कच्चे दूध के इस्तेमाल से साफ करें चेहरे की गंदगी और मेकअप

कच्चे दूध को आप अपने फेस पर कई तरह से इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपका चेहरा ग्लोइंग और साफ रहेगा।

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2022-03-16, 12:16 IST
cleaning face with raw milk

कच्चे दूध का इस्तेमाल पीने के अलावा सुंदरता बढ़ाने के लिए भी किया जाता है। कच्चे दूध में विटामिन ए, डी, बी12, बी6, बायोटिन, पोटेशियम, कैल्शियम, लैक्टिक एसिड और प्रोटीन अधिक मात्रा में पाया जाता है। दूध का हर फॉर्म त्वचा के लिए फायदेमंद होता है। अगर आपने नोटिस किया हो, तो आपने देखा होगा कि पुराने समय में राजा-महाराजा दूध और गुलाब जल से नहाते थे। महारानियां अपनी त्वचा पर निखार लाने और खूबसूरती बढ़ाने के लिए कच्चे दूध का ही इस्तेमाल करती थीं।

इसी तरह से आप भी अपनी त्वचा पर रंगत लाने से लेकर चेहरे की गंदगी को हटाने के लिए कच्चे दूध का इस्तेमाल कर सकती हैं। आप चाहें तो कच्चे दूध से मेकअप भी रिमूव कर सकती हैं। तो चलिए जानते हैं कैसे आप कच्चे दूध की मदद से अपने चेहरे को साफ कर सकती हैं।

कच्चा दूध क्या होता है?

raw milk

कच्चा दूध अपास्चराइज्ड या अनहोमोजेनाइज्ड दूध होता है। कच्चे दूध में अधिक मात्रा में विटामिन, मिनरल ,अमीनो एसिड, एंटी माइक्रोबियल और फैटी एसिड पाए जाते हैं। आमतौर पर कच्चे दूध को पीने की सलाह नहीं दी जाती है। लेकिन कच्चे दूध का इस्तेमाल आप अपने चेहरे पर निखार लाने से लेकर गंदगी हटाने तक के लिए कर सकती हैं। कच्चे दूध को एक अच्छा फेस क्लींजर माना जाता है।

कच्चे दूध को चेहरे पर लगाने के फायदे

कच्चे दूध का चेहरे पर इस्तेमाल करने से कई फायदे मिलते हैं। क्योंकि कच्चे दूध में कई आवश्यक पोषक तत्व पाए जाते हैं, इसलिए आप कच्चे दूध का इस्तेमाल अपने चेहरे पर कर सकती हैं। तो चलिए जानते हैं चेहरे पर कच्चा दूध लगाने से क्या-क्या फायदे मिलते हैं-

  • कच्चे दूध का इस्तेमाल फेस क्लींजर के रूप में किया जा सकता है। क्योंकि दूध में मौजूद लैक्टिक एसिड, विटामिन ए, डी, ई और के और प्रोटीन कच्चे दूध को माइल्ड एक्सफोलिएटिंग और हाइड्रेटिंग एजेंट बनाता है।
  • साथ ही अगर आपकी स्किन ड्राई है, तो आप कच्चे दूध का इस्तेमाल टोनर के रूप में भी कर सकते हैं।
  • कच्चे दूध में लैक्टिक एसिड होता है, जिसकी वजह से आप कच्चे दूध से बने मास्क को फेस पर लगा सकती हैं। कच्चे दूध से बने फेस मास्क से आपके चेहरे पर मौजूद काले धब्बे,टैनिंग और पिंपल्स ठीक हो जाएंगे।
  • आप अपने चेहरे को हाइड्रेट, मॉइस्चराइज्, ग्लोइंग और सॉफ्ट बनाने के लिए कच्चे दूध से बने फेस पैक का अपयोग कर सकती हैं।
  • कच्चे दूध से न केवल आपका चेहरा साफ हो जाएगा, बल्कि इससे आपकी स्किन भी सॉफ्ट होने लगेगी।

