कृति सेनन स्विट्जरलैंड में माना रही है छुट्टियां, आप भी देखे तस्वीरें

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन इन दिनों स्विट्जरलैंड में छुट्टियां मना रही हैं जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं

kriti sanon in switzerland

बॉलीवुड में हीरोपंति से अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस कृति सेनन इन दिनों काफी चर्चा में है। एक के बाद एक सुपरहिट फिल्मों के बाद कृति को दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं। बॉक्स ऑफिस में लगातार सुपरहिट फिल्म देने के बाद अब धीरे-धीरे कृति का नाम बड़े एक्टर्स में आने लगा है। लेकिन इस बार कृति का चर्चा में आने का वजह उनकी फिल्म नहीं, बल्कि स्विट्जरलैंड में बिता रही छुट्टियों के बारे में। बीते कुछ दिन पहले कृति ने अपने सोशल मीडिया पर स्विट्जरलैंड में बिता रही छुट्टी का फोटो शेयर किया है जिसे देख उनके प्रसंशक खूब तारीफ कर रहे हैं। तो आइए जानते हैं कृति के फैंस क्या बोल रहे हैं-

इसे भी पढ़ें:एक्टिंग ही नहीं, किचन में भी मास्टर हैं यह बॉलीवुड स्टार्स

जब कृति ने फोटो शेयर किया-

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ने जैसे ही स्विट्जरलैंड में बिता रही छुट्टियों का फोटो शेयर किया उनके फैंस ने कमेंट करना स्टार्ट कर दिया। हालांकि कृति ने खुद फोटो कैप्शन में लिखा है कि "जब आप खुश होती है और आप किसी दुसरे जगह होती है तो बहुत खुशी मिलती है"। इस फोटो को जैसे ही कृति ने शेयर किया उनके फैंस ने 'wow, फेवरेट, लवली, गुड, बेहतरीन जैसे हजारो कमेन्ट आने लगे।

कमेंट में सबसे अछि बात ये भी थी फैशन दुनिया के स्टार कहने जाने वाले फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा ने भी कृति के फोटो के उपर कमेंट्स किया ।

kriti sanon pics from vacation in switzerland inside

हाल में बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की फिल्म पानीपत रिलीज हुई है जो बॉक्सऑफिस पर ठीकठाक कमाई कर रही है। दर्शोको को भी बसंद आ रही है। फिल्म रिलीज होने से पहले कृति कभी बीजी थी लेकिन जैसे ही फिल्म रिलीज हुई उसके बाद पाने बीजी शेड्यूल से समय निकाला है और वो अपनी छुट्टियां मनाने स्विट्जरलैंड पहुंच गईं।

इसे भी पढ़ें:खरीदने जा रही हैं डेनिम जैकेट तो पहले जान लें ये जरूरी बातें

फैशन टिप्स भी ले सकती है आप-

kriti sanon pics from vacation in switzerland tips

एक्ट्रेस कृति ने जो तस्वीरें instagram सोशल मीडिया पर शेयर कीं उनमें वो पर्पल कलर के स्वेटर के ऊपर नियॉन और ग्रीन कलर की जैकेट पहनी हुए हैं। जैकेट के साथ लाइट ब्लू कलर की डेनिम जींस भी काफी खूबसूरत लग रहा है कृति पर। साथ में उन्होंने जो मंकी कैप और ग्लव्स भी पहने जिससे लगता है कि स्विट्जरलैंड में ठंड खूब पड़ रही है।

तो अगर आप भी कृति की तरह स्विट्जरलैंड बितानन चाहती है तो कृति से प्रेरणा ले सकती। ठंड में कैसे अपाने आप को बचा के रखे उसका भी प्रेरणा आप एक्ट्रेस कृति सेनन से ले सकती है।

Source:ANI

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP