Smart Tips: हम सभी समय-समय पर नए कपड़े खरीदते हैं। कभी कपड़ा बहुत अच्छा निकलता है, तो कभी बिल्कुल बेकार। दरअसल, कपड़ों की खरीदारी करते वक्त आमतौर पर लोगों को फोकस स्टाइल और रंग जैसे पहलुओं पर रहता है। इस वजह से हम जाने-अनजाने में बेकार कपड़े खरीद लेते हैं, जो समय से पहले पुराने हो जाते हैं। आइए जानते हैं कि आप कपड़े की क्वालिटी बढ़िया है या नहीं, ये कैसे पहचान सकते हैं।
क्या महंगे कपड़ों की गुणवत्ता अच्छी होती है? (What is the best quality clothing)
बहुत बार लोग कपड़ों की क्वालिटी को कीमत से जोड़कर देखते हैं। ऐसा सोचना गलत है। जरूरी नहीं है कि महंगा कपड़ा अच्छा और सस्ता कपड़ा घटिया हो। आपको कीमत से ज्यादा कपड़ा कैसे बना है और उसपर फोकस करना चाहिए।
कौन से कपड़े अच्छी क्वालिटी के होते हैं? (How to buy quality clothes)
अच्छी क्वालिटी वाले कपड़ों को बनाने के लिए प्राकृतिक रेशों का इस्तेमाल किया गया होता है। इसके अलावा कपड़े को छुने से भी पता चलता है कि वो कैसा है। बहुत बार हम कपड़ों को छुते हैं, तो वो बहुत रफ या हल्के होते हैं। ऐसे कपड़ों को खरीदने से बचें। यह भी देखें कि क्या कपड़ों से आर-पार दिख रहा है, अगर हां, तो उसे खरीदने से बचें।
कपड़ों को खरीदते वक्त कलर का रखें ध्यान (What cloth colors are best)
कपड़ों की खरीदारी करते वक्त टैग को जरूर पढ़ें। बहुत बार टैग पर लिखा होता है कि इस कपड़े से रंग निकलेग। अगर आप रंग निकलने वाला कपड़ा लेंगे, तो वो बहुत जल्द पुराना हो जाएगा। वहीं, बहुत से गाढ़े रंग के कपड़ों को धोते वक्त रंग निकलता ही है।
कपड़ों को खरीदते वक्त किन बातों का रखें ध्यान? (Tips for Clothes Shopping)
अगर आप रोजाना के लिए कपड़े खरीद रहे हैं, तो कोशिश करें कि उसका प्रिंट और उसपर लगे स्टोन कम से कम हों। अगर रोजाना पहनने के लिए आप कपड़े खरीद रहे हैं, तो कोशिश करें कि उसपर कम स्टोन लगे हों। (इस तरह से धोएं अपने नए कपड़े)
इसे भी पढ़ेंःशॉपिंग करते समय रखें इन 4 बातों का ध्यान
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों