herzindagi
natural face cleanser for clear skin

ये 6 नेचुरल चीजें करती हैं क्लींजर का काम, चेहरा हो जाएगा साफ

केमिकल-युक्त फेस क्लींजर आपके चेहरे को नुकसान पहुंचाते हैं। इससे अच्छा है कि आप नेचुरल क्लींजर से अपने चेहरे को साफ करें।
Editorial
Updated:- 2021-08-05, 12:02 IST

पूरे दिन भर काम के बाद की थकान और धूल-मिट्टी आपके चेहरे पर दिखने लगती है। और आप चेहरा साफ करने के लिए बेहतर से बेहतर फेस क्लींजर इस्तेमाल करती होंगी। क्लींजिंग की मदद से ही आप त्वचा से गंदगी और धूल-मिट्टी हटा सकती हैं, लेकिन क्या आपके क्लींजर डीप क्लीनिंग करते हैं? जितना अधिक आप इस बुनियादी स्टेप को नजरअंदाज करेंगे उतनी ही अधिक त्वचा संबंधी समस्याएं उत्पन्न होंगी। अगर आप केमिकल-आधारित क्लींजर का उपयोग नहीं करना चाहते हैं, तो अपने किचन से कुछ नेचुरल क्लींजर को अपने चेहरे को साफ करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। हम आपको ऐसे ही कुछ प्राकृतिक क्लींजर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपकी त्वचा को कोमल, स्मूथ और रेडिएंट बना सकते हैं।

खीरा और दही

cucumber dahi face cleanser

दही त्वचा को आराम पहुंचाती है और खीरे के बायोएक्टिव कंपाउंड्स चेहरे से दाग-धब्बे हटाने के साथ-साथ उसे मॉइश्चराइज भी करता है। इससे त्वचा रिजूवनेट भी होगी और यह एक क्लींजर की तरह आपके चेहरे से गंदगी हटाएगी।

क्या चाहिए?

  • एक छोटा खीरा
  • 3 बड़े चम्मच दही

क्या करें?

  • सबसे पहले खीरे को ब्लेंडर में ब्लेंड कर लें।
  • इसके बाद ब्लेंड किए हुए खीरे में दही में डालें और एक थिक पेस्ट बना लें।
  • इसे अपने चेहरे और गर्दन में 10 मिनट के लिए लगाएं।
  • साफ पानी से चेहरा धो लें। इसे हफ्ते में दो दिन लगाने से आपका चेहरा डीप क्लीन होगा।

कैमोमाइल टी

chamomile tea face cleanser

कम नींद और थकान के कारण आंखों के आसपास आने वाली पफीनेस और डार्क सर्कल से कैमोमाइल टी छुटकारा दिला सकती है। इसमें पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा के प्राकृतिक निखार को बनाए रखने में मदद कर सकते हैं।

क्या चाहिए?

  • एक कैमोमाइल टी बैग
  • गर्म पानी
  • 2 विटामिन-ई कैप्सूल

क्या करें?

  • एक कप में आधा कप गर्म पानी डालें और उसमें कैमोमाइल टी बैग डालकर आधा घंटा रहने दें।
  • इसे ठंडा होने दें और उसके बाद इसमें विटामिन-ई की कुछ बूंदें डालकर मिला लें।
  • अब इसे कॉटन स्वैब से पूरे चेहरे पर लगाकर 30 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • फिर साफ पानी से मुंह धो लें।

टिप: आप इसमें आधा कप कैस्टाइल सोप, ऑलिव ऑयल और कैमोमाइल एसेंशियल ऑल डालकर एक बोतल में शिफ्ट कर सकती हैं। और फिर इसे फेशियल क्लींजर की तरह हफ्ते में दो बार इस्तेमाल कर सकती हैं।

ओटमील और छाछ

oatmeal buttermilk face cleanser

कोलाइडल ओटमील एक अद्भुत फेशियल क्लींजर है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो त्वचा के रूखेपन को दूर करने में मदद करते हैं। छाछ में ब्लीचिंग तत्व त्वचा से टैनिंग और दाग-धब्बों को हटा सकते हैं।

क्या चाहिए?

  • आधा कप छाछ
  • आधा कप ओटमील पाउडर
  • आधा छोटा चम्मच शहद

क्या करें?

  • एक मिक्सिंग बाउल में ओटमील पाउडर और छाल डालकर पेस्ट बना लें।
  • इसमें शहद डालकर फिर से मिलाएं।
  • अब इसे चेहरे और गर्दन में लगाएं और 10 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • कुछ देर बाद सर्कुलर मोशन में स्क्रब करते हुए चेहरे को पानी से धो लें।
  • इस क्लींजर को हफ्ते में एक बार चेहरे पर लगाएं और साफ-सुथरी स्किन पाएं।

इसे भी पढ़ें :2 मिनट का ये टिप्स आजमाएं और पॉल्यूशन से अपनी स्किन को बचाएं

चिकपी पाउडर और हल्दी पाउडर

chickpea turmeric milk face cleanser

चिकपी यानी छोले को पाउडर और हल्दी से चेहरा साफ होता है और मुंहासों की समस्या से निजात मिलती है। यह नेचुरल क्लींजर आपके चेहरे को डीप क्लीन करता है और काले धब्बे भी हटाता है।

क्या चाहिए?

  • 2 चम्मच काबुली चने का पाउडर
  • एक छोटा चम्मच हल्दी
  • 1 चम्मच कच्चा दूध

क्या करें?

  • सबसे पहले एक कटोरी में सारी चीजें मिलाकर एक पेस्ट बना लें।
  • अब इस पेस्ट को अपनी गर्दन और चेहरे पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • उसके बाद साफ पानी से अपना चेहरा धो लें। इसे हफ्ते में दो बार लगाने से आप खुद फर्क महसूस करेंगी।

इसे भी पढ़ें :घर बैठे-बैठे इन टिप्स की मदद से फ्री में पाएं क्लियर स्किन

दूध और नमक

milk salt face cleanser

दूध एक प्रभावी फेशियल क्लींजर है और आपकी त्वचा को मुलायम बनाता है। ये हमारी स्किन के टिश्यू को मजबूती देता है और स्किन हाइड्रेट रहती है। वहीं, नमक एक नेचुरल स्क्रबर है, जो त्वचा से डेड स्किन को साफ करता है।

क्या चाहिए?

1/2 छोटा चम्मच नमक

1 चम्मच कच्चा दूध

क्या करें?

  • इसके लिए एक कटोरी में दूध और नमक डालकर थोड़ा मिला लें।
  • फिर इसे कॉटन बॉल की मदद से चेहरे और गर्दन पर लगा लें।
  • हल्के हाथों से स्क्रब करें और फिर चेहरे को धो लें। आप इसे हफ्ते में दो बार इस्तेमाल कर सकती हैं।

बेसन, टमाटर का जूस और गुलाब जल

besan face cleanser

यह फेस क्लींजर आपके चेहरे से सभी धूल और गंदगी को साफ करने में आपकी मदद कर सकता है। बेसन त्वचा से टैन हटाकर उसे निखारता है। टमाटर में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल और एंटी-एजिंग गुण होते हैं, जो कि स्किन से मुंहासे और पिगमेंटेशन की प्रॉब्लम से आपको निजात दिलाते हैं।

क्या चाहिए?

  • 1 चम्मच बेसन
  • 1 चम्मच टमाटर का जूस
  • गुलाब जल की बूंदें

क्या करें?

  • एक कटोरी में बेसन, टमाटर का जूस और गुलाब जल मिलाकर एक पेस्ट बना लें।
  • अब इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • 20 मिनट बाद हल्के गुनगुने पानी से चेहरा साफ कर लें।
  • आप इस फेस क्लींजर से चेहरे को हफ्ते में एक बार साफ कर सकती हैं।

अब आप केमिकल-युक्त क्लींजर को छोड़ इन नेचुरल तरीकों को आजमाएं और अपनी त्वचा को खिला-खिला बनाएं। उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। ऐसे ही ब्यूटी टिप्स के बारे में जानने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।