खूबूसूरत त्वचा पाने की चाहत हर महिला की होती है। लेकिन आजकल भागदौड़ भरी लाइफ, प्रदूषण, खान-पान में लापरवाही और तनाव के चलते महिलाएं अपनी त्वचा की अच्छे से देखभाल नहीं कर पाती हैं। इससे त्वचा संबंधी कई समस्याएं जैसे त्वचा का बहुत ज्यादा ऑयली या ड्राई होना, कील-मुंहासे, दाग-धब्बे, ब्लैक हेड्स होने लगती हैं। इन्हीं में से एक और सबसे गंभीर समस्या चेहरे पर झाइयां भी हैं। हालांकि ये समस्या हानिकारक नहीं है, लेकिन इससे त्वचा पर बड़े या छोटे काले धब्बे दिखाई देने लगते हैं जिससे महिलाओं की खूबसूरती कम होने लगती है और झाइयों से परेशान हर महिला के मन में यही सवाल आता है कि इसे कैसे दूर किया जाएं? इससे बचने के लिए कुछ महिलाएंं इंटरनेट पर उपायों की खोज करती हैं तो कुछ इसे छुपाने के लिए मेकअप का सहारा लेती हैं। लेकिन मेकअप से इसेे छुपाना झाइयों का परमानेंट इलाज नहीं है।
अगर आप भी झाइयों से परेशान हैं और इसे दूर करने के उपायों की खोज कर रही हैं तो इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपकी खोज पूरी हो जाएगी क्योंकि आज एक्सपर्ट आपको झाइयों से बचाने वाले एक जबरदस्त उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं। इस उपाय की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें मौजूद चीज आपको आसानी से घर के आस-पास देखने को मिल जाएगी। जी हां हम एलोवेरा की बात कर रहे हैं। लेकिन सबसे पहले हम ये जान लेते हैंं कि झाइयां क्या हैंं और ये क्यों होती हैं?
त्वचा पर पड़ने वाले छोटे-बड़े काले धब्बों को झाइयां कहते हैं। इसे कई लोगों पिगमेंटेशन के नाम से भी जानते हैंं। झाइयां मेलानिन के ज्यादा मात्रा में निकलने के कारण होती हैंं। जी हां मेलानोसाइट्स नामक सेल के चलते त्वचा का रंग बनता है। मोलानोसाइट्स के कारण मेलानिन पैदा होते हैं, जिससे त्वचा को अपना अलग रंग मिलता है। वहीं, जब मेलानोसाइट्स को नुकसान होता है या वह अनहेल्दी हो जाते हैं या ज्यादा मात्रा में मेलानिन निकलने लगता है तो त्वचा काली पड़ने लगती है और चेहरे पर झाइयों के रूप में दिखने लगती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: पिगमेंटेशन से लेकर झुर्रियों तक का काल है ऐलोवेरा, हर तरह की स्किन के लिए भी है फायदेमंद
भोपाल के आयुर्वेदिक एक्सपर्ट और कई हेल्थ विषयों पर किताबें लिख चुके डॉक्टर अबरार मुल्तानी का कहना है कि '' एलोवेरा एक अद्भुत आयुर्वेद की औषधि है। यह खाने में भी बहुत फायदेमंद है और इसे त्वचा पर लगाने से भी बहुत फायदा होता है। आज के समय मे ऐसा एक भी क्रीम या बॉडी लोशन शायद ही हो जिसमें एलोवेरा का प्रयोग न किया जाता हो। एलोवेरा में एलोइन होता है, एक प्राकृतिक अपचयन तत्व है जो त्वचा के रंग को हल्का करने और एक नॉनटॉक्सिक हाइपरपिग्मेंटेशन ट्रीटमेंट के रूप में प्रभावी रूप से काम करता है। इसके अलावा एलोवेरा जैल में पाया जाने वाला गिबेरेल्लिन नए सेल्स को बनाने में सहायक होता है और जो त्वचा के निशान को जल्दी और स्वाभाविक तरीके से बहुत कम कर देता है। इसलिए एलोवेरा स्किन क्लींजर का भी काम करता है। एलोवेरा को गुलाब जल में मिलाकर पिगमेंटेशन पर लगाने से वह कुछ दिनों में हट जाते हैं।''
इसे जरूर पढ़ें: एलोवेरा का ऐसे करेंगे इस्तेमाल तो कुछ ही दिनों में चेहरे पर आ जाएगा निखार
तो देर किस बात की अगर आप भी चेहरे की झाइयों से परेशान हैं और चेहरे पर नेचुरल ग्लो और रिंकल फ्री त्वचा चाहती हैं तो एलोवेरा का इस्तेमाल करें। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।