दार्जिलिंग जाने का सपना हो जाएगा पूरा, IRCTC यात्रियों के लिए लेकर आया है सस्ता टूर पैकेज

दार्जिलिंग की टॉय ट्रेन यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल है। यहां ऐसी कई जगहें हैं, जहां का नजारा देखने का बाद हर कोई यहां बार-बार आने का प्लान बनाता है।
darjeeling tour packages in irctc under budget

दार्जिलिंग को पश्चिम बंगाल के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशनों में से एक माना जाता है। चाय के बागानों से घिरा हुआ यह पहाड़ी क्षेत्र लोगों के दिल में कपल्स स्पॉट के रूप में बसा हुआ है। यह हिल स्टेशन समुद्र तल से 2,050 मीटर ऊपर है। यहां घूमने जाने के लिए आपको कभी किसी मौसम की जरूरत नहीं है। क्योंकि यहां हर मौसम जलवायु सुखद होती है।

दार्जिलिंग इतनी सुंदर जगह है कि भारत में रहने वाले लगभग हर व्यक्ति एक बार तो यहां जाने के बारे में जरूर सोचता होगा। अगर आप भी यहां आज तक नहीं गए हैं, तो परेशान न हो, क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको भारतीय रेलवे द्वारा लाए गए टूर पैकेज के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

चेन्नई से शुरू हो रहे टूर पैकेज

darjeeling tour packages in irctc under budget

  • भारतीय रेलवे भी चेन्नई वालों के लिए खास टूर पैकेज लेकर आया है।
  • यह 5 रात और 6 दिनों का टूर पैकेज है।
  • इस पैकेज में आपको फ्लाइट और बस से यात्रा करने का मौका मिलेगा।
  • पहले आप फ्लाइट से दार्जिलिंग जाएंगे, इसके बाद घूमने के लिए आपको कैब की सुविधा मिलेगी।
  • पैकेज में आपको दार्जिलिंग के अलावा गंगटोक और कालिम्पोंग भी घूमने का मौका मिलेगा।
  • पैकेज की शुरुआत 16 नवंबर से हो रही है।
  • भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइटसे टिकट बुकिंग का तरीकाआसान है।

पैकेज फीस

darjeeling tour package in irctc under budget

  • अकेले यात्रा करने पर पैकेज फीस 64,000 रुपये है।
  • दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 54,000 रुपये है।
  • तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 53,000 रुपये है।
  • बच्चों के लिए पैकेज फीस 52,000 रुपये है।

पैकेज में शामिल सुविधाएं

  • पैकेज में फ्लाइट से आने-जाने के लिए फ्लाइट टिकट
  • होटल की सुविधा
  • दर्शनीय स्थलों पर घूमने के लिए कैब सुविधा
  • भोजन में 05 नाश्ता और 05 रात का भोजन
  • आईआरसीटीसी टूर मैनेजर भी साथ रहेगा।
  • यात्रा बीमा
  • आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएंपढ़ने के बाद टिकट बुक करें।

पैकेज फीस में नहीं शामिल नहीं होंगी सुविधाएं

darjeeling tour packages in irctc

  • दर्शनीय स्थलों पर एंट्री टिकट लगती है, तो आपको अलग से पैसे देने होंगे।
  • होटल में खर्च जैसे लॉन्ड्री, टेलीफोन कॉल, मिनरल, सॉफ्ट, हार्ड ड्रिंक, राफ्टिंग और टॉय ट्रेन जैसी सुविधाएं लेने पर आपको अलग से पैसे देने होंगे।
  • गाइड चाहिए तो अलग से पैसे देने होंगे।
  • प्राकृतिक आपदाओं जैसे भूस्खलन, सड़क अवरोध और राजनीतिक गड़बड़ी के कारण उत्पन्न होने वाली कोई भी लागत यात्रियों को ही देनी होगी।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP