यदि आप भारत में किसी हिल स्टेशन पर जाने की योजना बना रहे हैं, तो हिमालय की तलहटी में स्थित मनाली शहर का नाम सबसे पहले दिमाग में आता होगा। मनाली भारत के हिमाचल प्रदेश में ब्यास नदी के तट पर समुद्र तल से 6725 फीट की ऊंचाई पर स्थित है।
ये एक ऐसी जगह है, जो सर्दियों में स्वर्ग से कम नहीं लगती। क्योंकि यहां चारो तरफ आपको बस बर्फ की चादर नजर आएगी। ये ऐसी खास जगह है, जहां कई फिल्मों की शूटिंग भी हुई है।
अगर आपको याद हो तो ऋतिक रोशन की फिल्म कृष, जो आज भी लोगों को देखना पसंद है, इसकी शूटिंग भी मनाली के एक खास लोकेशन पर हुई है। फिल्म का ‘आओ सुनाओ प्यार की एक कहानी’ गाना मनाली में ही शूट किया गया था।
‘आओ सुनाओ प्यार की एक कहानी’ गाना हुआ था शूट
मनाली के पतलीकूहल में इस गाने की शूटिंग हुई थी। अगर आप मनाली घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको यहां एक बार जाने का प्लान जरूर बनाना चाहिए। पतलीकूहल एक छोटा लेकिन सुंदर पर्यटन स्थल है, जो देखने लायक है। आपको मनाली के इस इस छिपे स्पॉट पर घूमने जरूर जाना चाहिए।
इस समय मनाली का हाल ऐसा है कि आप ट्रैफिक में ही फंसे रह जाएंगे। अगर आप किसी फेमस टूरिस्ट प्लेस पर जाएंगे, तो आपको चारों तरफ बस लोग ही नजर आएंगे। ऐसे में इतनी जनता होने पर आप अपनी ट्रिप कैसे एंजॉय करेंगे।(इन ट्रैवल हैक्स की मदद से अपने सफर को बनाएं आसान)
इसलिए आपको ऐसी जगहों की तलाश करनी चाहिए, जिसके बारे में लोग कम जानते हैं। इन जगहों पर घूमना आपके लिए वाकई यादगार हो जाएगा। इनमें से सबसे खास मनाली की पतलीकूहल जगह है।
क्योंकि यहां भी लोगों की भीड़ कम होगी। आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ अकेले मस्ती कर पाएंगे और बर्फ के साथ सुंदर-सुंदर तस्वीरें करवा पाएंगे।
इसे भी पढ़ें-सर्दियों के मौसम में जाना चाहते हैं ट्रैकिंग पर, तो मात्र 5000 में दोस्तों के साथ बनाएं यहां जाने का प्लान
मनाली से पतलीकूहल का डिस्टेंस
अगर आप अपनी गाड़ी से जा रहे हैं तो आपको यहां पहुंचने में लगभग 30 मिनट का समय लगेगा। क्योंकि लोग इस जगह को कम जानते हैं, इसलिए आपको ज्यादा ट्रैफिक भी रास्ते में नहीं देखने को मिलेगा। (ट्रिप के बाद ऐसे करें बैग को अनपैक)
आप चाहे तो यहां बस से जा सकते है, हर दिन मनाली से कई बसें चलती है। जिसका किराया 80 रुपये लेकर 150 रुपये के बीच में प्रति व्यक्ति आएगा।
इसे भी पढ़ें- हर ट्रैवलर को पता होनी चाहिए पैकिंग से जुड़े ये हैक्स
पतलीकूहल में होटल
यहां होटल पर आपको अधिक खर्चा करना पड़ सकता है, क्योंकि बड़ी मुश्किल से आपको 2000 से नीचे का होटल मिलेगा। इसलिए आप कोशिश करें कि यहां घूम कर वापस मनाली आ जाएं। मनाली में आपको सस्ते होटल मिल जाएंगे।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit- Freepik, Insta
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों