Best places to visit june: घूमने-फिरने का मन लगभग हर किसी का होता है। इसलिए जब भी किसी को ऑफिस से छुट्टी मिलती है, वो अपने परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ घूमने के लिए निकल जाते हैं।
हालांकि, कई बार ऑफिस से छुट्टी नहीं मिलने पर कामकाजी लोगों का घूमने का सपना अधूरा ही रह जाता है। ऐसे में अगर आप जून के महीने में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आप ऑफिस से बिना छुट्टी लिए 1 या 2 दिन नहीं, बल्कि पूरे 3 दिन घूमने का बेहतरीन उत्फ उठा सकते हैं।
जी हां, जून के महीने में लॉन्ग वीकेंड पड़ने वाला है और इस लॉन्ग वीकेंड में आप देश की इन शानदार और अद्भुत जगहों पर घूमने के लिए पहुंच सकते हैं। आप भी इस तरह प्लान बना सकते हैं।
जून में देश की शानदार जगहों को एक्सप्लोर करने से पहले यह जान लेते हैं कि लॉन्ग वीकेंड कब पड़ने वाला है और कैसे घूमने का प्लान बना सकते हैं।
जी हां, 15 से 17 जून तक यानी 3 दिन की छुट्टियां पड़ने वाली हैं। आप चाहें तो 14 जून, शुक्रवार या 18 जून, मंगलवार में से किसी एक दिन ऑफिस से छुट्टी लेकर 3 दिन नहीं, बल्कि 4 दिन घूमने का प्लान बना सकते हैं।
जून साल का एक ऐसा महीना होता है, जब देश के लगभग हर हिस्से में भीषण गर्मी पड़ती है। जून की गर्मी में लोग इस कदर परेशान होते हैं कि ठंडी-ठंडी जगहों पर परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ सप्ताह भर घूमने के लिए पहुंच जाते हैं। आप भी इन जगहों पर मस्ती-धमाल करने पहुंच सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: भारत की इन शानदार जगहों पर उठाएं Parasailing का मजेदार लुत्फ, खर्च भी कम आएगा
हिमाचल प्रदेश में घूमने की बात होती है, तो कई लोग शिमला, कुल्लू-मनाली या धर्मशाला जैसे हिल स्टेशन का जिक्र करते हैं, लेकिन अगर आप जून की भीषण गर्मी में स्वेटर पहनकर घूमना चाहते हैं, तो फिर आपको केलांग पहुंच जाना चाहिए।
समुद्र तल से करीब 3 हजार मीटर की ऊंचाई पर स्थित केलांग की खूबसूरती आपको दीवाना बना सकती है। भीषण गर्मी में भी यहां ठंडी हवाओं का भी लुत्फ उठा सकते हैं। केलांग में आप सूरज ताल, शशूर मठ और बारलाचा ला जैसी चर्चित जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
उत्तराखंड की हसीन वादियों में ऐसी कई शानदार और अद्भुत जगहें मौजूद हैं, जहां हर दिन हजारों पर्यटक पहुंचते हैं। नैनीताल, मसूरी और ऋषिकेश में तो कुछ अधिक ही संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं।
अगर आप जून की छुट्टियों में उत्तराखंड में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आप चमोली की हसीन वादियों में पहुंच सकते हैं। जून में यहां की ठंडी हवाएं आपको चंद मिनटों में दीवाना बना सकती हैं। चमाली में आप एडवेंचर एक्टिविटी का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
नॉर्थ ईस्ट भारत का एक ऐसा हिस्सा है, जिसे एक्सप्लोर करना कई लोग भूल जाते हैं। देश के इस हिस्से में ऐसी कई शानदार और अद्भुत जगहें मौजूद हैं, जहां जून के महीने में घूमने के लिए पहुंच सकते हैं।
अगर आप जून के महीने में नॉर्थ ईस्ट की खूबसूरती को निहारना चाहते हैं, तो फिर आप युमथांग घाटी पहुंच सकते हैं। नॉर्थ ईस्ट में इसे फूलों की घाटी के नाम से भी जाना जाता है। जून में यहां ठंडी हवाएं भी चलती रहती है।
इसे भी पढ़ें: साल के 8 महीने पानी में डूबा रहता है यह अद्भुत मंदिर, क्या सच में मौजूद हैं यहां स्वर्ग की सीढ़ियां?
जून की भीषण गर्मी में घूमने की बात हो और जम्मू कश्मीर का जिक्र न हो ऐसा बहुत कम ही देखा जाता है। हालांकि, जम्मू कश्मीर में घूमने की बात होती है, तो कई लोग पहलगाम, श्रीनगर, सोनमर्ग या गुलमर्ग ही पहुंचते हैं।
अगर आप जून में जम्मू कश्मीर घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आप डक्सुम की हसीन वादियों में पहुंच सकते हैं। बर्फ से ढके पहाड़, घास के मैदान और झील-झरनों को देखकर यकीनन आप खुशी से झूम उठेंगे।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करे
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image-freepik,insta
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।