herzindagi
paneer recipes for fast

Sawan Special: सावन में व्रत रखने वालों के लिए बनाएं पनीर से ये रेसिपीज

शिव भक्तों के लिए सावन का महीना बेहद खास है। यह महीना शिव जी को भी बहुत प्रिय है। इस महीने में लोग विशेष पूजन और व्रत करते हैं। इसलिए सावन व्रत रखने वालों के लिए हम पनीर से बने कुछ रेसिपी लाए हैं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-06-26, 18:42 IST

कुछ दिनों में सावन का महीना शुरु होने वाला है। भारत में सभी के लिए यह महीना बेहद खास है। रिमझिम बारिश के साथ शुरु होने वाला यह महीना भगवान शिव के पसंदीदा महीने में से एक है। इस महीने में लोग भगवान शिव की कृपा पाने के लिए व्रत आराधना एवं पूजा-पाठ करते हैं। सावन में बहुत से लोग भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए व्रत रखते हैं, ऐसे में लोग व्रत के साधारण भोजन से बोर हो जाते हैं, इसलिए उनके व्रत के भोजन के बाद खाने और भगवान शिव को चढ़ाने के लिए पनीर से बने कुछ खास मिठाई के बारे में बताएंगे।

केसर पनीर की मिठाई

sawan food

केसर, बादाम, किशमिश, इलायची और क्रीम के स्वाद से भरपूर पनीर की इस मिठाई को बनाने के लिए एक बाउल में पनीर लें। अब पनीर को तब तक फेंट लें जब तक वह चिकना न हो जाए। जब फेंट लें, तो उसमें सूजी, चीनी, मसाला और बादाम पाउडर मिलाएं। सभी को धीमी आंच पर 5-10 मिनट तक पकाएं। इसे एक ट्रे में शिफ्ट करें और ऊपर से पिस्ता से गार्निश करते हुए सेट होने के लिए रखें। बाद में काटकर सर्व करें।

पनीर की खीर

food for sawan fast

पनीर की खीर बनाने के लिए एक पैन में दूध गर्म करें। इसमें कद्दूकस करके पनीर डालें और धीमी आंच पर गाढ़ा होने तक पकाएं। अब इसमें काजू, बादाम (बादाम के उपयोग), पिस्ता काटकर डालें। साथ ही चीनी और इलायची पाउडर भी पीसकर डाल लें। सभी को मिक्स कर 5 मिनट के लिए पकाएं और गैस बंद कर दें। इसे एक बाउल में ऊतारकर ऊपर से ड्राई फ्रूट और गुलाब के पंखुड़ी से गार्निश करें।

इसे भी पढ़ें: सावन के महीने में आप भी बनाएं ये पारंपरिक व्यंजन

पनीर हलवा

sawan somvar food

पनीर का हलवा बनाने के लिए पनीर को बारीक काट लें या कद्दूकस करें। एक पैन में घी गर्म करें और इसमें पनीर को भूनकर दूध डालें। आंच को तेज करते हुए चम्मच से हलवा चलाते रहें। जब दूध सूख जाए तो इसमें चीनी, इलायची पाउडर और ड्राई फ्रूट डालकर अच्छे से मिक्स करें। एक बाउल में हलवा को निकालकर ऊपर से ड्राई फ्रूट से गार्निश कर सर्व करें।

इसे भी पढ़ें: सावन सोमवार व्रत में बनाएं ये तीन तरह के स्वादिष्ट डेजर्ट

 

ये रहे पनीर से बनने वाले स्वादिष्ट रेसिपी जिसे आप सावन में व्रत रखने वाले लोगों को खिला सकते हैं। उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया हो। यदि आप भी कोई दूसरा पनीर डिश सावन के लिए बनाते हैं, तो हमें कमेंट कर बताएं। इस लेख को लाइक और शेयर करें। ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik  

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।