पुरानी झाड़ू को फेंकने से पहले एक बार जरूर पढ़ें यह लेख

अगर आपने घर में झाड़ू को अभी-अभी चेंज किया है, तो पुरानी झाड़ू को फेंकने की जगह उसे इन बेहतरीन तरीकों से इस्तेमाल करें।

broom unsing tips

घर की क्लीनिंग के लिए हम सभी झाड़ू का इस्तेमाल करते हैं। यह एक ऐसा क्लीनिंग प्रॉडक्ट है जो हर घर में मौजूद होता है और हम हर दिन इसका इस्तेमाल करते हैं। लेकिन हर दिन झाड़ू का इस्तेमाल करने से जब वह घिसने लगती है तो इससे बेहतर क्लीनिंग करने में परेशानी होती है। इस स्थिति में अक्सर लोग घर में नई झाड़ू ले आते हैं और पुरानी झाड़ू को घर से बाहर कर देते हैं। हो सकता है कि आपने भी हाल ही में नई झाड़ू खरीदी हो और अब आपको पहले से घर में रखी झाड़ू पुरानी व बेकार नजर आ रही हों।

ऐसे में यकीनन आप पुरानी झाड़ू को बाहर करने का मन बना रही होंगी। लेकिन आपको वास्तव में ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं है। आपको शायद पता ना हो, लेकिन घर में रखी पुरानी झाड़ू ना केवल आपके घर के लुक को पूरी तरह से बदल सकती है, बल्कि इसकी मदद से आप कई छोटी-छोटी प्रॉब्लम्स को आसानी से दूर कर सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको पुरानी झाड़ू के कुछ बेहतरीन रियूज आईडियाज के बारे में बता रहे हैं-

सजाएं घर

broom

अगर आप अपने घर को एक डिफरेंट लुक देना चाहती हैं तो ऐसे में आप पुरानी झाडू का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आपको तीली वाली झाडू की जरूरत पड़ेगी। आप कुछ झाड़ू की सीख लें और उस पर अलग-अलग कलर्स से पेंट कर दें। अब आप इस पर कुछ ग्लिटर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। ताकि यह अधिक ब्यूटीफुल नजर आए। आप इन तैयार सीख को अपने घर में मौजूद वास में प्लेस करें और साइड टेबल (वुडन टेबल पर खाने के दाग हटाने के उपाय) पर रखें। यह देखने में बेहत ही ब्यूटीफुल लगेगा।

डेस्क आर्गेनाइजर की तरह करें इस्तेमाल

broom home decor

आपको शायद पता ना हो लेकिन पुरानी झाड़ू आपकी वर्क टेबल को आर्गेनाइज करने में भी मदद कर सकती है। इसकी मदद से आप एक डेस्क आर्गेनाइजर तैयारकर सकती हैं। इसके लिए आप किसी पुराने वुडन बॉक्स को ले लें और उसमें आप झाड़ू की सीख को फिक्स करें। इसके बाद आप इसमें अपने पेन, पेंसिल से लेकर कैंची व अन्य आइटम्स को आसानी से रख सकती है। यह आपकी वर्क टेबल को एक चिक लुक भी देता है।

इसे ज़रूर पढ़ें-खराब हो चुके ईयरफोन को फेंकने की नहीं है जरूरत, बस ऐसे करें इसे इस्तेमाल

पार्टी डेकोर में करेगी मदद

party broom

अगर आपने घर में हेलोइन पार्टी रखी है या फिर आप बच्चों को क्लीनिंग का महत्व समझाना चाहती हैं तो इसमें भी आप पुरानी झाडू की मदद लें। आप हेलोइन पार्टी में झाड़ू को बतौर उड़ने वाली झाडू इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आप एक पुरानी व लंबी स्टिक में झाड़ू की स्टिक्स को फिक्स करें और आपकी हेलोइन पार्टीके लिए उड़ने वाली झाड़ू तैया है। इसी तरह, बच्चों के लिए आप इन पुरानी झाड़ू से कई छोटी-छोटी व क्यूट झाड़ू बना सकती हैं, जो ना केवल आपके बच्चों को पसंद आएंगी, बल्कि इससे वह क्लीनिंग भी करना चाहेंगे। जिससे खेल-खेल में क्लीनिंग की हैबिट डेवलप होगी।

तैयार करें स्टेटमेंट वॉल पीस

यह भी एक तरीका है पुरानी झाडू का इस्तेमाल करने का। इसके लिए आप झाड़ू की सभी तीलियों को निकाललें और अपनी घड़ी या राउंड आईने के अकार्डिंग एक कार्ड बोर्ड को काट लें और उसके पिछले हिस्से पर सभी तीलियों को चिपकाएं। अब आप फ्रंट से मिरर को फिक्स करें। इसके बाद, आप गोल्डन कलर से तीलियों को पेंट करें और फिर इसे आप वॉल पर हैंग करें। यह आपके पूरे घर के लुक को बदल देगा।

इसे ज़रूर पढ़ें-स्ट्रॉ से सिर्फ ड्रिंक्स ही क्यों पीना, जब इस तरह भी किया जा सकता है इस्तेमाल

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit- (@Freepik and Google)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP