herzindagi
tallest hill station that you must visit before you turn

40 साल की उम्र से पहले घूम आए मनाली के ये 3 पहाड़, नहीं तो होगा दुख

मनाली के इन पहाड़ों पर लोगों की भीड़ कम रहती है। यह ऊंचाई पर स्थित है, इसलिए एडवेंचर पसंद करने वाले लोग ही इन जगहों पर जाते हैं।   
Editorial
Updated:- 2024-06-28, 13:39 IST

मनाली घूमने जा रहे लोग अक्सर किसी ऐसी जगह पर जाना पसंद करते हैं, जहां उन्हें भीड़ कम मिले। पिछले कुछ समय से देश में टूरिस्ट पलेसेस के हालात ऐसे हैं कि हर जगह ट्रैफिक और लोगों की भीड़ ही देखने को मिल रही है। ऐसे में लोगों को घूमने के लिए शांति और सुकून भरी जगह चाहिए। लेकिन कई लोग ऐसे हैं, जो घूमना पसंद नहीं करते। उन्हें अपनी जिंदगी में बस पैसे कमाने और घर चलाना है।

अगर आप इसी तरह रोज के कामों में बिजी रहेंगे, तो आपको अपने काम से बोरियत फील होने लगेगी। ऐसे लोगों को समय-समय पर घूमने का प्लान बनाते रहना चाहिए। यही उम्र है जब मनाली के पहाड़ों पर ट्रेकिंग का मजा ले सकते हैं। 

ब्यास कुंड ट्रेक

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Prachi M (@prachiiiiiii____)

मनाली में यह एक 3 दिनों का ट्रेक है। जहां आप अपने पार्टनर और दोस्तों के साथ जा सकते हैं। इसकी कुल दूरी 16 किलोमीटर है, जो आपको 12,772 फीट की ऊंचाई तक ले जाती है। अगर आप लंबे ट्रेक पर जाना चाहते हैं, तो 5 से 6 दिनों तक बढ़ाया जा सकता है।

ब्यास कुंड अधिकतर लोग ट्रेकिंग के लिए ही जाते हैं। मनाली से 13 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सोलंग घाटी तक यह ट्रेकिंग होती है। यहां छोटी नदियां, जंगल और सिर के ऊपर उड़ते बादल आपको बहुत ज्यादा आकर्षित करेंगे। ट्रेक का सबसे अच्छा पार्ट सबसे  शिखर पर स्थित ब्यास कुंड झील है। माना जाता है कि यहां पर ही ऋषि व्यास ने इस झील के तट पर ध्यान किया था।

इसे भी पढ़ें- मनाली के कोकसर गांव का नजारा है सबसे शानदार, पार्टनर के साथ बनाएं 3 दिन का ट्रिप प्लान

 

भृगु झील ट्रेक

MANALI TRK

यह ट्रेक हिमाचल प्रदेश की सबसे अच्छी जगहों में से एक है।  14,100 फीट की चौंका देने वाली ऊंचाई पर वो लोग जाते हैं, जिन्हें रोमांच पसंद होता है। यहां से आपको हनुमान टिब्बा और सेवन सिस्टर्स की विशाल चोटियों का नजारा देखने को मिलेगा। 14,100 फीट की ऊंचाई पर स्थित भृगु झील देखने के लिए लोग ट्रेकिंग पर जाते हैं। वैसे तो यह झील साल में अधिकतम समय तक जमी रहती है।

माना जाता है कि ऋषि भृगु ने पवित्र झील के तट पर तपस्या की थी। इसे  पवित्र झील  माना जाता है। यह मनाली में घूमने के लिए अच्छी जगह में से एक है।

इसे भी पढ़ें- मनाली के इस लोकेशन पर हुई थी फिल्म कृष की शूटिंग, आप भी बनाएं यहां जाने का प्लान

हम्प्टा पास ट्रेक

manali hidden trekking places

हम्प्टा दर्रा हिमालय की पीर पंजाल रेंज की चोटियों में से एक है। 35 किमी की ट्रैकिंग दूरी को कवर करने के लिए आपको 5 दिन का समय लग सकता है।इसकी ऊंचाई 14,039 फीट के करीब है। यहां ताल झील मनाली क्षेत्र के इस सबसे अधिक पसंद की जाने वाली जगह में से एक माना जाता है। हिंदू पौराणिक कथाओं में कहा गया है कि पांडवों ने स्वर्ग की खोज में इस मार्ग को पार किया था।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।