Leftover Paneer: बचे हुए पनीर से घर पर आसानी से बनाएं ये शानदार रेसिपीज

बचे हुए पनीर को खाना पसंद नहीं करती हैं तो उसे फेकने की जगह इस लेख को पढ़कर बचे हुए पनीर से बनाएं ये लाजवाब रेसिपीज।

leftover paneer easy recipes

एक शाकाहारी के रूप में भारत के लगभग हर घर में पनीर को खूब पसंद किया जाता है। किसी पार्टी या जन्मदिन के मौके पर पनीर से तैयार कोई न कोई डिश ज़रूर मौजूद रहता है। कई घरों में तो सप्ताह में एक से दो दिन पनीर की रेसिपी ज़रूर बनाई जाती है। लेकिन, कभी पार्टी, जन्मदिन या अन्य दिनों में अधिक पनीर की सब्जी बन जाने की वजह से बच जाती है। ऐसे में गर्मियों के मौसम में कोई खाना पसंद नहीं करता है और उसे फेक देते हैं।

अगर आप भी बचे हुए पनीर की सब्जी को अगले दिन बेकार समझकर फेक देती हैं तो आप गलती कर रही है। क्यूंकि, बचे हुए पनीर से भी घर पर आसानी कई रेसिपीज को बना सकती है। इन रेसिपीज को बनाने में अधिक मेहनत भी करने के ज़रूरत नहीं और न ही अधिक समय लगता है। आज इस लेख में हम आपको बचे हुए पनीर की कुछ लाजवाब रेसिपीज के बारे में बताने जा रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कि बचे हुए पनीर से क्या-क्या रेसिपीज बनाई जा सकती हैं।

बचे हुए पनीर के पकौड़े

leftover paneer recipes inside

सामग्री

बचे हुए पनीर-2 कप, बेसन-1 कप, हींग-एक चुटकी, हल्दी-1/2 चम्मच, नमक-स्वादानुसार, लाल मिर्च पाउडर-1/2 चम्मच, चाट मसाला-1/2 चम्मच, तेल-1 कप

बनाने का तरीका

  • सबसे पहले आप एक बर्तन में हल्दी, लाल मिर्च पाउडर, नमक और हींग को एक साथ डालकर अच्छे से मिक्स कर लीजिये।
  • अब इस मिश्रण में बेसन को डाले और पानी डालकर गाढ़ा घोल तैयार कर लीजिये।
  • इसके बाद इस घोल में बचे हुए पनीर को डालें और अच्छे से मिक्स कर लीजिये।
  • इधर आप एक पैन या कढ़ाई में तेल गरम होने के लिए रख दीजिये।(हरी मटर के पकौड़े)
  • जैसे ही तेल गरम हो जाए आप बेसन में पनीर को निकालकर तेल में डालें और सुनहरा होने तक फ्राई कर लीजिये।
  • अब इसे किसी प्लेट में निकालकर ऊपर से चाट मसाला डालकर साथ सर्व करें।

बनाएं पनीर रोल

leftover paneer roll recipes inside

सामग्री

बचे हुए पनीर-2 कप, हरी सब्जियां-1 कप, प्याज-1 बारीक़ कटा हुआ, धनिया पत्ता-1 चम्मच, नमक-स्वादानुसार, आटा-2 कप, टोमैटो सॉस-1 चम्मच, जीरा-1/2 चम्मच

बनाने के तरीका

  • सबसे पहले आप एक बर्तन में आटा को गुंथ लें और कुछ देर के लिए ढकाकर रख दीजिये।
  • कुछ देर बाद आटे से रोटी बनाकर अलग रख दीजिये।
  • इधर आप एक कढ़ाई में तेल गरम करें और तेल गरम होने के बाद जीरा और हरी सब्जियों और नमक को डालकर पकाएं।
  • कुछ देर बाद इसमें आप बचे हु पनीर को भी डालें और अच्छे से पका लीजिये।
  • अब तैयार मिश्रण को रोटी पर डालकर अच्छे से फैला लीजिये और ऊपर से टोमैटो सॉस और धनिया पत्ता डालकर रोल कर लीजिये।
  • तैयार है बचे हुए पनीर का टेस्टी रोल।

बनाएं पनीर पोहा

leftover paneer recipes poha inside

सामग्री

बचा हुआ पनीर-1 कप, पोहा-2 कप, धनिया पत्ता-1 चम्मच, प्याज-1 बारीक़ कटा हुआ, टमाटर-1 कटा हुआ, नमक-स्वादानुसार, हल्दी-1/2 चम्मच, राई-1/2 चम्मच, मिर्च पाउडर-1/2 चम्मच, मूंगफली-1/2 कप

बनाने का तरीका

  • सबसे पहले आप पोहा को पानी में भिगोकर रख दीजिये।
  • इसके बाद आप एक पैन में राई डालने के बाद प्याज, नमक और हल्दी को कुछ देर के लिए भून लीजिये।
  • अब इस पैन में आप पोहा के साथ टमाटर और मूंगफली को डालें और कुछ देर पका लीजिये।(सोया पोहा)
  • कुछ देर बाद इसमें बचे हुए पनीर और लाल मिर्च को भी डालें और अच्छे से पका लीजिये।
  • पकाने के बाद ऊपर से धनिया पत्ता डालकर गैस को बंद कर दीजिये।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें, और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@vegrecipesofindia.com,india.com)

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP