बीते कुछ समय में सोलो ट्रैवलिंग का ट्रेंड बढ़ गया है। आज के समय में लड़के ही नहीं, लड़कियां भी खूब अकेले घूमने निकल रही हैं। सोलो ट्रैवलिंग में जो चीजें सीखने के लिए मिलती हैं, वह फैमिली और फ्रेंड्स के साथ ट्रिप पर जाने से नहीं सीखी जा सकती हैं। अगर आप भी सोलो ट्रैवलिंग करती हैं और अगला ट्रिप पहाड़ों पर जाने का बना रही हैं, तो नैनीताल भी परफेक्ट डेस्टिनेशन हो सकता है।
उत्तराखंड के फेमस टूरिस्ट प्लेस में नैनीताल की गिनती होती है। नैनीताल घूमने के लिए हर साल लाखों लोग पहुंचते हैं, कुछ फैमिली के साथ खूबसूरत तालों का नजारा लेते हैं, तो कुछ फ्रेंड्स के साथ। नैनीताल एक ऐसा हिल स्टेशन है जहां शिमला और मनाली की तुलना में कम भीड़ होती है लेकिन, यहां खूबसूरत वादियों से लेकर नाइट लाइफ तक सबकुछ है।
अगर आप वीकेंड पर फैमिली-फ्रेंड्स के साथ नहीं, बल्कि अकेले कुछ नया एक्सप्लोर करना चाहती हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। क्योंकि यहां हम पर्सनल एक्सपीरियंस पर बेस्ड कुछ टिप्स लेकर आए हैं।
नैनीताल का ट्रिप प्लान करने से पहले बजट तय कर लेना जरूरी है। ऐसा इसलिए, क्योंकि इससे ट्रैवलिंग से लेकर स्टे प्लान करने में आसानी रहती है। अगर आप ट्रिप का खर्चा कम से कम रखना चाहती हैं, तो दिल्ली से नैनीताल जाने के लिए बस बेस्ट ऑप्शन है। लेकिन, बस की बुकिंग करते समय इस बात का ध्यान जरूर रखें कि आपका ड्रॉप प्वाइंट नैनीताल बस स्टैंड का रहे। ऐसा इसलिए, क्योंकि कुछ प्राइवेट बस की सर्विस नैनीताल नहीं, बल्कि काठगोदाम की होती है। ऐसा इसलिए, क्योंकि काठगोदाम से आगे बड़ी बस नहीं जाती है। वहीं अगर आप नैनीताल बस स्टैंड ड्रॉप प्वाइंट चुनती हैं तो बस कंपनी की तरफ से छोटी बस या टैक्सी का इंतजाम किया जाता है।
इसे भी पढ़ें: सुकून के पल बिताने के लिए बेस्ट है कसोल, फ्रेंड्स-फैमिली ही नहीं...सोलो ट्रिप के लिए भी है परफेक्ट
अगर आप बस से सफर नहीं करना चाहती हैं, तो नैनीताल जाने के लिए ट्रेन का ऑप्शन भी चुन सकती हैं। लेकिन, ट्रेन केवल काठगोदाम तक ही जाती है। ऐसे में काठगोदाम से नैनीताल जाने के लिए आप लोकल बस या टैक्सी का ऑप्शन चुन सकती हैं।
नैनीताल में स्टे करने के बहुत सारे ऑप्शन हैं। लेकिन, अगर आप सोलो ट्रैवल कर रही हैं, तो होटल से ज्यादा हॉस्टल में रुकना फायदेमंद हो सकता है। ऐसे में अपना ट्रैवल प्लान करते समय ही हॉस्टल में बेड की बुकिंग कर लेनी चाहिए। क्योंकि, ज्यादातर हॉस्टल में आखिरी समय पर बेड या रूम मिलना मुश्किल होता है। हॉस्टल के अलावा नैनीताल में मॉल रोड के पास अनेकों होटल भी हैं, जहां सस्ते में स्टे किया जा सकता है।
नैनीताल में सबसे ज्यादा फेमस नैनी झील है। नैनी झील में बोटिंग करना एक सुकून से भरा एक्सपीरियंस हो सकता है। नैनी झील में समय के अनुसार बोटिंग के चार्ज होते हैं। ऐसे में जब भी बोटिंग करने जाएं, तो समय और चार्ज जरूर पूछ लें। नैनी झील का नजारा लेने के लिए पैडल और रोइंग बोट मिलती है।
इसे भी पढ़ें: हिमाचल के कुल्लू में है महादेव का यह पौराणिक मंदिर, दोस्तों और फैमिली के साथ एक बार आप भी जाएं...खूबसूरती दिल मोह लेगी
नैनीताल में मॉल रोड के पास नैना माता का मंदिर भी है। जहां माथा टेकने के बाद आप नैनी झील के खूबसूरत नजारे का भी आनंद ले सकती हैं।
मंदिर के बाहर भूतिया मार्केट भी है, इसे तिब्बती मार्केट के नाम से भी जाना जाता है। इस मार्केट में ऊनी कपड़े, एक्ससरीज और अन्य चीजों की खरीददारी की जा सकती है। नैनीताल में भूतिया या तिब्बती मार्केट के अलावा मॉल रोड पर भी कई दुकाने हैं, जहां से शॉपिंग की जा सकती है।
नैनीताल में मॉल रोड के पास एक कैथलिक चर्च भी है। जहां ज्यादा भीड़-भाड़ नहीं रहती है। अगर आप अकेले कुछ पल सुकून के बिताना चाहती हैं, तो कैथलिक चर्च जा सकती हैं।
नैनीताल में लोकल घूमने के लिए बाइक टैक्स की जा सकती है। बाइक टैक्सी से ही आप स्नो व्यू प्वाइंट जा सकती हैं। इस जगह से आपको बर्फ से ढकी चोटियां, पूरा नैनीताल और खूबसूरत नैनी झील भी दिखाई देती है।
नैनीताल के इस गार्डन में आर्टिफिशियल गुफाएं बनाई गई हैं। हर गुफा को किसी विशेष जानवर का घर बताया गया है और वहां जाने पर उनकी आवाज भी सुनाई देती है। इको केव गार्डन में जाकर एक अलग ही एक्सपीरियंस फील होता है।
नैनीताल में नैनी झील के अलावा भीमताल और नौकुचियाताल नाम की झीलें भी हैं। इन झीलों में भी बोटिंग की जा सकती है।
अगर आप नैनीताल जाने के बारे में सोच रही हैं, तो एक दिन एक्स्ट्रा रखकर कैंची धाम जरूर जाएं। यह एक धार्मिक स्थल है, जहां जाकर आप सुकून और शांति महसूस कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: कसोल-कुल्लू ही नहीं, हिमाचल प्रदेश की यह जगह भी देती है सुकून...फ्रेंड्स और फैमिली के साथ कर सकती हैं एक्सप्लोर
नैनीताल से कैंची धाम जाने के लिए अनेक ट्रांसपोर्ट मिल जातें हैं। आप लोकल बस, बाइक टैक्सी या फिर कार टैक्सी से भी कैंची धाम जा सकती हैं। चाहें तो एक दिन का स्टे भी कैंची धाम में किया जा सकता है, यहां बहुत सारे होटल मौजूद हैं।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Prachi Tandon
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।