herzindagi
trekking places in india under

सर्दियों के मौसम में जाना चाहते हैं ट्रैकिंग पर, तो मात्र 5000 में दोस्तों के साथ बनाएं यहां जाने का प्लान

कम बजट के हिसाब से पर्वतारोही अपने अनुभव के आधार पर ट्रैकिंग के प्लेस का चुनाव कर सकते हैं। 
Editorial
Updated:- 2024-01-01, 13:20 IST

पिछले कुछ समय से लंबी पैदल यात्रा और पर्वतारोहण सबसे रोमांचक साहसिक गतिविधियों में से एक बनता जा रहा है। हमारे देश में कई स्थानों पर पैदल यात्रा करने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ती जा रही है।

कई कॉर्पोरेट पेशेवर भी घूमने के लिए अपने आस-पास के किसी पहाड़ी इलाके को ही चुनते हैं और अपने वीकेंड पर कुछ अलग करते हैं। यह पैदल यात्रा छोटी पहाड़ियों पर चढ़ने से शुरू होती है और धीरे-धीरे सबसे ऊंची चोटियों पर चढ़ने की ओर बढ़ती है।

लेकिन अक्सर कई लोग बजट कम होने की वजह से ट्रैवल प्लान कैंसिल कर देते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ सस्ते ट्रैक प्लान के बारे में बताएंगे। 

त्रिउंड ट्रेक

triund track

त्रिउंड ट्रेक दिल्ली, चंडीगढ़ वालों के लिए बेस्ट जगह है। शुरुआती या पहली बार ट्रैकिंग करने वाले लोगों के लिए भी यह बेस्ट है। धर्मशाला से सिर्फ 18 किमी दूर, यह पैदल यात्रा आपको सुंदर सूर्यास्त सहित पूरे दिन अद्भुत दृश्य प्रदान करती है। यह एक तरफ आपको विशाल धौलाधार पर्वतमाला और दूसरी तरफ शानदार कांगड़ा घाटी का सुंदर देखने को मिलेगा। यहां आप कांगड़ा घाटी से तारों को देखने का आनंद लें।

  • ट्रेक दूरी: 5.45 किमी
  • ट्रेक अवधि: 4 घंटे (इन ट्रैवल हैक्स की मदद से अपने सफर को बनाएं आसान)
  • यात्रा की शुरुआत- आप दिल्ली से ट्रेन ले सकते हैं, आपको 300 रुपये तक दिल्ली से पठानकोट तक टिकट लेनी है। इसके बाद आप बस से या स्कूटी रेंट पर लेकर मैक्लोडगंज जा सकते हैं। यहां से ही आप ट्रैकिंग की शुरूआत करेंगे।  

इसे भी पढ़ें-  हर ट्रैवलर को पता होनी चाहिए पैकिंग से जुड़े ये हैक्स

चंद्रशिला ट्रेक

chandrashila track

'देवताओं के स्नान स्थल' के रूप में जाना जाने वाला देवरिया ताल, चंद्रशिला ट्रेक एक और बेहतरीन जगह है। सर्दियों में यहां का नजारा आपको हैरान कर देगा। बिना गाइड के भी यहां के रास्ते पर चलना आसान है। इसे ट्रैकिंग एजेंसियों के माध्यम से बुक किया जाना चाहिए।

  • यहां पैदल यात्रा शुरू में आसान लगती है, लेकिन जैसे-जैसे आप ऊपर जाते हैं यह और अधिक कठिन हो जाती है।
  • इसलिए अनुभवी पैदल यात्री की यहां आवश्यकता है।
  • मात्र 5 हजार में 2 लोग यहां यात्रा कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें- ट्रिप के बाद ऐसे करें बैग को अनपैक, नहीं होगा स्ट्रेस

 

 

ताडियांडामोल ट्रेक (Tadiandamol Trek)

Tadiandamol Trek

ताडियांडामोल ट्रेक कर्नाटक के कोडागु क्षेत्र में स्थित है, जो हर जगह हरे-भरे दृश्यों से भरा है। यह जगह हरी-भरी पहाड़ियों के बीच बादलों से छंटती धुंध आश्चर्यजनक दृश्य प्रस्तुत करती है। यह भारत में बेहतरीन कॉफ़ी के उत्पादन के लिए भी जाना जाता है।

  • ट्रैकिंग की शुरुआत - नलकुंड पैलेस से की जा सकती है, जो मैसूर से 3 घंटे की दूरी पर है। 
  • यहां ट्रैकिंग के लिए सितंबर से मार्च का समय सबसे अच्छा है। 
  • बिना गाइड के भी यहां पैदल यात्रा करना बहुत आसान है।
  • 5 हजार तक में ट्रैक पूरा करने के लिए आप मंगलौर  रेलवे स्टेशन तक ट्रेन की टिकट स्लीपर कोच में बुक करें।
  • स्लीपर इसलिए क्योंकि आपको 300 से 400 रुपये में टिकट मिल जाएगी। 

नोंग्रियाट ट्रेक

मेघालय में स्थित यह जगह वाकई आपको बहुत पसंद आएगी। विभिन्न स्थानीय संस्कृति यहां देखी जा सकती हैं। यह क्षेत्र घाटियों, प्राकृतिक तालाबों और झरनों से भरा है। साल भर में कई पर्यटक यहां पैदल यात्रा के लिए आते हैं।

ट्रैकिंग की शुरुआत- निशान चेरापूंजी के पास तिरना गांव से शुरू होती है। इसे गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में पृथ्वी पर सबसे गीले स्थान के रूप में भी सूचीबद्ध किया गया है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit-  Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।