herzindagi
how to reuse glass bottle caps

Reuse: Crown और Metal Caps को बेकार समझकर फेंकने के बजाए, ऐसे करें रियूज

सॉस बॉटल हो या प्लास्टिक का बॉटल, सभी में मेटल के ढक्कन लगे हुए होते हैं। ज्यादातर लोग इन ढक्कनों को बेकार समझकर फेंक देते हैं, लेकिन आज हम आपको इसके रियूज आइडियाज के बारे में बताएंगे। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-08-31, 11:20 IST

Reuse Ideas: घरों में दवाई से लेकर किचन के कई समान बॉटल में ही आते हैं। जिसे लोग यूज करने के बाद बेकार समझकर फेंक देते हैं, इन ढक्कनों को फेंकने के बजाए आप इसे कई तरह से रियूज कर सकते हैं। यदि रियूज नहीं कर रहे हैं, तो इसे इकट्ठा कर इसे कबाड़ में बेचकर पैसे कमा सकते हैं या उससे कुछ सामान ले सकते हैं। क्राफ्टिंग से लेकर डेकोरेशन तक, कैप्स को आप कई तरह से यूज कर सकती हैं। अभी तक आपको हमने प्लास्टिक के बोतल के ढक्कनों को कैसे रियूज करना है इसके बारे में बताया है। ऐसे में आज हम आपको मेटल के ढक्कनों को कैसे रियूज करना है इसके बारे में बताएंगे।

कैंडल बनाएं

how to reuse crown bottle caps

छोटे-छोटे मेटल के इन कैप्स को फेंकने के बजाए बहुत ही सुंदरता से रियूज कर सकती हैं। बहुत से लोग घरों में कैंडल बनाते हैं और बाजार से उसे रखने के लिए छोटे- छोटे कंटेनर लाते हैं, ताकि उसमें कैंडल फिल कर सकें। ऐसे में आप बाजार में पैसा बर्बाद करने के बजाए घर में बेकार पड़े बोतलों के मेटल कैप्स को ही कैंडल बनाने के लिए यूज करें। करना कुछ नहीं है बस कैप्स को साफ पानी से धो लें और उसके बीच में धागा रखकर मैल्ट किए हुए कैंडल को सावधानी से फिल करें। जलाने के बाद इसे दोबारा यूज भी कर सकते हैं।

झूमर बनाएं

how to reuse metal caps

क्राउन कैप्स को पहले बहुत सारा इकट्ठा करके रखें और सभी में छोटी छोटी छेद कर रंग-बिरंगे धागों से सजाएं। झूमर बनाने के लिए एक होल्डर की जरूरत पड़ेगी, ऐसे में अपने घर में पड़े किसी पुराने कांच के बोतलको आधा से ज्यादा काट लें और अंदर से उसमें डबल साइड टेप लगाएं। फिर उसमें रंग-बिरंगे धागों में बांधे मेटल कैप्स को चिपकाते जाएं। आप अपने क्राउन कैप्स के साथ दूसरी सजावट की चीजें, जैसे घूंघरू, झूमर, कौड़ी, लटकन आदी।

इसे भी पढ़ें: DIY Magazine Reuse: होम डेकोर के लिए पुरानी मैगजीन का ऐसे करें इस्तेमाल, बनाएं ये सामान

मिरर डेकोरेट करें

glass bottle caps

मिरर डेकोरेट करने के लिए भी आप अपने क्राउन कैप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए पहले बहुत सारे मेटल कैप्स को इकट्ठा करके रख लें। अब एक गोल या चौकोर आकार के मीडियम साइज का मिरर लें। मिरर को पहले कार्डबोर्ड में चिपका लें और बचे हुए हिस्से को अपने पसंद के कलर में पेंट करें। अब इसके आसपास सभी क्राउन कैप्स को ग्लू की मदद से चिपकाएं। आप चाहें तो मिरर के बजाए बीच में कोई फ्रेम या दूसरी चीजों को भी रख सकते हैं। क्राउन कैप के डिजाइन बेहद अलग होते हैं, इसलिए इसे क्राफ्टिंग और डेकोरेशन के लिए यूज करें।

इसे भी पढ़ें: पुरानी झाड़ू को फेंकने से पहले एक बार जरूर पढ़ें यह लेख

 

इन आइडियाज को अपनाएं और चीजों को वेस्ट समझकर फेंकने के बजाए रियूज करें। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।