गोवा के इस लग्जरी होटल में हो रही है रकुल-जैकी की डेस्टिनेशन वेडिंग, यहां एक रात का खर्चा आपकी सैलरी से भी ज्यादा

आखिर कपल द्वारा शादी के लिए इस होटल को क्यों चुना गया है और इसमें ऐसा क्या खास है। इसकी पूरी जानकारी हम इस आर्टिकल में देंगे। 

rakul preet singh  jackky bhagnani wedding hotel

बॉलीवुड कपल जैकी भगनानी और रकुल प्रीत सिंह आज शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। जानकारी अनुसार कपल की शादी रस्में शुरू हो चुकी है। रिपोर्टस की मानें तो कपल दो रीति-रिवाज से शादी करने जा रहा है। रकुल पंजाबी हैं और जैकी सिंधी फैमिली से ताल्लुक रखते हैं, ऐसे में कपल दोनों तरह से शादी करेंगे।

रकुल-जैकी की शादी की खबर के बाद हर कोई शादी का वेन्यू और शादी के होटल के बारे में जानना चाहता है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको होटल से जुड़ी सभी खास जानकारी देंगे।

गोवा के इस होटल में हो रही है रकुल-जैकी की शादी

WEDDING

कपल गोवा में स्थित ITC होटल में शादी कर रहे हैं। ये होटल साउथ गोवा में स्थित है। होटल में ही शादी की सभी तैयारी की गई है। यह होटल एक रिसॉर्ट की तरह है, जिसकी खूबसूरती वाकई आपका मन मोह लेगी। इसी होटल में कपल की संगीत, मेहंदी, हल्दी और शादी की रस्में हो रही है।

इसे भी पढ़ें-दुनिया के टॉप-50 लिस्ट में शामिल हुआ भारत का ये होटल, यहां एक दिन का किराया जानकर उड़ जाएंगे होश

खूबसूरत रिजॉर्ट जैसा है आईटीसी होटल

HOTEL

  • आईटीसी की वेबसाइट के अनुसार होटल कुल 45 एकड़ में बना हुआ है। होटल में 246 कमरें है। जिसमें कई परिवार एक साथ रह सकते हैं। होटल में सभी तरह की सुविधाएं दी गई है।
  • होटल के अंदर जिम, रेस्टोरेंट, स्विमिंग पूल, बार, बैंक्वेट हॉल और आलीशान कमरे बनाएं गए हैं। होटल का हर कमरा बड़े ही सुंदर और महंगी चीजों से सजाया गया है।

होटल में एक रात ठहरने का प्राइस

rakul preet singh wedding place

होटल की अधिकारिक वेबसाइट के अनुसार यहां एक रात रुकने का खर्चा 50 हजार से भी ज्यादा है। अगर आप होटल की बालकनी से बीच का नजारा लेना चाहते हैं, तो आपको 60 हजार से 70 हजार रुपये देने होंगे।

होटल में कमरों का प्राइस अलग-अलग है। एक नॉर्मल कमरा जिसमें आपको बालकनी नहीं मिलेगी। इसका प्राइस 30 से 40 हजार रुपये हैं।

साथ ही, अगर आप होटल में और अलग चीजों जैस स्पा या जिम जैसी चीजें करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको अलग से चार्ज देना पड़ सकता है।

इसे भी पढ़ें-Viral News: न टिकट, न होटल, ये कपल पिछले 5 साल से घूम रहा है दुनिया

कहां स्थित है होटल

rakul preet singh wedding RESORT

होटल दक्षिण गोवा के अरोस्सिम बीच, कैनसौलिम में स्थित है। होटल की डिमांड इतनी ज्यादा है कि अगर आप इस महीने होटल में कोई कमरा बुक करना चाहते हैं, तो नहीं कर पाएंगे। इस महीने होटल पूरी तरह से फुल हो गया है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP