पोहा एक ऐसा व्यंजन है जो भारत के अधिकतर राज्य में सुबह के नाश्ते में आपको ज़रूर देखने और खाने को मिल जायेगा। यह एक ऐसी डिश है जिसे ज्यादातर लोग खाने में पसंद करते हैं। इंदौर और महाराष्ट्र में चावल से बना पोहा खाने में पसंद करते हैं तो अन्य राज्य में चूड़े और चावल के बने पोहे पसंद करते हैं। लेकिन, आपने कभी 'सोया पोहा' ट्राई किया है। यह अन्य पोहा से हेल्दी और स्वादिष्ट भी होता। अगर आप लॉकडाउन के चलते घर में हैं और नाश्ते में कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं तो इस टेस्टी सोया पोहा को बड़े आसानी से बना सकते हैं। तो चलिए जानते हैं सोया पोहा बनाने के रेसिपी के बारे में।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
सोया पोहा न सिर्फ जल्दी बन जाता है, बल्कि यह हेल्दी और स्वादिष्ट भी होता है।
सबसे पहले सोया और चूड़ा को आलग-अलग बर्तन में पानी में अच्छे से भिगों लें।
उसके बाद एक पैन में तेल गरम करें और उसमें सरसों, अदरक, हरी मिर्च और करी पत्ता डालें।
कुछ देर बाद इसी पैन में टमाटर और प्याज डालें, इसके बाद इसमें हल्के उबले हुए मटर और बीन्स के साथ सोया भी डालें।
गैस पर इसे थोड़ी देर पकाएं, 5 मिनट बाद इसमें भीगा हुआ चूड़ा डालें और अच्छे से मिला कर कुछ देर पकने के लिए छोड़ दें।
10 मिनट बाद इसे किसी प्लेट में निकलें और इसके ऊपर से नींबू का रस और बारीक कटा हुआ हरा धनिया पत्ता डालकर सर्व करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।