One Day Trip Near Muzaffarabad: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में स्थित मुजफ्फराबाद, एक चर्चित और प्रमुख शहर है। मुजफ्फराबाद को सहारनपुर का आखिरी शहर भी बोला जाता है, क्योंकि इसके बाद से उत्तराखंड की सीमा प्रारंभ हो जाती है।
मुजफ्फराबाद में जब घूमने की बात होती है, तो यहां बहुत कम ही ऐसी जगहें मौजूद हैं, जहां स्थानीय लोग घूमना पसंद करते हैं। इसलिए जब भी सहारनपुर से लेकर मुजफ्फराबाद के लोग घूमने का प्लान बनाते हैं, तो आसपास में स्थित कुछ बेहतरीन जगहों की तलाश करते हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको मुजफ्फराबाद के आसपास में स्थित कुछ ऐसी शानदार जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां सहारनपुर से लेकर देवबंद वाले भी एक दिन की ट्रिप में एक्सप्लोर कर सकते हैं।
ऋषिकेश (Rishikesh Best Places)
मुजफ्फराबाद के आसपास में स्थित किसी शानदार और खूबसूरत जगह घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले ऋषिकेश का ही नाम लेते हैं। ऋषिकेश को कई लोग 'योग नगरी' के नाम से भी जानते हैं। यह उत्तराखंड का एक खूबसूरत हिल स्टेशन भी माना जाता है।
गंगा नदी के तट पर स्थित ऋषिकेश, एक तरफ समतल भूमि और दूसरी तरफ पहाड़ों से घिरा हुआ है। ऋषिकेश अपनी खूबसूरती के साथ-साथ एडवेंचर एक्टिविटी के लिए भी प्रसिद्ध माना जाता है। खासकर, यहां रिवर राफ्टिंग के लिए देश के हर कोने से पर्यटक पहुंचते हैं। ऋषिकेश में आप त्रिवेणी घाट, लक्ष्मण झूला, राम झूला, बीटल्स आश्रम और शिवपुरी जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
- दूरी-मुजफ्फराबाद से ऋषिकेश की दूरी करीब 83 किमी है।
मसूरी (Why Mussoorie Is So Famous)
समुद्र तल से करीब 2 हजार से भी अधिक मीटर की ऊंचाई पर स्थित मसूरी उत्तराखंड के टॉप हिल स्टेशन्स में एक एक माना जाता है। मसूरी को कई लोग 'पहाड़ों की रानी' के नाम से भी जानते हैं। गर्मी में यहां देश के हर कोने से पर्यटक ठंडी हवाओं का लुत्फ उठाने पहुंचते हैं।
बादलों से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल और झील-झरने मसूरी की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। मसूरी को एक खूबसूरत हनीमून डेस्टिनेशन भी माना जाता है। मसूरी में आप कैम्पिटी फॉल से लेकर कंपनी गार्डन, मसूरी झील, हैप्पी वैली और मॉल रोड जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
- दूरी-मुजफ्फराबाद से मसूरी की दूरी करीब 88 किमी है।
चकराता (Chakrata Best Places)
उत्तराखंड के देहरादून जिले में स्थित चकराता, एक खूबसूरत और मनमोहक हिल स्टेशन है। कहा जाता है कि चकराता को ब्रिटिश काल में बसाया गया था और उस समय छावनी के रूप में काम करता था। यह समुद्र तल से करीब 2 हजार मीटर की ऊंचाई पर स्थित है।
चकराता, अपनी प्राकृतिक सुंदरता से हर दिन दर्जन से अधिक पर्यटकों को आकर्षित करता है। गर्मी में यहां सबसे अधिक संख्या में पर्यटक घूमने पहुंचते हैं। चकराता में आप टाइगर फॉल्स, चिरमिरी नेक, देवबन और बुधेर गुफा जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां एडवेंचर एक्टिविटी का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
- दूरी-मुजफ्फराबाद में चकराता की दूरी करीब 113 किमी है।
विकासनगर (Vikasnagar)
उत्तराखंड की हसीन वादियों में मौजूद विकासनगर एक खूबसूरत शहर है, जो देहरादून जिले में पड़ता है। विकासनगर को देहरादून जिले का दूसरा वित्तीय और आर्थिक केंद्र माना जाता है। विकासनगर को कई लोग देहरादून जिले का छिपा हुआ खजाना भी माना जाता है।
ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल और झील-झरनों के बीच में मौजूद विकासनगर सराहनपुर और मुजफाराबाद के आसपास में घूमने के लिए बेस्ट जगह मानी जाती है। यहां आप ट्रैकिंग से लेकर हाईकिंग और कैम्पिंग का भी उत्फ उठा सकते हैं।
- दूरी-मुजफ्फराबाद से विकासनगर की दूरी करीब 60 किमी है।
इन जगहों को भी एक्सप्लोर करें
मुजफ्फराबाद के आसपास में अन्य और भी कई शानदार और हसीन जगहें मौजूद हैं, जिन्हें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। जैसे- करीब 54 किमी दूर स्थित देहरादून, 153 किमी दूर स्थित न्यू टिहरी और 71 किमी दूर स्थित डोईवाला को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
[email protected]/insta
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों