herzindagi
famous parasailing places in india

भारत की इन शानदार जगहों पर उठाएं Parasailing का मजेदार लुत्फ, खर्च भी कम आएगा

Parasailing in India: अगर आप भी मजेदार एक्टिविटी का शौक रखते हैं, तो फिर पैरासेलिंग करने के लिए देश की इन शानदार और खूबसूरत जगहों पर पहुंचना न भूलें।     
Editorial
Updated:- 2024-06-07, 12:00 IST

Famous parasailing places in india: समय-समय पर घूमना-फिरना लगभग हर किसी को पसंद होता है। इसलिए जब भी किसी को अपने काम से फुर्सत मिलती है, वो अपनी पसंदीदा जगहों पर दोस्त, परिवार या पार्टनर के साथ मौज-मस्ती करने निकल जाते हैं।

ऐसे कई लोग होते हैं, जो घूमने के साथ-साथ एडवेंचर एक्टिविटीज करना भी काफी पसंद करते हैं। ट्रेकिंग, हाईकिंग, रिवर राफ्टिंग के अलावा रॉक क्लाइंब या पैराग्लाइडिंग जैसी एक्टिविटी लोगों के बीच खूब लोकप्रिय हैं।

कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो पैरासेलिंग करने का भी शौक रखते हैं। अगर आप भी देश में स्थित उन जगहों की तलाश कर रहे हैं, जहां मजेदार अंदाज में पैरासेलिंग का लुत्फ उठाया जा सकें, तो हम आपको कुछ शानदार जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं।

गोवा (Things to do in goa)

Things to do in goa

गोवा देश का एक ऐसा स्थान है, जिसकी खूबसूरती और नाइटलाइफ पूरी दुनिया में फेमस है। गोवा की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम यहां स्थित कुछ समुद्री तट भी करते हैं। इसलिए गोवा को एक बेस्ट बीच डेस्टिनेशन माना जाता है।

गोवा जिस तरह अपनी खूबसूरती, नाइटलाइफ और समुद्री तटों के लिए प्रसिद्ध है, ठीक उसी तरह एडवेंचर एक्टिविटीज के लिए भी प्रसिद्ध है। यहां स्थित समुद्री लहरों के बीच में पैरासेलिंग का लुत्फ उठाने हर दिन हजारों देशी और विदेशी पर्यटक पहुंचते हैं। गोवा को पैरासेलिंग के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन भी माना जाता है। 

  • समय- 20-30 मिनट का पैरासेलिंग कर सकते हैं।
  • खर्च- 800-1000 रुपये।   

इसे भी पढ़ें: Rajasthan Travel: क्या गर्मियों में राजस्थान ट्रिप का प्लान बनाना चाहिए? जानिए कुछ ठंडी जगहों के बारे में

कर्नाटक (Adventure in karnataka)

Adventure in karnataka

कर्नाटक दक्षिण भारत का एक प्रमुख राज्य है। इस राज्य खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि यहां हर दिन हजारों देशी और विदेशी पर्यटक मौज-मस्ती करने के लिए परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ पहुंचते रहते हैं।

कर्नाटक जिस तरह अपनी खूबसूरती के लिए पर्यटकों के बीच में प्रसिद्ध है, ठीक उसी तरह कई लोगों के बीच पैरासेलिंग के लिए प्रसिद्ध है। इस राज्य में पैरासेलिंग का लुत्फ उठाने के लिए देश के हर कोने से पर्यटक पहुंचते हैं। कर्नाटक के मालपे बीच और मुरुदेश्वर बीच में आप पैरासेलिंग का बेहतरीन लुत्फ उठा सकते हैं। 

  • समय- 25-30 मिनट का पैरासेलिंग कर सकते हैं।
  • खर्च- 500-800 रुपये।

केरल (Parasailing in kerala)

Parasailing in kerala

केरल दक्षिण भारत का एक खूबसूरत राज्य है। केरल देश के उन राज्यों में से भी एक है, जहां हर दिन हजारों देशी और विदेशी पर्यटक घूमने और साहसिक गतिविधियों का लुत्फ उठाने के लिए पहुंचते हैं। 

केरल में ऐसी कई जगहें मौजूद हैं, जहां ट्रेकिंग हाईकिंग, बोटिंग, पैराग्लाइडिंग याबैकवाटर्स का लुत्फ उठाने हर दिन हजारों पर्यटक पहुंचते हैं। इस खूबसूरत राज्य में स्थित वर्कला बीच, पय्यम्बलम बीच और अल्लेप्पी बीच में आप शानदार और मजेदार तरीके से पैरासेलिंग का लुत्फ उठा सकते हैं। 

  • समय- 15-20 मिनट का पैरासेलिंग कर सकते हैं।
  • खर्च- 500-900 रुपये।

इसे भी पढ़ें: Chandigarh Fun Places: चंडीगढ़ में बच्चों के साथ इन जगहों पर जाएं घूमने, कम खर्चे में मिलेगा डबल मजा

 

मध्य प्रदेश (Parasailing in madhya pradesh)

Parasailing in madhya pradesh

'हिंदुस्तान का दिल' बोले जाना वाला मध्य प्रदेश राज्य देश का एक प्रमुख राज्य है। इस राज्य में स्थित ऐतिहासिक महल, मंदिर, पैलेस, झील और फोर्ट को देखने के लिए हर दिन हजारों पर्यटक पहुंचते हैं।

मध्य प्रदेश ऐसी कई जगहें मौजूद हैं, जहां एक से एक बेहतरीन और मजेदार एडवेंचर एक्टिविटी का भी लुत्फ उठाया जा सकता है। अगर आप मध्य में पैरासेलिंग के लिए जगह की तलाश कर रहे हैं, तो आपको हनुवंतिया टापू  पहुंच जाना चाहिए। यह स्थान खंडवा शहर के करीब है। 

  • समय- 20-25 मिनट का पैरासेलिंग कर सकते हैं।
  • खर्च- 600-1000 रुपये।   

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image-@insta-akhiljosemukkadakkal, el_beauty_9999

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।