Cheapest way from delhi to jammu kashmir: जम्मू कश्मीर! इस खूबसूरत केंद्र शासित प्रदेश का नाम सुनते ही 'धरती का स्वर्ग' शब्द ही ध्यान में आता है।
जम्मू कश्मीर बर्फ से ढके हसीन पहाड़, फूलों से घिरा स्थान और चमचमाती झीलों से घिरा भारत का सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थान माना जाता है। इस जगह की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है इसे हिंदुस्तान का स्विटज़रलैंड भी कहा जाता है।
जम्मू कश्मीर देश की एक ऐसी जगह है, जहां घूमने का सपना लगभग हर घुमक्कड़ देखता है, लेकिन किसी न किसी वजह से एक्सप्लोर नहीं कर पाता है। ऐसे में अब आपका सपना पूरा होने वाला है।
जी हां, इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप महज 6 हजार में दिल्ली से जम्मू कश्मीर घूमने का वर्षों पुराना सपना पूरा कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे?
दिल्ली से जम्मू कश्मीर कैसे पहुंचें? (How to reach jammu kashmir from delhi)
दिल्ली से जम्मू कश्मीर के श्रीनगर पहुंचना बहुत ही आसान है। इसके लिए आप ट्रेन के माध्यम से बहुत कम पैसे आसानी से जम्मू कश्मीर की हसीन वादियों में परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ पहुंच सकते हैं।
दिल्ली से श्रीनगर ट्रेन के माध्यम से पहुंचें (Best ways to reach srinagar)
दिल्ली से श्रीनगर जाने के लिए आप ट्रेन से सफर कर सकते हैं। इसके लिए आप झेलम एक्सप्रेस-11077 या जम्मू मेल-14033 ट्रेन लेकर उधमपुर पहुंच सकते हैं। झेलम एक्सप्रेस में स्लीपर का टिकट 335 रुपये और जम्मू मेल में 365 रुपये में टिकट बुक कर सकते हैं।
उधमपुर से कुछ ही दूरी पर मौजूद बस स्टैंड से लोकल बस लेकर बनिहाल पहुंच जाए। लोकल बस का किराया करीब 50-60 रूपया होता है। इसके बाद आप बनिहाल से श्रीनगर के लिए ट्रेन पकड़ सकते हैं। बनिहाल से श्रीनगर का टिकट करीब 50 रुपये का होता है। ऐसे में आप 335+55+55=465 रुपये में श्रीनगर पहुंच सकते हैं। यानी जाने-आने में आपका करीब 930 रुपये का खर्च होगा।
- नोट: अगर आप बस या हवाई सफर से जम्मू कश्मीर जाते हैं, तो फिर आपका बजट अनुमान से अधिक हो सकता है। इसलिए आप ट्रेन से सफर कर सकते हैं।
- नोट:उधमपुर से बनिहाल और बनिहाल से श्रीनगर के लिए प्राइवेट टैक्सी या कैब भी चलती है, जिसका किराया अधिक हो सकता है।
श्रीनगर में ठहरने की जगहें (Where to stay in srinagar)
दिल्ली से श्रीनगर पहुंचने के बाद आप होटल लेकर श्रीनगर में ही ठहर सकते हैं, यहां फिर गुलमर्ग, सोनमर्ग या पहलगाम में भी ठहर सकते हैं। हालांकि, गुलमर्ग, सोनमर्ग या पहलगाम में होटल का किराया अनुमान से अधिक हो सकता है।
श्रीनगर में आसानी से और सस्ते होटल मिल जाते हैं। आप चाहें तो ऑनलाइन या ऑफलाइन भी होटल बुक कर सकते हैं। श्रीनगर में 1 हजार से 15 सौ के अंदर आसानी से रूम मिल जाते हैं। कई होटल में खाने-पीने की भी सुविधा रहती है।
श्रीनगर में खाने-पीने की जगहें (Where to eat in srinagar)
श्रीनगर में खाने-पीने की जगहों की कमी नहीं हैं। श्रीनगर की हसीन वादियों में एक से एक जायकेदार होटल, रेस्टोरेंट या ढाबा मिल जाएंगे, जहां आप स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठा सकते हैं।
श्रीनगर में स्थित डल झील के आसपास में स्थित विशाल ढाबा, पंजाबी दरबार, बॉलीवुड करी ढाबा, मुगल दरबार, शामियाना रेस्टोरेंट या ल्हासा रेस्तरां में आप कश्मीरी व्यंजनों का भी स्वाद चख सकते हैं। श्रीनगर में आप 200-300 रुपये में पेट भरकर खाना खा सकते हैं।
जम्मू कश्मीर में घूमने की बेस्ट जगहें (Best places to visit in srinagar)
जम्मू कश्मीर में घूमने के लिए एक से एक बेहतरीन और अद्भुत जगहें मौजूद हैं, लेकिन इन जगहों को एक्सप्लोर करने के लिए आपको पूरे एक दिन के लिए टैक्सी या कैब बुक कर लेना चाहिए। अगर आप टैक्सी का कैब बुक कर लेते हैं, तो बहुत कम खर्च में जम्मू कश्मीर की इन जगहों जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
जम्मू कश्मीर में आप डल झील, गुलमर्ग, सोनमर्ग, पहलगाम, बेताब वैली, चटपाल और युस्मार्ग जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। जम्मू कश्मीर में आप ट्रेकिंग और हाईकिंग का भी बेहतरीन लुत्फ उठा सकते हैं।
नोट: अगर आप पूरे एक दिन के लिए टैक्सी या कैब करते हैं, तो बहुत आसानी से एक हजार से डेढ़ हजार के बीच में मिल जाते हैं।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image-shutterstocks,hz
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों