herzindagi
most haunted places in telangana

तेलंगाना में मौजूद इन हॉरर प्लेसेस की है एक अलग ही दिलचस्प कहानी

Horror Places In Telangana: तेलंगाना में मौजूद खूबसूरत और चर्चित जगहों के बारे में तो आप जानते होंगे, लेकिन यहां मौजूद इन डरावनी जगहों के बारे में आप जानते हैं?
Editorial
Updated:- 2023-05-17, 13:35 IST

Haunted Places In Telangana:साउथ इंडियन राज्यों में हर महीने लाखों देशी और विदेशी सैलानी घूमने के लिए पहुंचते हैं। तेलंगाना दक्षिण-भारत का एक ऐसा ही राज्य है जहां हर दिन हजारों लोग घूमने के लिए पहुंचते हैं।

तेलंगाना में मौजूद फेमस और चर्चित जगहों के बारे में तो आप जानते ही होंगे, लेकिन अगर आपसे यह पूछा जाए कि यहां मौजूद डरावनी जगहों के बारे में जानते हैं तो फिर आपका जवाब क्या होगा?

इस आर्टिकल में हम आपको तेलंगाना की उन डरावनी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां रात तो छोड़ दीजिए कई लोग दिन के उजाले में भी जाने से डरते हैं। आइए इन जगहों के बारे में जानते हैं।

खम्मम फोर्ट (Khammam Fort)

Khammam Fort

तेलंगाना के वारंगल में मौजूद खम्मम फोर्ट एक चर्चित फोर्ट है। इस चर्चित फोर्ट का निर्माण लगभग 950 ईस्वी के आसपास काकतीय शासकों द्वारा किया गया था, लेकिन आज यह फोर्ट डरावनी जगहों में शामिल है।

इस फोर्ट के बारे में यह मिथक है कि सूरज ढलने के बाद इसके आसपास भी कोई भटकने का नाम नहीं लेता है। कई लोगों का मानना है कि रात के समय यहां से रोने और चिल्लाने की आवाज आती रहती है। हालांकि, दिन में यहां कई लोग घूमने जाते हैं, लेकिन बाहर-बाहर से ही घूम कर वापस आ जाते हैं।

इसे भी पढ़ें:भारत के इन समुद्री तट की डरावनी कहानियां सुनते ही कांप उठती है रूह


बंजारा हिल्स (Banjara Hills)

तेलंगाना में मौजूद सबसे अधिक डरावनी जगहों की बात होती है तो बंजारा हिल्स का नाम जरूर लिया जाता है। यह डरावनी जगह तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में मौजूद है।

मुख्य शहर से दूर होने के चलते यहां एक कब्रिस्तान का भी निर्माण किया गया है। इस कब्रिस्तान को लेकर कुछ निवासियों का कहना होता है कि रात के समय यहां से अजीबो-गरीब आवाज आती रहती है। कई लोगों का यह भी ममानना है कि आधी रात के बाद यहां मौजूद अपने आप ट्रीट लाइट्स बंद होती है। आपको बता दें कि मध्यकाल में इस जगह को निजाम वंश द्वारा शिकार के रूप में इस्तेमाल किया जाता है।(ये हैं भारत की 5 श्रापित जगहें)

क्रिस्चियन कब्रिस्तान (Christian Cemetery)

Christian Cemetery

तेलंगाना के निजामाबाद में मौजूद क्रिस्चियन कब्रिस्तान भी डरावनी जगहों के शामिल है। इस कब्रिस्तान को लेकर कई लोगों का मानना है कि यहां से रात के समय अजीबो-गरीब आवाज आती रहती है।

क्रिस्चियन कब्रिस्तान को लेकर एक अन्य मिथक है कि आधी रात में यहां सफेद कपड़े पहने कुछ लोग डांस भी करते हैं। क्रिस्चियन कब्रिस्तान इतनी डरावनी जगह है कि कई लोग सूरज ढलने के बाद मृत शरीर को दफन भी करने नहीं जाते हैं।

इसे भी पढ़ें:कर्नाटक की ये डरावनी जगहें कई दिलचस्प कहानियों के लिए हैं फेमस

डेढ़ लाख का घर (Dedh Lakh Ghar)

Dedh Lakh Ghar

हैदराबाद में मौजूद डेढ़ लाख का घर तेलंगाना के साथ-साथ पूरे दक्षिण भारत की सबसे डरावनी जगह मानी जाती है। इस घर को लेकर यह मिथक है कि इसका निर्माण डेढ़ लाख में किया गया था, लेकिन कुछ समय बाद इस घर में रहने वाले सभी रहस्यमयी तरीके से मृत पाए गए। इस घटना के बाद जो भी इस घर को खरीदने जाता था उसके साथ कुछ न कुछ अनहोनी हो जाती थी। इस घर को लेकर एक अन्य मिथक है कि रात के समय इस घर के आसपास से डरावनी आवाज आती रहती है। हालांकि, यह घर अब खंडहर में तब्दील हो चुका है। (ये हैं भारत की श्रापित नदियां)

आपको बता दें कि इन जगहों के अलावा तेलंगाना में मौजूद रामोजी फिल्म सिटी और खैरताबाद साइंस कॉलेज को भी भुतहा जगह माना जाता है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(treebo,kannad.in)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।