बादाम का ऐसे करें इस्तेमाल, जवां-जवां नजर आएगी स्किन

अगर आपकी स्किन एजिंग की तरफ बढ़ रही हैं और आप उसे हमेशा यंग बनाए रखना चाहती हैं तो ऐसे में बादाम का कुछ इस तरह इस्तेमाल कर सकती हैं।

almond oil benefits for face

हर महिला की यह इच्छा होती है कि उसकी स्किन हमेशा ही यंग नजर आए, लेकिन जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, फाइन लाइन्स व रिंकल्स आदि स्किन पर साफतौर पर नजर आने लगते हैं। अमूमन महिलाएं स्किन को यंगर दिखाने के लिए कई तरह के ब्यूटी ट्रीटमेंट्स लेती हैं। इससे उन्हें फर्क भले ही नजर आए, लेकिन वह टेंपरेरी होता है। साथ ही इसमें उनके काफी सारे पैसे भी खर्च हो जाते हैं। ऐसे में सबसे अच्छा तरीका माना जाता है कि आप नेचुरल तरीकों से स्किन पर परमानेंट निखार लेकर आए।

Expert riya vashist quote on almond oil for face use

अगर आप अपनी स्किन को यंगर दिखाना चाहती हैं तो ऐसे में बादाम का इस्तेमाल करना अच्छा विचार हो सकता है। बादाम विटामिन ई से भरपूर होते हैं, जो आपकी स्किन को धूप से बचाने के साथ-साथ शरीर में कोलेजन उत्पादन करने में भी मदद करता है, जिसके कारण स्किन अधिक स्मूद व यूथफुल नजर आती है। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको बता रही हैं कि एंटी-एजिंग स्किन बेनिफिट्स के लिए बादाम का इस्तेमाल कैसे करें-

बादाम व मसूर की दाल का करें इस्तेमाल

almond and masoor daal

बादाम को मसूर की दाल के साथ मिक्स करके एक एंटी-एजिंग पैक बनाया जा सकता है। यह स्किन को यंगर बनाने के साथ-साथ डेड स्किन सेल्स को भी रिमूव करता है और अनइवन स्किन को इवन करने में मदद करता है।

आवश्यक सामग्री-

  • तीन चार बादाम
  • एक चम्मच मसूर की दाल
  • कच्चा दूध

इस्तेमाल का तरीका-

  • इस पैक को बनाने के लिए पहले तीन चार बादाम और मसूर की दाल को पीसकर पाउडर बना लें।
  • अब इस पाउडर को कच्चे दूध में भिगो दें और दो-तीन मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
  • अब फेस को क्लीन करके आप इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और दस-पंद्रह मिनट ऐसे ही रहने दें।
  • अब फेस पर लगाकर मसाज करते हुए आप कोल्ड वाटर से चेहरे को क्लीन करें।
  • यह पैक के साथ-साथ स्क्रब का भी काम करेगा।

बादाम व केसर का इस्तेमाल

अगर आप अपनी स्किन को यंगर बनाने के साथ-साथ उसकी रंगत भी सुधारना चाहती हैं तो आप बादाम को केसर के साथ अप्लाई कर सकती हैं। यह पैक कॉम्पलेक्शन व एजिंग के लिए काफी अच्छा माना जाता है।(एंटी-एजिंग स्किन केयर)

आवश्यक सामग्री-

  • तीन-चार बादाम का पाउडर
  • केसर के एक-दो धागे
  • कच्चा दूध

इस्तेमाल करने का तरीका-

  • इसके लिए आप सबसे पहले तीन -चार बादाम को ग्राइंड करके पाउडर बना लें।
  • अब इसमें केसर के धागे व कच्चा दूध डालकर मिक्स करें और उसे दो-तीन मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
  • अब साफ चेहरे पर इस मिश्रण को लगाएं।
  • करीबन 15 मिनट बाद चेहरे को वॉश कर लें।

बादाम व कच्चा दूध

almond and raw milk

अगर आपके पास केसर या दाल नहीं है तो आप सिर्फ बादाम और कच्चे दूध से भी पैक बना सकती हैं।(कच्‍चे दूध का इस्‍तेमाल)

आवश्यक सामग्री-

  • दो-तीन बादाम
  • कच्चा दूध या मलाई

इस्तेमाल करने का तरीका-

  • सबसे पहले बादाम को घिसकर उसे मलाई व कच्चे दूध में मिक्स करें
  • करीबन पांच मिनट बाद साफ चेहरे पर इसे अप्लाई करें और दस मिनट के लिए चेहरे पर ऐसा ही लगा रहने दें।
  • अंत में, चेहरे को वॉश करें।

नोट- अगर आपकी स्किन ऑयली है तो कच्चा दूध इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं, रूखी स्किन की महिलाएं मलाई को प्राथमिकता दें। अगर आपको एक्ने व पिंपल्स हैं, तो आप समें जरा सी हल्दी भी मिला सकती हैं।

तो अब आप भी बादाम को इस तरह अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल करके हमेशा एक यंगर व ब्यूटीफुल स्किन पाएं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP