Reuse Ideas: बेडसीट का उपयोग तो हर किसी के घर में होता है। बेडसीट कई तरह के अलग-अलग साइज में होते हैं। ऐसे में जब ये पुराने हो जाते हैं तो आप क्या करते हैं, बहुत से लोग इसे किसी गरीब को दे देते हैं, या फिर फेंक देते हैं। ऐसे में आज हम आपको बेडशीट को फेंकने के बजाए इसे रियूज करने के कुछ बढ़िया तरीके बताएंगे। बताए गए तरीकों से आप यदि यूज करती हैं, तो आपके ढेर सारे पैसे भी बच जाएंगे और चादर रियूज भी हो जाएंगे। चलिए जानते हैं कि आप अपने बेडशीट को फेंकने के बजाए कैसे दोबारा किचन में यूज कर सकते हैं।
आप अपने पुराने बेडशीट को फेंकने और किचन के लिए कपड़े और टॉवल लेने के बजाए पुराने बेडसीट को काट कर रियूज कर सकते हैं। किचन के लिए लोग बाजार से हर दो से तीन महीने में कपड़े लाते हैं, ऐसे में आप बाजार में पैसा बर्बाद करने के बजाए पुराने चादरों से किचन के लिए कपड़ा बनाएं।
किचन में बहुत सी चीजों को साफ करने और पोछा लगाने के लिए कपड़े की जरूरत पड़ती है। ऐसे में आप घर पर पड़े पुराने चादर को ही काटकर किचन में पोछा लगाने के लिए कपड़ा बनाएं। चादर के कपड़े की क्वालिटी (कपड़ों की क्वलिटी कैसे पहचाने) दूसरे कपड़ों से काफी अच्छी होती है, इसलिए आप चादर को पोछा लगाने वाले कपड़े की तरह इस्तेमाल करें।
इसे भी पढ़ें : Reuse Ideas: यूज किए हुए टिशू पेपर को फेंकने के बजाए ऐसे करें Reuse, बना सकती हैं ये सुंदर चीजें
महिलाएं अपने घरों में हर साल पापड़(पापड़ कैसे बनाएं), मुरकु, बड़ी जैसी कई चीजें बनाकर सालभर के लिए स्टोर करती हैं। अब इन चीजों को आप जमीन या पेपर पॉलीथिन में सुखाने के बजाए पुराने चादरों को बिछाकर सुखाएं। आपको पापड़ और मुरकु के लिए यह किफायती तरीका भी है और चादर को रियूज करने का बढ़िया उपाय भी।
मक्खी और धूल मिट्टी (मक्खी और धूल मिट्टी की सफाई के लिए बेस्ट है ये Floor Cleaner) से भोजन समेत दूसरी चीजों को ढकने के लिए आप पुराने चादर का उपयोग कर सकते हैं। पुराने चादर को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें और उससे गैस, मिक्सी, खुले में रखे भोजन और दूसरी किसी भी चीज को ढक सकते हैं।
बताए गए इन तरीकों को अपनाएं और अपनी बेकार पड़ी पुरानी चादर को फेंकने के बजाए ऐसे Reuse करें। इससे चादर दोबारा यूज भी हो जाएंगे और किचन के लिए कपड़े खरीदने में पैसे बर्बाद भी नहीं होंगे।\
इसे भी पढ़ें : Reuse: Crown और Metal Caps को बेकार समझकर फेंकने के बजाए, ऐसे करें रियूज
ये रहे पुराने चादर को किचन में रियूज करने के कुछ तरीके। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik,
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।