herzindagi
skyforce film tu hai to main hoon song shooting places mussoorie landour

Sky Force फिल्म के फेमस गाने 'तू है तो मैं हूं' की शूटिंग है बेहद खूबसूरत, आप भी जा सकते हैं घूमने

तू है तो मैं हूं गाने की सुंदर सड़कें, हरे-भरे पहाड़ और सुनहरा मौसम देखने के बाद हर कोई इस गाने की शूटिंग लोकेशन पर एक बार घूमना जरूर चाहता है।
Editorial
Updated:- 2025-02-03, 18:30 IST

स्काई फोर्स फिल्म 24 जनवरी को रिलीज हुई थी। फिल्म में अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया, सारा अली खान और निम्रत कौर मुख्स भूमिका में रहे हैं। फिल्म को लोगों द्वारा खूब प्यार मिल रहा है, कहानी के साथ-साथ गाने भी लोगों को खूब पसंद आए हैं। इसमें सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले गानों में 'तू है तो मैं हूं' शामिल है। इस गाने में वीर पहाड़िया और सारा अली खान नजर आए हैं। वीर पहाड़िया की यह पहली फिल्म है। फिल्म का गाना लोगों को इतना ज्यादा पसंद आया है कि लोग अब 'तू है तो मैं हूं' गाने की शूटिंग लोकेशन के बारे में सर्च करने लगे हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको गाने की शूटिंग लोकेशन के बारे में जानकारी देंगे। अगर आप यहां घूमने जा रहे हैं, तो इन जगहों पर घूमकर आ सकते हैं।

कहां हुई है Sky Force के 'तू है तो मैं हूं' गाने की शूटिंग?

केलॉग मेमोरियल चर्च

skyforce film tu hai to main hoon song shooting places mussoorie landour

गाने में सारा अली खान और वीर पहाड़िया को सीढ़ियों पर बैठे हुए देखा जाता है। यह नजारा खूबसूरत है और लोगों को यह लोकेश आकर्षित कर रही है। दरअसल, यह लोकेशन उत्तराखंड में है। जब गाना ‘तू इश्क है तो मैं बाहों में हूं’ वाली लाइन पर आता है, तब यह वीर पहाड़ियों को सीढ़ियों पर बैठे हुए देखा जाता है। इस समय जो नजारा आपको गाने में नजर आता है, यह केलॉग मेमोरियल चर्च का है। यह चर्च उत्तराखंड के मसूरी में स्थित है। भीड़भाड़ न होने के कारण यह जगह आपको शांति और सुकून का एहसास कराती है। यहां के पहाड़ के नजारे और सड़कें बेहद खूबसूरत हैं। आप चाहें, तो यहां सुबह जाने का प्लान बनाएं। आपको पूरी तरह से यह जगह सुकून वाली लगेगी।

इसे भी पढ़ें- भारत में यहां हुई है Main Rahoon Ya Na Rahoon गाने की शूटिंग, पार्टनर के साथ घूमने का बनाएं प्लान

लैंडोर

skyforce film tu hai to main hoon song shooting places mussoorie

मसूरी में लैंडोर से खूबसूरत जगह आपको और कहां मिल सकती है। लंढौर एक खूबसूरत जगह में से एक है। गाने में एक जगह आप सारा अली खान और विजय कपाड़िया को पेड़ के नीचे बैठे हुए देखेंगे। यह जगह भी लंढौर में स्थित है। दूर-दूर से लोग इस जगह पर घूमने के लिए आते हैं। यह जगह इतनी ज्यादा साफ सुथरी और खूबसूरत है, जिसकी वजह से यहां तस्वीरें भी अच्छी आती हैं। यहां कई कैफे हैं, जहां आप जा सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें- सलमान और कैटरीना के गाने Dil Diyan Gallan की शूटिंग लोकेशन है बेहद खास, पार्टनर के साथ यहां हनीमून के लिए जाएं

शेडुप चॉफेलिंग मंदिर

शेडुप चॉफेलिंग मंदिर

मंदिर में आप दोनों एक्टर्स को एक टेंपल के सामने डांस करते हुए देखेंगे। यह एक तिब्बती बौद्ध मंदिर है, जो मसूरी में स्थित है। यह मंदिर मसूरी के तिब्बती समुदाय द्वारा स्थापित किया गया है। यह मंदिर सुंदर और आकर्षित है। यह मंदिर सुंदर हैप्पी वैली में स्थित है।

  • लोकेशन- शेडुप चोपेलिंग मंदिर तक पहुंचने के लिए हैप्पी वैली रोड, आईएएस अकादमी के पास, मसूरी

दलाई हिल्स मसूरी

दलाई हिल्स मसूरी

गाने में बुद्ध मंदिर का दिखाई दे रहा नजारा मसूरी में ही स्थित है। प्रकृति और आसपास के पहाड़ों के अद्भुत दृश्य आपको यहां घंटों तक रुकने के लिए मजबूर कर देगा। यह शांतिपूर्ण जगह है, जहां ऊंचाई पर आपको बुद्ध प्रतिमा मिलेगी। यहां से नजारा बेहद सुंदर लगता है। अगर आप शांति और सुकून चाहते हैं, तो सुबह-सुबह यहां जाने का प्लान करें। यह मसूरी में घूमने के लिए अच्छी जगह में से एक है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- imdb, saregama music

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।