में 4 प्रेसिडेंशियल विला, 100 डीलक्स सुइट्स, बार और स्वीमिंग पुल है। होटल चारों तरफ से हरे-भरे क्षेत्र से घिरा हुआ है।  इस होटल का डिजाइन किसी महल से कम नहीं है।

ITC Grand Bharat hotelS

इसके अलावा आपको होटल के पार्क में एक लेक भी देखने को मिलेगा। जहां आप शाम को अपने पार्टनर के साथ बैठकर सुकून के पल बिता सकते हैं। साथ ही, होटल से आप सनसेट और सनराइज का सुंदर नजारा भी देख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- Manesar Famous Places: मानेसर के आसपास फेमस हैं ये 3 जगहें, आप भी बनाएं घूमने का प्लान

 

कपल ने क्यों किया इस होटल में शादी करने का फैसला

manesar hotel

होटल में आपको स्पा, गोल्फ कोर्स, बड़ी पार्किंग एरिया जैसी कई सुविधाएं मिल जाएगी। इस होटल में पहली पर किसी बॉलीवुड कपल की शादी होने जा रही है। कपल अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के बीच शादी करेगा। (गोवा के इस लग्जरी होटल में हुई रकुल-जैकी की वेडिंग)

ITC Grand Bharat hotel one night

ऐसा माना जा रहा है कि कपल ने इस लोकेशन में शादी करने का फैसला इसलिए किया, क्योंकि दोनों स्टार की दिल्ली के ही रहने वाले हैं। दोनों का जन्म और पालन-पोषण दिल्ली एनसीआर में ही हुआ था। 

इसे भी पढ़ें- इन 5 आसान तरीकों से ट्रेकिंग के लिए खुद को करें तैयार

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by ITC Grand Bharat, Gurugram (@itcgrandbharat)

होटल में एक रात का किराया

ITC Grand Bharat hotel one night price

  • अगर आप इस होटल में डीलक्स सुइट बुक करते हैं, तो एक रात के लिए 21,500 रुपये देने होंगे। इसमें आपको केवल ब्रेकफास्ट ही मिलेगा। 
  • लग्जरी कमरों के साथ अगर आप पूल भी चाहते हैं, तो एक रात के लिए आपको 26,550 रुपये देने होंगे। ब्रेकफास्ट इस पैकेज में शामिल है। अगर आप लंच और डिनर दोनों लेना चाहते हैं, तो आपको अलग से पैसे देने होंगे। 

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit-  Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।