Mysterious Ganesh Temples: देश में स्थित इन रहस्यमयी गणेश मंदिरों क्या आपने दीदार किया? बेहद रोचक है कहानी

Ganesh Temples: पूर्व से लेकर पश्चिम और दक्षिण से लेकर उत्तर भारत में ऐसे कई गणेश मंदिर हैं, जिसकी रहस्यमयी कहानी सुनकर आप भी उत्सुक हो जाएंगे। 

 

mysterious ganesh temples in india

Mysterious Ganesh Temples In India: इस समय पूरे देश में गणेश उत्सव का धूम है। 7 सितंबर से शुरू गणेश उत्सव पूरे 10 दिनों तक मनाया जाता है।

यह सच है कि गणेश उत्सव के मौके पर कई लोग देश में स्थित पवित्र और प्रसिद्ध गणेश मंदिरों का दर्शन करने पहुंचते रहते हैं, लेकिन देश में ही स्थित ऐसे कई गणेश मंदिर भी हैं, जिन्हें रहस्यमयी मंदिर माना जाता है।

इस आर्टिकल में हम आपको देश के कुछ ऐसे रहस्यमयी गणेश मंदिरों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कहानियां सुनकर आप भी कुछ समय के लिए सकते में पड़ सकते हैं।

त्रिनेत्र गणेश मंदिर (Trinetra Ganesh Temple)

Trinetra Ganesh Temple in hindi

देश में स्थित किसी रहस्यमयी और सबसे प्राचीन गणेश मंदिरों का जिक्र होता है, तो कई लोग सबसे पहले त्रिनेत्र गणेश मंदिर का नाम जरूर लेते हैं। यह प्रसिद्ध मंदिर राजस्थान के सवाई माधोपुर से 13 किलोमीटर दूर रणथंभौर फोर्ट के अंदर मौजूद है।

त्रिनेत्र गणेश मंदिर के बारे में कहा जाता है कि यह देश का एक ऐसा मंदिर है, जहां भगवान गणेश अपने पूरे परिवार के साथ विराजमान है। इस पवित्र मंदिर के बारे में कहा जाता है कि इसका उल्लेख रामायण काल और द्वापर युग में भी मिलता है। पौराणिक मान्यता के अनुसार भगवान राम लंका कूच करने से पहले इसी रूप का अभिषेक किया था।

इसे भी पढ़ें:Siddhivinayak Temple Darshan: सिद्धिविनायक मंदिर का दर्शन कैसे करें? जानें कब और किस तरह मिलेगी एंट्री

श्री विनायक मंदिर (Sree Vinayaka Mandir)

Sree Vinayaka Mandir in hindi

दक्षिण भारत में एक से एक पवित्र और प्रसिद्ध गणेश मंदिर मौजूद है, लेकिन देश के इस हिस्से में स्थित किसी रहस्यमयी गणेश मंदिर का जिक्र होता है, तो कर्नाटक में स्थित श्री विनायक मंदिर का नाम जरूर लिया जाता है। यह कर्नाटक के उडुपी जिले के कुंडापुरा में स्थित है।

भगवान गणेश को समर्पित श्री विनायक मंदिर के बारे में कहा जाता है कि यह देश का एकमात्र जलाधिवास गणपति मंदिर है। मान्यता के अनुसार यहां भगवान गणेश की तीन फुट की मूर्ति चट्टान से अपने आप निकली थी। मान्यता है कि यहां जो भी सच्चे मन से पहुंचता है उसकी सभी मुरादें पूरी हो जाती हैं। इसलिए यहां हमेशा भीड़ रहती है।

चिंतामण मंदिर (Chintaman Temple)

about Chintaman Temple

मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित महाकाल मंदिर के बारे में लगभग हर कोई जानता होगा, लेकिन उज्जैन में स्थित चिंतामण मंदिर के बारे में बहुत कम लोग ही जानते होंगे। यह एक रहस्यमयी मंदिर माना जाता है।

चिंतामण मंदिर को लेकर मान्यता है कि यह देश का एक ऐसा मंदिर है जिसके निर्माण के लिए स्वयं भगवान गणेश पृथ्वी पर पधारे थे। इस मंदिर को लेकर एक अन्य मान्यता है कि वनवास के दौरान भगवान राम ने इस मंदिर की स्थापना की थी। मान्यता के अनुसार यहां जो भी सच्चे मन से पहुंचता है, उसकी सभी मुरादें पूरी हो जाती हैं।

कनिपकम गणेश मंदिर (Kanipakam Ganesha Temple)

Kanipakam Ganesha Temple in hindi

दक्षिण भारत के आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में स्थित कनिपकम गणेश मंदिर एक प्रसिद्ध और रहस्यमयी मंदिर माना जाता है। इस मंदिर के बारे में लोक कथा है कि यह देश का एकमात्र ऐसा मंदिर है, जहां मौजूद मूर्ति अपने आप बढ़ती रहती है।

कनिपकम गणेश मंदिर के बारे में कहा जाता है कि यह एक ऐसा मंदिर है जिसके बीच से नदी बहती है। माना जाता है कि कनिपकम गणेश मंदिर का दर्शन करने से पहले जो भी इस नदी में डुबकी लगाता है, उसकी सभी मुरादें पूरी हो जाती हैं।

इसे भी पढ़ें:गणेश पर्व में मुंबई जाना होगा आसान, इन टूर पैकेज से बनाएं यात्रा का प्लान


ये भी माने जाते हैं रहस्यमयी गणेश मंदिर

देश में अन्य ऐसे कई गणेश मंदिर मौजूद हैं, जिन्हें भी रहस्यमयी मंदिर माना जाता है। जैसे-छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में स्थित ढोलकल गणेश मंदिर, केरल में सिद्धिविनायक मंदिर के नाम से प्रसिद्ध मधुर महागणपति मंदिर और राजस्थान के जयपुर में स्थित मोती डूंगरी गणेश मंदिर भी रहस्यमयी गणेश मंदिर माने जाते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image@coloursoftirupati,kotacityraj/insta

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP