पूरे दिन भर काम के बाद की थकान और धूल-मिट्टी आपके चेहरे पर दिखने लगती है। और आप चेहरा साफ करने के लिए बेहतर से बेहतर फेस क्लींजर इस्तेमाल करती होंगी। क्लींजिंग की मदद से ही आप त्वचा से गंदगी और धूल-मिट्टी हटा सकती हैं, लेकिन क्या आपके क्लींजर डीप क्लीनिंग करते हैं? जितना अधिक आप इस बुनियादी स्टेप को नजरअंदाज करेंगे उतनी ही अधिक त्वचा संबंधी समस्याएं उत्पन्न होंगी। अगर आप केमिकल-आधारित क्लींजर का उपयोग नहीं करना चाहते हैं, तो अपने किचन से कुछ नेचुरल क्लींजर को अपने चेहरे को साफ करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। हम आपको ऐसे ही कुछ प्राकृतिक क्लींजर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपकी त्वचा को कोमल, स्मूथ और रेडिएंट बना सकते हैं।
खीरा और दही
दही त्वचा को आराम पहुंचाती है और खीरे के बायोएक्टिव कंपाउंड्स चेहरे से दाग-धब्बे हटाने के साथ-साथ उसे मॉइश्चराइज भी करता है। इससे त्वचा रिजूवनेट भी होगी और यह एक क्लींजर की तरह आपके चेहरे से गंदगी हटाएगी।
क्या चाहिए?
- एक छोटा खीरा
- 3 बड़े चम्मच दही
क्या करें?
- सबसे पहले खीरे को ब्लेंडर में ब्लेंड कर लें।
- इसके बाद ब्लेंड किए हुए खीरे में दही में डालें और एक थिक पेस्ट बना लें।
- इसे अपने चेहरे और गर्दन में 10 मिनट के लिए लगाएं।
- साफ पानी से चेहरा धो लें। इसे हफ्ते में दो दिन लगाने से आपका चेहरा डीप क्लीन होगा।
कैमोमाइल टी
कम नींद और थकान के कारण आंखों के आसपास आने वाली पफीनेस और डार्क सर्कल से कैमोमाइल टी छुटकारा दिला सकती है। इसमें पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा के प्राकृतिक निखार को बनाए रखने में मदद कर सकते हैं।
क्या चाहिए?
- एक कैमोमाइल टी बैग
- गर्म पानी
- 2 विटामिन-ई कैप्सूल
क्या करें?
- एक कप में आधा कप गर्म पानी डालें और उसमें कैमोमाइल टी बैग डालकर आधा घंटा रहने दें।
- इसे ठंडा होने दें और उसके बाद इसमें विटामिन-ई की कुछ बूंदें डालकर मिला लें।
- अब इसे कॉटन स्वैब से पूरे चेहरे पर लगाकर 30 मिनट के लिए छोड़ दें।
- फिर साफ पानी से मुंह धो लें।
टिप: आप इसमें आधा कप कैस्टाइल सोप, ऑलिव ऑयल और कैमोमाइल एसेंशियल ऑल डालकर एक बोतल में शिफ्ट कर सकती हैं। और फिर इसे फेशियल क्लींजर की तरह हफ्ते में दो बार इस्तेमाल कर सकती हैं।
ओटमील और छाछ
कोलाइडल ओटमील एक अद्भुत फेशियल क्लींजर है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो त्वचा के रूखेपन को दूर करने में मदद करते हैं। छाछ में ब्लीचिंग तत्व त्वचा से टैनिंग और दाग-धब्बों को हटा सकते हैं।
क्या चाहिए?
- आधा कप छाछ
- आधा कप ओटमील पाउडर
- आधा छोटा चम्मच शहद
क्या करें?
- एक मिक्सिंग बाउल में ओटमील पाउडर और छाल डालकर पेस्ट बना लें।
- इसमें शहद डालकर फिर से मिलाएं।
- अब इसे चेहरे और गर्दन में लगाएं और 10 मिनट के लिए छोड़ दें।
- कुछ देर बाद सर्कुलर मोशन में स्क्रब करते हुए चेहरे को पानी से धो लें।
- इस क्लींजर को हफ्ते में एक बार चेहरे पर लगाएं और साफ-सुथरी स्किन पाएं।
चिकपी पाउडर और हल्दी पाउडर
चिकपी यानी छोले को पाउडर और हल्दी से चेहरा साफ होता है और मुंहासों की समस्या से निजात मिलती है। यह नेचुरल क्लींजर आपके चेहरे को डीप क्लीन करता है और काले धब्बे भी हटाता है।
क्या चाहिए?
- 2 चम्मच काबुली चने का पाउडर
- एक छोटा चम्मच हल्दी
- 1 चम्मच कच्चा दूध
क्या करें?
- सबसे पहले एक कटोरी में सारी चीजें मिलाकर एक पेस्ट बना लें।
- अब इस पेस्ट को अपनी गर्दन और चेहरे पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें।
- उसके बाद साफ पानी से अपना चेहरा धो लें। इसे हफ्ते में दो बार लगाने से आप खुद फर्क महसूस करेंगी।
दूध और नमक
दूध एक प्रभावी फेशियल क्लींजर है और आपकी त्वचा को मुलायम बनाता है। ये हमारी स्किन के टिश्यू को मजबूती देता है और स्किन हाइड्रेट रहती है। वहीं, नमक एक नेचुरल स्क्रबर है, जो त्वचा से डेड स्किन को साफ करता है।
क्या चाहिए?
1/2 छोटा चम्मच नमक
1 चम्मच कच्चा दूध
क्या करें?
- इसके लिए एक कटोरी में दूध और नमक डालकर थोड़ा मिला लें।
- फिर इसे कॉटन बॉल की मदद से चेहरे और गर्दन पर लगा लें।
- हल्के हाथों से स्क्रब करें और फिर चेहरे को धो लें। आप इसे हफ्ते में दो बार इस्तेमाल कर सकती हैं।
बेसन, टमाटर का जूस और गुलाब जल
यह फेस क्लींजर आपके चेहरे से सभी धूल और गंदगी को साफ करने में आपकी मदद कर सकता है। बेसन त्वचा से टैन हटाकर उसे निखारता है। टमाटर में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल और एंटी-एजिंग गुण होते हैं, जो कि स्किन से मुंहासे और पिगमेंटेशन की प्रॉब्लम से आपको निजात दिलाते हैं।
क्या चाहिए?
- 1 चम्मच बेसन
- 1 चम्मच टमाटर का जूस
- गुलाब जल की बूंदें
क्या करें?
- एक कटोरी में बेसन, टमाटर का जूस और गुलाब जल मिलाकर एक पेस्ट बना लें।
- अब इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें।
- 20 मिनट बाद हल्के गुनगुने पानी से चेहरा साफ कर लें।
- आप इस फेस क्लींजर से चेहरे को हफ्ते में एक बार साफ कर सकती हैं।
अब आप केमिकल-युक्त क्लींजर को छोड़ इन नेचुरल तरीकों को आजमाएं और अपनी त्वचा को खिला-खिला बनाएं। उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। ऐसे ही ब्यूटी टिप्स के बारे में जानने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit: freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों