herzindagi
koksar village manali how to plan trip

मनाली के कोकसर गांव का नजारा है सबसे शानदार, पार्टनर के साथ बनाएं 3 दिन का ट्रिप प्लान

मनाली का कोकसर गांव, जहां आपको सुंदर नजारे के साथ-साथ पर्यटकों की भीड़ भी कम देखने को मिलेगी। अगर पहाड़ों पर घूमने जा रहे हैं, तो आपको ऐसी ही जगहों पर जाने का प्लान करना चाहिए, जहां लोग ज्यादा न हों। 
Editorial
Updated:- 2024-06-27, 18:22 IST

मनाली जाना कई लोगों का सपना होता है। क्योंकि यहां का खूबसूरत वातावरण सुखद अनुभव के साथ-साथ हसीन पल भी देता है। इसी वजह से हर साल लाखों पर्यटक मनाली आते हैं। लेकिन पिछले कुछ समय से मनाली में बहुत ज्यादा भीड़ देखने को मिल रही है।

इतने ज्यादा पर्यटक मनाली में पहुंच जा रहे हैं, जिसकी वजह से सड़कों पर लंबा जाम लग जा रहा है। पर्यटन स्थलों पर बहुत ज्यादा भीड़ होने की वजह से लोग अब इन जगहों पर जाना तो चाहते हैं, लेकिन ट्रैवल नहीं कर रहे हैं। अगर आप भी मनाली घूमने जाना चाहते हैं, लेकिन किसी ऐसी जगह की तलाश कर रहे हैं, जहां आपको कम भीड़ देखने को मिले, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको मनाली के कोकसर गांव के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। 

कहां है कोकसर विलेज

koksar gaon

  • कोकसर गांव हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति जिले में है। यह गांव सबसे ठंडे गांवों में है। यहां पहुंचने के लिए बहुत लंबा सफर तय करना पड़ता है, इसलिए यहां लोगों की ज्यादा भीड़ नहीं होती। 
  • अगर आप अपने पार्टनर के साथ किसी ऐसी जगह जाना चाहते हैं, जहां साफ वातावरण, कम भीड़ और सुंदर नजारा देखने को मिले, तो आप यहां जा सकते हैं। 
  • 3 दिनों का ट्रिप इस गांव में गुजारना वाकई यादगार होगा। यह गांव लेह-मनाली हाईवे पर स्थित है। 
  • यहां पहुंचने के लिए आपको अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल से आपको गुजरना होगा। यहां राइट साइड से गुजरने वाली सड़क कोकसर गांव और स्पीति की ओर जाती है। 
  • यह मनाली में घूमने के लिए अच्छी जगह में से एक है।

इसे भी पढ़ें- मनाली के इस लोकेशन पर हुई थी फिल्म कृष की शूटिंग, आप भी बनाएं यहां जाने का प्लान

 

manali places

  • अगर आप अटल टनल से लेफ्ट रोड पर जाते हैं, तो वह रास्ता सिस्सु की तरफ जाता है। 
  • यहां आपको कई तरह के फूड स्टॉल और होम स्टे भी मिल जाएंगे। 
  • ध्यान रखें कि कोकसर गांव के अंदर गाड़ियां लेकर जाने की अनुमति नहीं है। इसलिए उसके आगे आपको पैदल ही जाना होगा। सर्दियों में रास्ता बंद कर दिया जाता है। अगर आप यहां आना चाहते हैं, तो जून से सितंबर में आ सकते हैं, रास्ता खुला रहता है। 
  • कोकसर गांव 10300 फीट की ऊंचाई पर स्थित है।

 इसे भी पढ़ें- जून में हनीमून के लिए पहाड़ों पर जा रहे हैं, तो इन 3 जगहों पर मिलेगी कम भीड़

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit-freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।