सैयारा फिल्म में अहान पांडे और अनीत पड्डा की केमेस्ट्री ने हर किसी को इंप्रेस कर दिया है। सिनेमाघरों से लेकर सोशल मीडिया तक, चारों तरफ सैयारा की चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया पर तो ऐसी कई भी वीडियो वायरल हो रही हैं, जिसमें फिल्म देख कुछ लोग रोते और आंसू बहाते नजर आ रहे हैं। कुल मिलाकर कहें तो ऑडियंस को लंबे समय से एक रोमांटिक फिल्म का इंतजार था और उनके लिए सैयारा किसी ट्रीट से कम साबित नहीं हो रही है।
सैयारा की कहानी, गाने, रोमांटिक सीन्स और स्टार्स की केमेस्ट्री के साथ-साथ इस फिल्म का टाइटल भी लोगों को ध्यान खींच रहा है। लेकिन, क्या आप जानती हैं कि आखिर सैयारा का मतलब क्या है? अगर नहीं, तो सबसे पहले बता दें यह उर्दू शब्द है जिसकी मतलब बेहद ही खूबसूरत है। आइए, यहां जानते हैं कि सैयारा शब्द का क्या मतलब है और इसे टाइटल सॉन्ग में किस तरह इस्तेमाल किया गया है।
अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म के टाइटल में इस्तेमाल होने वाले शब्द सैयारा शब्द की जड़ें उर्दू और अरबी भाषा से जुड़ी हुई हैं। इस शब्द का अरबी में मतलब निरंतर चलने वाला है। तो वहीं, उर्दू में सैयारा का शाब्दिक मतलब तारा है जो अकेला रोशन रहता है। लेकिन, पूरी दुनिया को रोशनी देता है। आम भाषा में सैयारा को एक प्लानेट या ऐसा तारा कहा जाता है जो आसमान में घूमता रहता है और दुनिया को रोशन करता रहता है।
अहान पांडे और अनीत पड्डा की रोमांटिक फिल्म में सैयारा शब्द का टाइटल इसकी इमोशनल गहराई को दिखाता है।
सैयारा फिल्म के टाइटल सॉन्ग में अनीत पड्डा यानी वाणी बत्रा अपने प्रेमी से पूछती हैं, 'हो न तुम मेरे सैयारा'? यहां इस लाइन का मतलब है कि तुम मेरे 'सितारा' ना हो। प्रेमी या महबूब को सितारा बोलने का यहां यह मतलब है कि जिस तरह तारा-सितारा दुनिया रोशन करता है उसी तरह तुम्हारे होने से भी मेरा जहां रोशन है। लेकिन, कुछ दिनों से जिंदगी में अंधेरे में है और हो न तुम मेरे सैयारा...पूछकर वह महबूब के होने की कंफर्मेशन मांग रही है।
इसे भी पढ़ें: क्या होता है 'औरत' शब्द का मतलब? आप भी जानें
तारा और सितारा के लिए उर्दू-अरबी भाषा में कई शब्द हैं, जिनमें सैयारा एक है। बता दें, तारा और सितारा को अरबी में नज्म भी कहा जाता है। वहीं, फारसी में कौकब शब्द का भी इस्तेमाल होता है।
अनीत पड्डा और अहान पांडे की फिल्म में पहली बार सैयारा शब्द का इस्तेमाल नहीं हुआ है। इससे पहले भी कई फिल्मों और गानों में सैयारा शब्द सुनने को मिला है। मोहित सूरी डायरेक्टेड फिल्म से पहले साल 2012 में सलमान खान और कैटरीना कैफ की पॉपुलर फिल्म एक था टाइगर के एक गाने में सैयारा शब्द का इस्तेमाल हुआ था। गाने के लिरिक्स थे, सैयारा मैं सैयारा...सैयारा तू सैयारा, सितारों के जहां में मिलेंगे अब यारा।
इसे भी पढ़ें: आखिर क्या है Misogyny का असली मतलब? हर महिला को पता होने चाहिए इससे बचने के तरीके
सैयारा फिल्म की कहानी को लेकर सोशल मीडिया पर तगड़ा हाइप देखने को मिल रहा है। इस हाइप के बीच बता दें कि सैयारा की कहानी कृष कपूर नाम के सिंगर और जर्नलिस्ट वाणी बत्रा की लवस्टोरी है। कृष और वाणी के बीच प्यार तो हो जाता है। लेकिन, जैसे-जैसे रिश्ता आगे बढ़ता है तो उनके सामने अलग-अलग दिक्कतें आने लगती हैं। फिल्म में रोमांस के साथ-साथ इमोशनल ड्रामा का तड़का देखने को मिलता है।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: IMDB
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।