देश में रोजाना हजारों ट्रेन चलती है। सबसे ज्यादा लोग जनरल डिब्बे में ही सफर करते हैं। ऐसे में जनरल क्लास डिब्बों में खाने की सुविधा ना होने के कारण लोगों को काफी दिक्कत होती थी। खैर, अब परेशान होने की जरुरत नहीं हैं। रेलवे ने जनरल डिब्बे में सफर करने वाले के लिए खाने का इंतजाम कर दिया है। वह भी यह सुविधा काफी सस्ते में की गई है। ऐसे में अब आपको सफर के दौरान किसी भी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना होगा।
जनरल क्लास में सफर करने वाले यात्रियों को महज 20 रुपये में भरपेट खाना दिया जा रहा है। ऐसा हम नहीं बल्कि खुद रेलवे ने जानकारी दी हैं। फिलहाल रेलवे ने 51 स्टेशनों पर यह सुविधा शुरू कर दी है जबकि कई स्टेशनों पर इसे जल्दी ही शुरू करने की योजना है।
बता दें कि इसके लिए प्लेटफार्म पर व्यवस्था की जाएगा। खाने का स्टॉल प्लेटफॉर्म पर ऐसी जगह पर लगाया जाएगा, जहां जनरल क्लास के डिब्बे रूकते हैं। 20 रुपये में यात्रियों को सात पूरी, आलू की सूखी सब्जी और अचार दिया जा रहा है। इस सुविधा को एक्सटेंडेड सर्विस काउंटर नाम दिया गया है और इसे सभी जोनल रेलवे को व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
यहां पूरी, आलू की सूखी सब्जी के साथ ही राजमा चावल भी रखा जाएगा। इसे स्नैक्स मील नाम दिया गया है। इस स्नैक्स मील में छोले भटुरे जैसी चीजें भी होगी। यह सब कुछ आपको केवल 50 रुपये में मिलेगा।
इसे भी पढ़ें- देश में 5 अंकों का ही ट्रेन नंबर क्यों होता है? यहां जानें इसका मतलब
पूर्वी जोन में बालासोर, आसनसोल, जसीडीह, दुर्गापुर, मधुपुर, सियालदह, कटिहार, खड़गपुर, न्यू अलीपुरद्वार, न्यू कूचबिहार, हिजली, न्यू तिनसुकिया, रक्सौल, समस्तीपुर, धनबाद, कामाख्या, बक्सर, बेतिया, मोकामा, नरकटियागंज, बख्तियारपुर, कियूल, रांची, झारसुगुड़ा और टाटानगर में यह सुविधा शुरू हो गई है। बाकी राज्य भी जल्द यह सुविधा शुरु कर देगें।
इसे भी पढ़ें- वह रेलवे ट्रैक जिसको बनाने के दौरान गयी थीं लाखों की जान, जानें इससे जुड़ा किस्सा
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Image Credit: Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।