Famous Waterfalls: मानसून में दक्षिण भारत के इन वॉटरफॉल को एक्सप्लोर नहीं किया तो फिर आपका घूमना है बेकार

Famous Waterfalls In South India: केरल से लेकर तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में स्थित इन शानदार वॉटरफॉल को एक्सप्लोर करना किसी हसीन जन्नत से कम नहीं। मानसून में आप भी पहुंचें।

 

best famous waterfalls in south india

Best Waterfalls In South India: दक्षिण भारत देश का एक ऐसा हिस्सा है, जिसकी खूबसूरती पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। इसलिए देश के इस हिस्से की असली खूबसूरती को देखने के लिए हर दिन हजारों देशी और विदेशी पर्यटक पहुंचते हैं।

केरल से लेकर तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश से लेकर कर्नाटक में ऐसी कई हसीन और शानदार जगहें मौजूद हैं, जो विदेशी जगहों को भी टक्कर देना का काम करती हैं। मानसून में देश के इस हिस्से में मौजूद कई जगहों की खूबसूरती सातवें आसमान पर होती है।

दक्षिण भारत में स्थित कुछ वॉटरफॉल भी विश्व प्रसिद्ध माने जाते हैं। मानसून में इन वॉटरफॉल की खूबसूरती को देखने के लिए देश के हर कोने से पर्यटक अपने परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ पहुंचते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको दक्षिण भारत के कुछ टॉप वॉटरफॉल के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप भी मानसून का अद्भुत लुत्फ उठा सकते हैं।

अथिरापिल्ली वॉटरफॉल (Athirappilly Waterfall)

Athirappilly Waterfall

दक्षिण भारत में स्थित किसी शानदार और खूबसूरत वॉटरफॉल का जिक्र होता है, तो कई लोग सबसे पहले अथिरापिल्ली वॉटरफॉल का ही नाम लेते हैं। यह खूबसूरत वॉटरफॉल केरल के त्रिशूर जिले में चलाकुडी नदी पर स्थित है। इस वॉटरफॉल के बारे में बोला जाता है कि यह भारत के नियाग्रा झरने के खिताब का हकदार है।

अथिरापिल्ली वॉटरफॉल केरल का सबसे बड़ा झरना है, जिसकी ऊंचाई करीब 81.5 फीट है। इस वॉटरफॉल की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि मानसून में यहां हर दिन हजारों लोग घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं। इस वॉटरफॉल के आसपास की हरियाली भी सैलानियों को खूब आकर्षित करती है।

इसे भी पढ़ें:Monsoon Destinations: मानसून में चंडीगढ़ के आसपास स्थित इन शानदार जगहों को बनाएं डेस्टिनेशन पॉइंट

जोग वॉटरफॉल (Jog Waterfall)

Jog Waterfall

कर्नाटक दक्षिण भारत का एक ऐसा राज्य है, जहां एक से एक बेहतरीन और शानदार जगहें मौजूद हैं। इस राज्य में स्थित कुछ जगहों की खूबसूरती मानसून के समय सातवें आसमान पर होती है।

जोग वॉटरफॉल कर्नाटक की एक ऐसी ही जगह है, जो इस राज्य की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करता है। कर्नाटक में शरावती नदी पर स्थित जोग वॉटरफॉल का पानी जब 16 सौ फीट की ऊंचाई से गिरता है, तो आसपास का नजारा सिर्फ और सिर्फ देखने का ही मन करता है। मानसून में इस झरने की खूबसूरती सातवें आसमान पर होती है।

होगेनक्कल वॉटरफॉल (Hogenakkal Waterfall)

Hogenakkal Waterfall

मानसून के समय कर्नाटक में किसी शानदार और अद्भुत जगह घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले होगेनक्कल वॉटरफॉल को एक्सप्लोर करना पसंद करते हैं। कावेरी नदी के तट के किनारे स्थित यह वॉटरफॉल तमिलनाडु की खूबसूरती में भी चार चांद लगाने का काम करता है।

होगेनक्कल वॉटरफॉल में जब 700 मीटर की ऊंचाई से पानी गिरता है, तो आसपास का मनमोहक दृश्य देखते ही बनता है। मानसून के समय यहां देश के हर कोने से पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं। होगेनक्कल वॉटरफॉल के आसपास मानसून ट्रेकिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं। यहां आप यादगार फोटोग्राफी भी कर सकते हैं।

तलाकोना वॉटरफॉल (Talakona Waterfall)

Talakona Waterfall

दक्षिण भारत का आंध्र प्रदेश एक ऐसा राज्य है, जहां एक से एक बेहतरीन और शानदार वॉटरफॉल मौजूद हैं। कुछ वॉटरफॉल की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि उसे एक्सप्लोर करना कई लोगों के लिए सपना होता है।

तलाकोना भी आंध्र प्रदेश का एक ऐसा वॉटरफॉल है, जिसकी खूबसूरती देखने के बाद आप खुशी से झूम उठेंगे। यह चित्तूर जिले में मौजूद है। मानसून में यहां हर दिन दर्जनों देशी और विदेशी पर्यटक पहुंचते रहते हैं। इस वॉटरफॉल के आसपास का शांत वातावरण और हरियाली देखकर आप मस्त हो जाएंगे।

इसे भी पढ़ें:क्या मानसून के दौरान पार्टनर के साथ मुन्नार जाना ठीक है, जानें


इन वॉटरफॉल को भी एक्सप्लोर करें

waterfalls in south india

दक्षिण भारत में अन्य ऐसे कई वॉटरफॉल मौजूद हैं, जिन्हें आप मानसून में एक्सप्लोर कर सकते हैं। जैसे- कर्नाटक में स्थित शिवनसमुद्रम् वॉटरफॉल, केरल क्ले वायनाड में स्थित सोचीपारा वॉटरफॉल और कर्नाटक में स्थित हेब्बे वॉटरफॉल को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image@insta,travel_karnataka,gurudhathan

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP