herzindagi
most haunted places in mirzapur

वेब सीरीज ही नहीं बल्कि मिर्ज़ापुर कई डरावनी जगहों के लिए भी हैं फेमस

मिर्जापुर सिर्फ वेब सीरीज ही नहीं बल्कि यहां मौजूद इन डरावनी जगहों के लिए जाना जाता है। आइए जानते हैं।  
Editorial
Updated:- 2022-11-29, 12:53 IST

आपको याद होगा कि जब मिर्जापुर वेब सीरीज आई थी तब हर जगह सिर्फ और सिर्फ इसी वेब सीरिज की चर्चा थी। ऑफिस लेकर कैंटीन और खेल के मैदान से लेकर किचन तक सिर्फ मिर्जापुर वेब सीरीज की ही चर्चा थी।

लेकिन अगर आपसे यह सवाल किया जाए कि क्या आप मिर्जापुर में मौजूद डरावनी जगहों के बारे में जानते हैं तो फिर आपका जवाब क्या होगा? जी हां, मिर्जापुर में ऐसी कई डरावनी जगहें हैं जहां रात के अंधेरे में तो छोड़ दीजिए कई लोग दिन के उजाले भी जाने से पहले हज़ार बार सोचते हैं।

इस लेख में हम आपको मिर्जापुर की उन डरावनी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां जाने के लिए डबल हिम्मत और दुआ की भी ज़रूरत पड़ सकती है। आइए जानते हैं।

चुनार फोर्ट( Chunar Fort)

Chunar Fort

मिर्जापुर में कैमूर पर्वतमाला की उत्तर दिशा में स्थित चुनार फोर्ट एक ऐसी जगह है जो कई डरावनी कहानियों के लिए जाना जाता है। पहाड़ी की चोटी पर स्थित इस फोर्ट को आत्माओं का बसेरा माना जाता है।

इस फोर्ट के बारे में कहा जाता है कि इस फोर्ट में कुख्यात जेल था और यहां प्राचीन समय में कुख्यात बदमाश और चोर को कैदी बनाकर रखा जाता था। कई लोगों का मानना है कि दुश्मन के शव को इसी जेल में रखा जाता था। स्थानीय लोगों का मानना है कि सूरज ढलते ही इस फोर्ट आसपास को भी घूमने के लिए नहीं जाता है।(कानपुर की सबसे डरावनी जगहें)

इसे भी पढ़ें:मुंबई की सबसे डरावनी जगह, अमिताभ-बिपाशा को भी सुनाई दी थी आहट

गोस्ट ट्री (Ghost Tree)

Ghost Tree

मिर्जापुर के रंगारेड्डी जिले में स्थित एक पेड़ जिसे स्थानीय लोगों के साथ-साथ बाहर के लोग भी गोस्ट ट्री के नाम से जानते हैं। स्थानीय लोगों का मानना है कि रात के समय इस पेड़ से अजीबो-गरीब आवाज आते रहते हैं। कई लोगों का यह भी मानना है कि इस पेड़ पर रात के समय भूत झुला-झूलते रहते हैं।(काशी की डरावनी जगहें)

इस गोस्ट ट्री के बारे में अन्य कहानी है कि इसे कई लोग पूजा-पाठ भी करते हैं ताकि लोग सलामत रहे। कहा जाता है कि जब भी कोई इस पेड़ को काटने के लिए जाता है उसके साथ घटना हो जाती है।

इसे भी पढ़ें:नवाबों के शहर की ये डरावनी जगहें कई दिलचस्प कहानियों के लिए हैं फेमस


बेचू बीर धाम (Bechu Bir Dham)

Bechu Bir Dham

मिर्जापुर जिले के अहरौरा में स्थित बेचू बीर धाम एक ऐसी जगह जिसके बारे में शायद कई लोग जानते हैं। अगर नहीं जानते हैं तो आपको बता दें कि इस जगह भूतों का मेला लगता है। जी हां, कहा जाता है कि हर साल तीन दिन तक बेचू बीर में भूतों का मेला लगता है।

वीरान और सुनसान विंध्य जनपद की पहाड़ी और मौजूद बेचू बीर धाम कई डरावनी कहानियों के लिए फेमस हैं। कहा जाता है कि मेला खत्म होने के बाद डर के चलते कोई भी व्यक्ति जाने की हिम्मत नहीं करता है। कई लोगों का मानना है कि रात के समय भूत डांस करते हैं।

अलोपी दरी (Alopi Dari)

Alopi Dari

मिर्जापुर में का अलोपी दरी भी डरावनी जगहों में शामिल है। वैसे तो यह एक झरना है, लेकिन इसके बारे में कहा जाता है कि झरने के आसपास ऐसी कई घटनाएं घटी हैं जिसे देखकर लोगों की आत्मा कांप उठती है।

पहाड़ी की चोटी पर मौजूद होने के चलते सूरज ढलते ही यहां कोई भी जाने से डरता है। इस झरने के आसपास मौजूद घने जंगल बेहद ही डरावनी है। लोगों का मानना है कि इस जंगल से चिल्लाने, रोने आदि की आवाज आती रहती है। कई लोगों का मानना है कि आत्मा लोगों को अपनी ओर भी बुलाती है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। लेख के अंत में कमेंट सेक्शन में आप भी ज़रूर कमेंट करें।

Image Credit:(@tripadvisor)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।