कच्चे दूध से करें मेकअप रिमूव

how to remove makeup

अब आपको अपने चेहरे को साफ करने और मेकअप रिमूव करने के लिए क्लींजिंग प्रोडक्ट या फिर मेकअप रिमूवर की जरूरत नहीं पडेगी, क्योंकि आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप कच्चे दूध की मदद से मेकअप रिमूव सकती हैं। कच्चा दूध क्लींजिंग एजेंट के समान इफेक्टिव होता है, क्योंकि इसमें मौजूद लैक्टिक एसिड त्वचा को धीरे- धीरे एक्सफोलिएट करता है। क्या आप भी नेचुरल चीजों से मेकअप रिमूव करना चाहती हैं, तो चलिए जानते हैं कैसे आप कच्चे दूध से मेकअप हटा सकती हैं।

कच्चा दूधमेकअप रिमूवरकरने के लिए जेंटल प्रोडक्टहै। चेहरे पर लगे मेकअप को हटाने के लिए कॉटन बॉल को कच्चे दूध में भिगोएं और फिर इसे अपने चेहरे पर रब कर लें। कॉटन बॉल को अपने फेस पर जेंटली रब करें। आप पाएंगी कि मेकअप अब हट गया है। अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो आप कच्चे दूध की जगह स्किम्ड दूध का उपयोग कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:मेकअप से लेकर चेहरे की गंदगी तक को हटाने के लिए क्लींजिंग मिल्क का कुछ इस तरह करें इस्तेमाल

चेहरे की गंदगी को हटाएं

कच्चे दूध को एक अच्छा फेस क्लींजर माना जाता है। कच्चे दूध के इस्तेमाल से आपके चेहरे पर जमी गंदगी दूर हो जाएगी और यह आपके चेहरे पर मौजूद पोर्स भी खोल देगा। अगर आपके फेस पर ब्लैकहेड्स या ब्रेकआउट्स होते हैं, तो इसके लिए भी कच्चा दूध फायदेमंद होता है। क्या आप भी जानना चाहती हैं कच्चे दूध से चेहरे पर मौजूद गंदगी को हटाने का तरीका?

चेहरे की गंदगी को हटाने के लिए एक बाउल में कच्चा दूध डाल लें। इसके बाद उसमें कॉटन बॉल को भिगो लें। आराम से इसे अपने चेहरे पर लगाएं और कॉटन बॉल को पूरे चेहरे पर सर्कुलर मोशन में रब करें। थोड़ी देर रब करने से आपके चेहरे पर जमी गंदगी हट जाएगी और आपका चेहरा साफ हो जाएगा। आप अपने चेहरे को साफ करने के लिए रोजाना कच्चे दूध का उपयोग कर सकती हैं।

कच्चा दूध बी-विटामिन, अल्फा हाइड्रॉक्सी एसिड, कैल्शियम और अन्य शक्तिशाली एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर होता है। इसलिए अगर आप कच्चे दूध का इस्तेमाल रोजाना करेंगी तो इससे आपके चेहरे को कई तरह के फायदे मिलेंगे।कच्चा दूध त्वचा की कोशिकाओं को भीतर से पोषण देता है और आपकी त्वचा को पूरे दिन मॉइस्चराइज रखता है। यह त्वचा के छिद्रों से अतिरिक्त सीबम को भी निकाल सकता है।

इसे भी पढ़ें:फेस टैनिंग को दूर करने के लिए इन मेकअप टिप्स को करें फॉलो

इन बातों का रखें खास ध्यान

cleansing face

  • किसी भी चीज का अपने चेहरे पर इस्तेमाल करने से पहले एक बार अपने हाथ पर लगाकर टेस्ट कर लें।
  • कच्चा दूध हर किसी कि स्किन पर सूट नहीं करता है। इसलिए इसका इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
  • हमेशा साफ हाथों से ही अपनी स्किन पर ब्यूटी प्रोडक्ट्स या अन्य चीजों का इस्तेमाल करें।
  • अगर आप चाहती हैं कि आपकी स्किन हमेशा साफ और ग्लोइंग रहे तो नियमित रूप से अपने चेहरे को साफ करें।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। ब्यूटी से जुड़े इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP