sawan  recipes

Sawan Special: सावन सोमवार व्रत में बनाएं ये तीन तरह के स्वादिष्ट डेजर्ट

सावन के खास अवसर में लोग कई तरह की डिशेज बनाते हैं। बहुत से लोग हर सोमवार को व्रत भी रखते हैं, ऐसे में व्रतधारियों के लिए हम कुछ डेजर्ट रेसिपी लेकर आए हैं। इसे आप फलाहार के रूप में परोस सकते हैं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-06-19, 17:47 IST

भगवान भोले नाथ को समर्पित यह सावन का पावन महीना भगवान शिव के साथ-साथ अन्य भक्तजनों और श्रद्धालुओं के लिए भी महत्वपूर्ण है। सावन का यह महीना हिंदू धर्म में बेहद खास महत्व रखता है, लोग सावन भर शिव जी की विशेष पूजा आराधना करते हैं साथ ही व्रत भी रखते हैं। सावन के सभी सोमवार को भगवान शिव के लिए लोग व्रत रखते हैं, ऐसे में पूजा पाठ के दृष्टी से यह महीना जितना पावन और महत्वपूर्ण है उतना ही यह व्रतधारियों के खानपान और शिव जी को चढ़ाने वाले प्रसाद के लिए भी। आज के इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे खीर के रेसिपी के बारे में बताने वाले हैं जिसे आप भगवान भोलेनाथ को भी प्रसाद के रूप में चढ़ा सकते हैं और स्वयं भी फलाहार कर सकते हैं।

मखाने की खीर

sawan special gehu kheer recipe

मखाने की खीर को भारतीय डेजर्ट के रूप में खूब पसंद किया जाता है। झटपट बनने वाली यह खीर सभी स्वास्थ्य गुणों से भरपूर है, इसे आप सोमवार व्रत के लिए बना सकते हैं। मखाने की खीर बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में घी गर्म करें और उसमें मखाने और काजू रोस्ट कर लें। दोनों को ठंडा होने दें फिर एक ब्लेंडर में एक मुठ्ठी मखाने काजू और इलायची डालकर पीस लें। अब दूसरे गहरे पैन में दूध गर्म करने के लिए रखें। इसमें चीनी और मखाने के मिश्रण को डालकर अच्छे से मिक्स करें। अब इसमें भुने हुए काजू और मखाने को डालकर पका लें। पकने के बाद इसे एक बाउल में निकाल लें।

तिल की खीर

sawan special til ki kheer recipe

तिल की खीर बनाने के लिए तिल को एक सूखे कढ़ाही में भून लें। दूसरे पैन में दूध को गर्म होने के लिए रखें। अब तिल को सिलबट्टे (सिलबट्टे से जुड़े वास्तु नियम) की मदद से कूट लें ताकी दूध में इसका फ्लेवर मिल जाए। दूध उबल जाए तो इसमें कुटा हुआ तिल और नारियल का चुरा मिलाकर कुछ देर पकाएं। अब इसमें काजू, बादाम और चीनी डालकर अच्छे से गाढ़ा होने तक पकाएं। तिल की खीर तैयार हो चुकी है प्रसाद के अलावा फलाहार में परोसने के लिए तैयार है। 

More For You

    इसे भी पढ़ें : आज भी खाना खाने के लिए किया जाता है इन पत्तों का इस्तेमाल

    गेहूं की खीर

    sawan special makhane ki kheer recipe

    गेहूं की खीर बनाने के लिए सबसे पहले गेहूं को मिक्सी (मिक्सी के रखरखाव के नियम) में डालकर तब तक चलाएं जब तक ये आधा या छोटे टूकड़े में न बट जाए। ग्राइंड करने के बाद इसे अच्छे से साफ करें और गैस पर सिल्वर की कढ़ाही रखें। इसमें घी डालकर गेंहू को सुनहरे होने तक भून लें। अब इसमें पानी और चीनी डालकर गेहूं को अच्छे से पकने दें, अब पके हुए गेहूं में गाढ़ा किया हुआ दूध और इलायची पाउडर मिलाएं। गेहूं और दूध को अच्छे से पकने दें और इसमें आप चाहें तो रोस्ट किए हुए ड्राई फ्रूट डाल सकते हैं। कुछ देर ठंडा होने के लिए रखें, कटोरी में डालकर ऊपर से काजू, बादाम, पिस्ता और गुलाब की पंखुड़ियों को गार्निश कर सर्व करें।

    इसे भी पढ़ें : रिमझिम बारिश के आते ही बढ़ जाती है इन चीजों की डिमांड, आप जानते हैं क्या

     

    इन तीन तरह की खीर को आप सावन के फलहार के लिए बना सकते हैं, उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें।

    Image Credit: Freepik  

     

    यह विडियो भी देखें

    Herzindagi video

    Disclaimer

    हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।