herzindagi
priyanka chopra ranbir kapoor film barfi shooting locations

Barfi फिल्म की इन शूटिंग लोकेशन पर पार्टनर के साथ जाएं घूमने, हरियाली से भरी हैं ये जगहें

अगर आप अपने पार्टनर को कहीं घुमाने का प्लान बना रहे हैं, तो उसे बर्फी फिल्म की शूटिंग लोकेशन पर ले जा सकते हैं। इन जगहों का नजारा सुंदर और मौसम रोमांटिक रहता है।
Editorial
Updated:- 2025-02-12, 19:05 IST

जब लोग किसी फिल्म में दिखाई गई जगहों को खुद देखने जाते हैं, तो उन्हें एक अलग ही अहसास होता है। एक ऐसी जगह जिसे लोगों ने टीवी पर देखी थी, उस जगह को वह लाइव अपनी आंखों से देख पाते हैं। ऐसी किसी सुंदर जगह पर फोटो करवाना और फिल्म की तस्वीर के साथ कोलाज लगाना लोगों को अच्छा लगता है। फिल्म मेकर्स फिल्म को आकर्षित बनाने के लिए अक्सर सुंदर और आकर्षित जगहों को ही चुनते हैं। इसलिए इसमें कोई शक नहीं है कि अगर आप किसी लोकेशन पर जा रहे हैं, तो वह सुंदर होगी ही। आज के इस आर्टिकल में हम आपको रणबीर कपूर, प्रियंका चोपड़ा और डी 'क्रूज की फिल्म बर्फी में दिखाई गई अच्छी लोकेशन के बारे में विस्तार से बताएंगे।

दार्जिलिंग

priyanka chopra ranbir kapoor film barfi shooting locations1

फिल्म में आपने कई बार टॉय ट्रेन, हरे-भरे पेड़ और धुंध वाले मौसम का नजारा देखा होगा। फिल्म का यह मौसम देखकर हर किसी का यहां जाने का मन होता है। अगर आपने यह फिल्म देखी है, तो आप भी यह समझ सकते हैं कि फिल्म की शूटिंग लोकेशन कितनी ज्यादा शानदारा है। अगर आपको अपने पार्टनर के साथ 3 से 4 दिन का ट्रिप प्लान करना है, तो दार्जिलिंग जाने का प्लान बना सकते हैं।

दार्जिलिंग क्लॉक टॉवर

priyanka chopra ranbir kapoor film barfi shooting locations1

फिल्म के शुरुआत में आप रणबीर कपूर को एक बड़ी से घड़ी के पास देखेंगे। यहां की सुंदर गलियां, कैफे और बड़ी सी घड़ी का नजारा दार्जिलिंग का है। यह दार्जिलिंग क्लॉक टॉवर है, जहां रणबीर कपूर खड़े होकर एक्ट्रेस इलियाना डीक्रूज़ को इशारा कर रहे थे। यह जगह फिल्म में दिखने में जितनी सुंदर लग रही थी, उतनी ही यह सामने से भी सुंदर है। यह दार्जिलिंग में घूमने के लिए अच्छी जगह में से एक हैं। 

इसे भा पढ़ें- Sky Force फिल्म के फेमस गाने 'तू है तो मैं हूं' की शूटिंग है बेहद खूबसूरत, आप भी जा सकते हैं घूमने

कोलकाता

priyanka chopra ranbir kapoor film barfi shooting locations2

फिल्म के कई सीन्स हावड़ा के पास शूट किए गए हैं। इसके साथ पश्चिम बंगाल के कल्चर को समझने के लिए भी यह जगह बेस्ट है। कई लोग इस जगह पर घूमना दुर्गा पूजा के समय भी पसंद करते हैं। इस समय कोलकाता का माहौल अलग ही होता है। फिल्म में दिखाई गई गलियां, रिक्शा दुकानें इस जगह को और भी ज्यादा आकर्षित करती है। अगर आप अपने पार्टनर के साथ कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आप कोलकाता भी जा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- भारत में यहां हुई है Main Rahoon Ya Na Rahoon गाने की शूटिंग, पार्टनर के साथ घूमने का बनाएं प्लान

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik, imdb

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।